अवसर के अनुसार वस्त्रों का चयन कैसे करें? - Questionpurs

अवसर के अनुसार वस्त्रों का चयन कैसे करें? | How to choose clothes according to the occasion?

वस्त्रों का चुनाव करते समय हमें इस बात पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए कि वे किस प्रकार पर प्रयुक्त होंगे । एक ही वस्त्र को सभी अवसरों पर प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है। बहुधा देखा जाता है कि अवसर के अनुकूल वस्त्रों का चुनाव न होने के कारण धन व्यर्थ हो जाता है। विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त किये जाने वाले कपड़ों का चुनाव करते समय हमें निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए- 

अवसर के अनुसार वस्त्रों का चयन कैसे करें? | How to choose clothes according to the occasion?
1. शादी-व्याह, उत्सव तथा पार्टी आदि के अवसरों पर रेशम अथवा कामदारी वाले महंगे और भव्य वस्त्र धारण करना अच्छा होगा। जरी वाली साड़ी विवाहोत्सव पर हमारे व्यक्तित्व में चार चाँद लगाती है, जबकि इसको पहनकर कॉलेज जाना बहुत ही हास्याप्रद कार्य सिद्ध होता है । इसी प्रकार विवाहोत्सव में सफेद साड़ी भी अच्छी नहीं लगती है । 


2. हर्षोल्लास के अवसर पर गहरे, शोख और चटकदार रंग वाले चित्ताकर्षक, सुन्दर तथा सुहावने वस्त्र धारण करना चाहिए । 


3. मौसमानुकूल सस्ते तथा सरलतापूर्वक धोए जा सकने वले कपड़ों का ही चुनाव करना चाहिए। 


4. खेलते-कूदते समय यथासम्भव टाइट और कसे हुए वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए। 


5. मृत्यु और दुखद अवसरों पर गहरे चमकदार वस्त्रों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके स्थान पर सादे शान्त रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। 


6. स्कूल जाने वाले बच्चों की यूनीफॉर्म को स्कूल द्वारा निर्धारित वेश भूषानुसार ही बनवाना चाहिए । इसी प्रकार से नौकरी - पेशा लोगों को भी अपने अपने पद तथा कार्य के अनुरूप ही वस्त्रों का चुनाव करना चाहिए।


Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top