रेशों की विशेषताएं | Characteristics of Fibers in Hindi
वस्त्र निर्माण का प्राथमिक इकाई रेशा है। बिना रेशे के वस्त्र निर्माण करना सम्भव नहीं है । प्रकृति में उपलब्ध प्रत्यके प्रकार के रेशे से वस्त्र निर्माण सम्भव नहीं है। उन्हीं रेशों से वस्त्र निर्माण सम्भव है , जिसमें वस्त्र निर्माण के लिए आवश्यक विशिष्टताएँ हों । वस्त्र निर्माण हेतु उपयुक्त रेशों की विशेषतायें निम्नलिखित हैं-
( 1 ) वस्त्र निर्माण हेतु प्रयुक्त रेशों में पर्याप्त लम्बाई एवं मजबूती होनी चाहिए।
( 2 ) रेशों में पर्याप्त प्रतिस्कंदता एवं प्रत्यास्थता होनी चाहिए।
( 3 ) रेशों में पर्याप्त लचीलापन एवं बन्धन होनी चाहिए।
( 4 ) रेशों में सूक्ष्मता, कोमलता, चमक होनी चाहिए ।
( 5 ) रेशों में पर्याप्त समानता होनी चाहिए ।
( 6 ) रेशों में घर्षण प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए ।
( 7 ) रेशों में आनम्यता होनी चाहएि।
( 8 ) रेशों में अवशोषता होनी चाहिए।
( 9 ) वस्त्रोत्पादक रेशों में विद्युत संवाहकता होनी चाहिए।
( 10 ) वस्त्रोत्पादन हेतु प्रयुक्त रेशों में कीट, फवृद, सूक्ष्म जीवों से प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए।
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र