व्यक्तित्व का अर्थ और स्वरूप ( Meaning and nature of personality )
प्रत्येक व्यक्ति का एक व्यक्तित्व होता है । व्यक्तित्व अद्वितीय होता है । व्यक्तियों में इसके अन्तर विस्तृत होते हैं , इसलिए कभी भी दो व्यक्तियों का व्यक्तित्व एक समान नहीं होता है । व्यक्तित्व जटिल होता है । इस जटिलता के सम्बन्ध में व्यक्तित्व के एक अत्यधिक योग्य अध्ययनकर्त्ता गार्डनर मर्फी ( Gardner Murphy ) का कहना है , " मैं विश्वास करता हूँ कि मनुष्य के सम्बन्ध में बहुत अधिक नहीं ज्ञात है ( विशेषतः उसके उस रूप जिसमें कि दूसरे लोग अथवा वह व्यक्ति अपने आपको जानता है । " इस प्रकार मर्फी हमें व्यक्ति सम्बन्ध में ) , और उसके व्यक्तित्व के संबंध में जानने के लिए अन्वेषक बनाने के लिए विवश कर देता है ।
' व्यक्तित्व ' शब्द ' वि ' उपसर्ग , अज्ज ' धातु और ' क्तिन् ' तथा ' त्व ' प्रत्ययों के योग ( वि + अञ्ज + क्तिन् + त्व ) से बना हुआ है । इसका अर्थ है जिसकी पृथक् सत्ता हो और जिनमें व्यक्त होने की क्रिया या भाव निहित हो । व्यक्तित्व के लिए अंग्रेजी में ' पर्सनालिटी ' ( Personality ) शब्द है जिसकी व्युत्पत्ति ' ' परसोना ( Persona ) से मानी गई है ।
' परसोना का अर्थ है ' मुखौटा ' ( Mask ) यूनानी नाटकों में इस शब्द की महत्ता थी । लैटिन भाषा के ' पर्सनेअर ' ( Personare ) शब्द से भी पर्सनालिटी ' की व्युत्पत्ति मानी गयी है, जिसका तात्पर्य ' ध्वनि करने के सदृश ' से है । सामान्य रूप से व्यक्तित्व शब्द का प्रयोग व्यक्ति के शारीरिक स्वरूप, बोलचाल के ढंग या उसके द्वारा प्रभावित करने के तरीके के लिए किया जाता है ।
कुछ लोग यह मानते हैं कि व्यक्तित्व ऐसा कुछ है जिसे लेकर व्यक्ति पैदा होता है , जो वातावरण से अप्रभावित होता है तथा जिसका प्रभाव उसके सभी कार्यों पर पड़ता है । दूसरे , व्यक्ति जैसा है उसे ही व्यक्तित्व कहते हैं तथा व्यक्ति और व्यक्तित्व को अंतर्संबंधित मानते हैं । कुछ अन्य लोग परिस्थिति विशेष में व्यक्तित्व को व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले व्यवहार के रूप में देखते हैं , जो परिस्थिति बदलता रहता है । अब तक मनोवैज्ञानिक व्यक्तित्व की अवधारणा पर एकमत नहीं हो सके हैं और उनके विचारक्रम जारी हैं ।
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र