व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?
इस विधि में केन्द्र बिन्दु अध्यापक होता है।
अध्यापक विषय सामग्री को विद्यार्थियों के समक्ष भाषण के माध्यम से रखता है और विद्यार्थी इसके सामने बैठकर सुनते रहते हैं।
इस विधि में अध्यापक विषय सामग्री को पहले घर पर तैयार करता है या रहता है और उसे ज्यों का त्यों कक्षा में जाकर उड़ेल देता है।
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?