ट्रे कवर किसे कहते हैं? | What is tray cover

ट्रे कवर किसे कहते है?

ट्रे कवर ट्रे को ढकने के लिये उपयोग में लाये जाते हैं । यह ट्रे में रखी वस्तुओं के सौन्दर्य में वृद्धि करते हैं । ट्रे कवर इतना बड़ा होना चाहिये जिससे कि ट्रे को ऊपर से ढंग लेने के बाद भी चारों ओर थोड़ा - थोड़ा लटका रहे ।


ट्रे कवर प्रायः हल्के रंग के ही रखे जाते हैं । क्योंकि हल्के, चमकीले रंग ही ट्रे के आकर्षण में वृद्धि कर देते हैं । ट्रे कवर ट्रे में रखी वस्तु को धूल से बचाते हैं ।

What is tray cover

ट्रे कवर बने बनाये बाजार में मिलते हैं एवं घर पर इन्हें प्रायः धागों की सहायता से कुर्सियों के माध्यम से बनाया भी जाता है । सामान्यतः ट्रे कवर में जालीदार डिजाइन भी बनी होती है ।


प्रायः घर पर बनाये जाने वाले ट्रे कवर सफेद धागों के बनाये जाते हैं । विशेष उत्सवों , समारोहों में किसी वस्तु को सलीके से ट्रे में कवर लगाकर रखा जाता है । 


Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top