बाल्यावस्था की विशेषताओं का वर्णन कीजिए । Describe the characteristics of childhood.

बाल्यावस्था की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ( Describe the characteristics of childhood )

बाल्यकाल का आरम्भ छह वर्ष की आयु से आरम्भ होकर बारह वर्ष तक | चलता है । इस अवस्था की लापरवाही की अवस्था कहा जाता है । हरलॉक के अनुसार- " इस अवस्था में बालक अपनी नाक से आगे नहीं देख सकता और वह क्षणिक भावावेश में परिणाम की परवाह न करके काम करता है । " बाल्यावस्था की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

बाल्यावस्था की विशेषताओं का वर्णन कीजिए । Describe the characteristics of childhood.
( 1 ) इस आयु के बालक आत्मनिर्भर होने लगता है । 

( 2 ) इस आयु में बालकों का विकास स्थायी हो जाता है । यह प्रतीत होने लगता है कि बालक में प्रौढ़ा अथवा परिपक्वता आ रही है । 

( 3 ) बाल्यकाल में नैतिकता का भी विकास होने लगता है । 

( 4 ) बाल्यावस्था में समूह की भावना विकसित होने लगती है । 

( 5 ) बाल्यावस्था में बालक के अनुभवों में वृद्धि होने लगती है और उसमें वास्तविकता की पहचान होने लगती है । 

( 6 ) बालक मैं बहुमुखी भावना विकसित होने लगती है । 

( 7 ) नवीन अनुभवों में वृद्धि होने लगती है । 

( 8 ) बालकों में नवीन वस्तुओं के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होने लगती है । जे ० एम ० रॉस के अनुसार " उत्तर बाल्यकाल में बालक का ऐसी बातों के प्रति अत्यधिक विकास होता है कि अमुक बातें कैसी होती हैं । अमुक चीज कैसे कार्य करती है । वह विभिन्न विषयों की जानकारी एकत्र करता है । उन्हें देखकर बड़ों को आश्चर्य होता है । " 

( 9 ) संचय करने की प्रवृत्तियाँ इस आयु में होने लगती है । 

( 10 ) बच्चों में खेल - कूद के प्रति लगाव होता है । भाग - दोड़ , कैम्प , सामूहिक कार्य तथा हितकारी कार्य में बच्चे भाग लेना आरम्भ कर देते हैं । 

( 11 ) बाल्यावस्था में काम - प्रवृत्ति जागृत् नहीं होती । 

( 12 ) इस अवस्था में वृद्धि की दर सात सेमी वार्षिक होती है तथा भार से 36 से 40 किग्रा होता है । शरीर के अंगों के अनुपात में भिन्नता पायी जाती है । धड़ लम्बा और पतला हो जाता है । स्थायी दाँतों के कारण मुँह के आकार में परिवर्तन दिखलाई देता है । चेहरे पर भोलापन खत्म होने लगता है ।


Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top