बैंक टाँका या बखिया किसे कहते है?
मशीन की अनुपस्थिति में यदि वस्त्र पर इस टाँके का प्रयोग किया जाये तो सिलाई बहुत मजबूत तथा बढ़िया होती है । मशीन से बखिया करने पर दोनों तरफ के टाँके एक समान होते हैं ।
परन्तु हाथ से बखिया करने पर एक के टाँके सुन्दर दिखते हैं परन्तु दूसरी ओर के टाँके एक के ऊपर एक रहते हैं । इससे प्रत्येक टाँका परस्पर जुड़ा रहता है।
Also Read It-
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र