ट्रे कवर किसे कहते है?
ट्रे कवर ट्रे को ढकने के लिये उपयोग में लाये जाते हैं । यह ट्रे में रखी वस्तुओं के सौन्दर्य में वृद्धि करते हैं । ट्रे कवर इतना बड़ा होना चाहिये जिससे कि ट्रे को ऊपर से ढंग लेने के बाद भी चारों ओर थोड़ा - थोड़ा लटका रहे ।
ट्रे कवर प्रायः हल्के रंग के ही रखे जाते हैं । क्योंकि हल्के, चमकीले रंग ही ट्रे के आकर्षण में वृद्धि कर देते हैं । ट्रे कवर ट्रे में रखी वस्तु को धूल से बचाते हैं ।
ट्रे कवर बने बनाये बाजार में मिलते हैं एवं घर पर इन्हें प्रायः धागों की सहायता से कुर्सियों के माध्यम से बनाया भी जाता है । सामान्यतः ट्रे कवर में जालीदार डिजाइन भी बनी होती है ।
प्रायः घर पर बनाये जाने वाले ट्रे कवर सफेद धागों के बनाये जाते हैं । विशेष उत्सवों , समारोहों में किसी वस्तु को सलीके से ट्रे में कवर लगाकर रखा जाता है ।
Also Read It-
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र