धागों का ताना-बाना | Weft Threads in Hindi
कपड़ा बुनते समय उसमें दोनों तरफ सूत लगाये जाते हैं। इन्हें ताना-बाना कहते हैं। जो सूत लम्बाई के बल डाले जाते हैं वेताना कहलाते हैं और चौड़ाई के बल डाले जाने वाले सूतों को बाना कहते हैं । शरीर पर ऊपर और नीचे की ओर लटकने वाले कपड़ों में खड़ा रुख रहना अनिवार्य है तभी परिधान उचित ढंग से लटकता है । उचित लटकन या गिराव न रहने पर वस्त्र की शोभा में कमी आ जाती है।
कोट, कमीज, कुर्ता आदि सभी वस्त्रों को ताना रुख रखकर ही काटना चाहिए। आस्तीन में भी ताने सूतों को कन्धे से कलाई तक लंबद्ध रुख में रखना चाहिए । कपड़े के अन्य गुण - दोषों को पहचानने लिए एक छोटे टुकड़े को भिगोकर सुखाकर इस्त्री करके उस पर टांके मारकर उसके धागे के रुख को जाँच लेने से कपड़े पर आगे के काम करने में सुविधा होती है।
इसे भी पढ़ें -
- बालक के लिए खेल का क्या महत्व है ? Importance of play for child
- रहन - सहन के स्तर से आप क्या समझती है ? Standard of living
- साधनों के उपयोग के प्रमुख सिद्धांतों की विवेचना कीजिए- Main principles of use of tools.
- परिवार का दायित्व क्या है? What are the responsibilities of the family?
- परिवार की मूलभूत विशेषताएं क्या है ? What are the basic characteristics of a family?
- प्रेशर कुकर क्या है ? What is pressure cooker?
- मिक्सर ग्राइंडर क्या है? What is mixer grinder?
- फ्रिज ( Refrigerator ) क्या है? कैसे काम करता है ?
- गृह - प्रबन्ध ( Home management ): अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य और आलोचना
- गृह - व्यवस्था की क्या आवश्यकता है ? What is the need for housekeeping?