रेशों की विशेषताएं - Questionpurs

रेशों की विशेषताएं | Characteristics of Fibers in Hindi

वस्त्र निर्माण का प्राथमिक इकाई रेशा है। बिना रेशे के वस्त्र निर्माण करना सम्भव नहीं है । प्रकृति में उपलब्ध प्रत्यके प्रकार के रेशे से वस्त्र निर्माण सम्भव नहीं है। उन्हीं रेशों से वस्त्र निर्माण सम्भव है , जिसमें वस्त्र निर्माण के लिए आवश्यक विशिष्टताएँ हों । वस्त्र निर्माण हेतु उपयुक्त रेशों की विशेषतायें निम्नलिखित हैं-


( 1 ) वस्त्र निर्माण हेतु प्रयुक्त रेशों में पर्याप्त लम्बाई एवं मजबूती होनी चाहिए।

( 2 ) रेशों में पर्याप्त प्रतिस्कंदता एवं प्रत्यास्थता होनी चाहिए।

( 3 ) रेशों में पर्याप्त लचीलापन एवं बन्धन होनी चाहिए।

( 4 ) रेशों में सूक्ष्मता, कोमलता, चमक होनी चाहिए ।

( 5 ) रेशों में पर्याप्त समानता होनी चाहिए ।

( 6 ) रेशों में घर्षण प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए ।

( 7 ) रेशों में आनम्यता होनी चाहएि।

( 8 ) रेशों में अवशोषता होनी चाहिए।

( 9 ) वस्त्रोत्पादक रेशों में विद्युत संवाहकता होनी चाहिए।

( 10 ) वस्त्रोत्पादन हेतु प्रयुक्त रेशों में कीट, फवृद, सूक्ष्म जीवों से प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए।


Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top