पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? || What do you understand by unit approach of lesson planning?
पाठ योजना की इकाई उपागम के प्रतिपादक प्रो० एस० सी० मॉरीसन हैं। उन्होंने इकाई विधि को सामाजिक अध्ययन शिक्षण हेतु मनोविज्ञान की दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण विधि बताया है। यह एक छात्र केन्द्रित योजना है, जिसका निर्माण छात्र तथा अध्यापक दोनों के अनुरूप किया जाता है।
इसका उपयोग करते समय छात्रों की रुचियों, अभिवृत्तियों तथा आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाता है। साथ ही अधिगम उद्देश्यों को भी उनके सामने स्पष्ट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?