वार्षिक योजना किसे कहते हैं?
इसे दीर्घकालीन योजना भी कहते हैं। इसके आधार पर अल्पकालीन इकाई एवं पाठ योजनाएँ बनायी जाती हैं। वार्षिक योजना से तात्पर्य उस योजना से है जो किसी कक्षा में एक विषय के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के वांछित उद्देश्यों एवं उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक सत्र के लिए संबंधित अध्यापक द्वारा बनायी जाए।