परिवार की मूलभूत विशेषताएं क्या है ? What are the basic characteristics of a family?

परिवार की मूलभूत विशेषताएं क्या है ? स्पष्ट कीजिए । What are the basic characteristics of a family?

परिवार की मूलभूत विशेषताएँ निम्नलिखित हैं--


1. विवाह सम्बन्ध –

परिवार के निर्माण के लिए विभिन्न लिंग के दो सदस्यों को एक बन्धन में बाँधना जरूरी है । यह बन्धन विवाह द्वारा पूर्ण होता है । विवाह द्वारा विभिन्न लिंग के दो सदस्यों -को पति - पत्नी घोषित किया जाता है । जो कि एक साथ रहते हैं एवं शारीरिक आवश्यकता की पूर्ति के लिये यौन सम्बन्ध की अनुमति समाज द्वारा विवाह के बाद ही मिलती है इसलिए विवाह का रूप धर्म , जाति , भेद के अनुसार ही अलग - अलग हो सकता है । विवाह परिवार की एक मूलभूत विशेषता है ।


2. लैंगिक सम्बन्ध –

विवाह का एक मुख्य उद्देश्य शारीरिक आवश्यकता - यौन सम्बन्धों को सन्तुष्ट करना भी है । बिना विवाह के समाज इन सम्बन्धों को वैधानिक मान्यता नहीं देता है ।


3. सन्तानोत्पत्ति और उसका पालन - पोषण -

यौन सम्बन्धों के फलस्वरूप सन्तान का जन्म एक आवश्यक क्रिया है । बिना बच्चों के परिवार का अस्तित्व नहीं रहता है । परन्तु इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि परिवार की विशेषता केवल सन्तान को जन्म देना ही नहीं है किन्तु उसके साथ - साथ उत्पन्न बच्चे के उचित पालन - पोषण एवं उसकी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी है ।


4. सामान्य आवास की व्यवस्था

सामान्य आवास परिवार की एक सामान्य तथा आवश्यक व्यवस्था है । प्रत्येक परिवार के पास एक स्थायी निवास होता है । जहाँ पर परिवार के सब सदस्य मिल सकते हैं । विशेष परिस्थितियों ( नौकरी , पढ़ाई ) में परिवार के सदस्य अलग अलग रहते हैं पर आवश्यकता होने पर एक साथ एक जगह एकत्र हो जाते हैं । 


5. वंश गणना –

प्रत्येक परिवार किसी न किसी वंश पर आधारित रहता है । परिवार की आवश्यकता उस वंश की परम्परा आगे बढ़ने के लिए भी होती है क्योंकि परिवार उसी वंश के नाम से पुकारे जाते हैं । 

मेकाइवर ने परिवार की इन मूलभूत विशेषताओं के अतिरिक्त कुछ अन्य विशेषताएँ भी बताई हैं । मेकाइवर और पेज के शब्दों में-


 " परिवार उस समूह का नाम है जो यौन सम्बन्धों पर आधारित है । यह सम्बन्ध इतना पुष्ट एवं शक्तिशाली होता है , जो सन्तान के जन्म और पालन - पोषण की व्यवस्था करता है । 

परिवार की मूलभूत विशेषताएं क्या है
" मेकाइवर और पेज के अनुसार परिवार की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं 

1. सर्वव्यापकता , 

3. रचनात्मक प्रभाव , 

5. केन्द्रीय स्थिति , 

7. सामाजिक नियन्त्रण , 

2. भावनात्मक आधार , 

4. सीमित आकार , 

6. सदस्यों का असीमित उत्तरदायित्व , 

8. परिवार का स्थायी और अस्थायी स्वभाव ।


Also Read It-


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top