धागों का ताना-बाना - Weft Threads

धागों का ताना-बाना | Weft Threads in Hindi

कपड़ा बुनते समय उसमें दोनों तरफ सूत लगाये जाते हैं। इन्हें ताना-बाना कहते हैं। जो सूत लम्बाई के बल डाले जाते हैं वेताना कहलाते हैं और चौड़ाई के बल डाले जाने वाले सूतों को बाना कहते हैं । शरीर पर ऊपर और नीचे की ओर लटकने वाले कपड़ों में खड़ा रुख रहना अनिवार्य है तभी परिधान उचित ढंग से लटकता है । उचित लटकन या गिराव न रहने पर वस्त्र की शोभा में कमी आ जाती है।


कोट, कमीज, कुर्ता आदि सभी वस्त्रों को ताना रुख रखकर ही काटना चाहिए। आस्तीन में भी ताने सूतों को कन्धे से कलाई तक लंबद्ध रुख में रखना चाहिए । कपड़े के अन्य गुण - दोषों को पहचानने लिए एक छोटे टुकड़े को भिगोकर सुखाकर इस्त्री करके उस पर टांके मारकर उसके धागे के रुख को जाँच लेने से कपड़े पर आगे के काम करने में सुविधा होती है।

इसे भी पढ़ें -

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top