टेबल कवर की बुनाई कैसे की जाती हैं? - How to knit table cover?

टेबल कवर की बुनाई कैसे की जाती हैं? | How to knit table cover in Hindi

टेबल कवर की बुनाई में भी उसी विधि का प्रयोग किया जाता है जो अन्य वस्त्रों की बुनाई में किया जाता है । टेबल कवर की ई-बुनाई से पूर्व ताने के धागों को समान्तर रूप में साथ-साथ लगाकर जैसा कि वस्त्र में दिखाई देता है, बीम ( Beam ) या रौलर पर लपेट दिया जाता है। जितने मीटर का थान बनाना हो, उसके अनुपात में लम्बाई होनी चाहिए। बाने के भागों को पिछ्याँ ( Cops ) बनाने के लिए ट्यूब्स पर लपेटा जाता है। टेबल कवर की बुनाई करते समय बाने के धागों को ताने के धागों के मध्य से निकालना होता है।

टेबल कवर की बुनाई कैसे की जाती हैं

अतः इन पिडियों ( Cops ) को अधिक बड़ा बनाना सम्भव नहीं होता है। इसलिए अधिक लम्बाई का वस्त्र बनाने के लिए एक के बाद अनेक पिद्दियाँ ( Cops ) का प्रयोग करना पड़ता ताने के धागे की बीम ( Beam ) करो के पीछे रहती है । ये तार बुनाई के समय पीछे लगी हुई बीम में से खिंच - खिंचकर सामने लगे रौलर ( Roller ) पर आकर लिपटते जाते हैं। सारे वस्त्र की बुनाई में से धागे जोड़े हीडल्स ( heddles ) के छेदों में से निकालते हैं।


बाने के धागे एक के बाद एक को छोड़कर ऊपर-नीचे ताने के तारों में से गुजरता है जो साथ में क्रियाशील हीडल्स ( Heddles ) की सहायता से ऊपर - नीचे उठाये जाते हैं। बुनाई में बाने के धागे की पिद्दी ( Cops ) जो एक शटल रखी रहती है , करघे के एक ओर से दूसरी ओर फेंकी जाती है । इस तरह से बाने का एक तार वस्त्र का अंग बन जाता है ।


कंधी ( Reed ) जो कंधे के समान होती है, का प्रयोग बाने के धागों के पास ठोककर लगाने में किया जाता है । करघे के सामने लगी हुई छड़ पर वस्त्र धीरे-धीरे लिपटता रहता है। टेबल कबर की बुनाई में सैटिन बुनाई, कार्डयूराइ बुनाई एवं साटीन बुनाई की विधियों का प्रयोग ज्यादातर किया जाता है।


Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top