परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार || Principles and Types of Project
प्रायोजना के प्रकार निम्नलिखित हैं-
(1) निर्माण संबंधी योजना
(2) उपभोक्ता योजना,
(3) शल्य कार्य संबंधी योजना
(4) समस्यात्मक योजना
(5) पहचान संबंधी योजना,
(6) संग्रह संबंधी योजना
(7) निरीक्षण संबंधी योजना।
प्रायोजना विधि के सिद्धान्त
(1) क्रियाशीलता का सिद्धान्त,
(2) उपयोगिता का सिद्धान्त,
(3) स्वतन्त्रता का सिद्धान्त,
(4) सामाजिक विकास का सिद्धान्त,
(5.) सोद्देश्यता का सिद्धान्त,
(6) वास्तविकता का सिद्धान्त।
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?