B.Ed sem-1 mcq Questions ज्ञान एवं पाठ्यक्रम
" शिक्षा का अर्थ , प्रत्येक मनुष्य के मस्तिष्क में अदृश्य रूप से विद्यमान संसार के सर्वमान्य विचारों को प्रकाश में लाना है । " यह कथन किसका है ?
( अ ) सुकरात
( ब ) विवेकानन्द
( स ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( द ) काण्ट ।
उत्तर- ( अ )
" मनुष्य की अन्तर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है । ' ' कथन है
( अ ) महात्मा गांधी का
( ब ) स्वामी विवेकानन्द का
( स ) रवीन्द्र नाथ टैगोर का
( द ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( ब )
' शिक्षा ' शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
( अ ) अंग्रेजी
( ब ) फ्रेंच
( स ) लैटिन
( द ) मन्दारिन ।
उत्तर- ( स )
शिक्षा का संकुचित रूप है-
( अ ) विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा
( ब ) परिवार द्वारा दी जाने वाली जानकारी
( स ) समाज से प्राप्त व्यवहार ज्ञान
( द ) धर्मिक शिक्षण संस्थाओं में दी जाने वाली शिक्षा ।
उत्तर- ( अ )
शिक्षा की व्याख्या जन्मजात शक्तियों को व्यक्त करने की प्रक्रिया के रूप में करते हैं-
( अ ) सुकरात
( ब ) फ्रोबेल
( स ) महात्मा गांधी
( द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- ( द )
जॉन डीवी ने शिक्षा प्रक्रिया के कितने आधारभूत स्तम्भ बताए हैं ?
( अ ) दो
( ब ) तीन
( स ) चार
( द ) पाँच
उत्तर- ( ब )
शिक्षा को वैयक्तिकता के पूर्ण विकास की प्रक्रिया के रूप में स्वीकार करते हैं-
( अ ) नन एवं पेस्टालॉजी
( ब ) काण्ट
( स ) रवीन्द्र नाथ टैगोर
( द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- ( द )
प्लेटो के तार्किक चिन्तन के स्थान पर अनुभव केन्द्रित निरीक्षण पर बल दिया-
( अ ) अरस्तू ने
( ब ) जॉन लॉक ने
( स ) हरबर्ट स्पेन्स ने
( द ) हर्बर्ट ने
उत्तर- ( अ )
आधुनिक समय में यथार्थवाद के मुख्य प्रवर्तक हैं-
( अ ) हाइटटेड की
( ब ) रसेल की
( स ) ( अ ) व ( ब ) दोनों
( द ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( स )
शिक्षा के शाब्दिक अर्थ नहीं है-
( अ ) सीखना
( ब ) सिखाना
( द ) इनमें से कोई नहीं
( स ) बाहर निकालना
उत्तर ( द )
असंगत युग्म को छांटिए-
( अ ) यथार्थवाद : हमारे चारों ओर जो संसार है वही यथार्थ है ।
( ब ) अरस्तू वास्तविक ज्ञान वस्तुओं के अस्तित्व पर ही निर्भर है
( स ) हरबर्ट : यथार्थता का अस्तित्व प्रत्यक्ष अनुभव से परे है
( द ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( द )
' दर्शन ' शब्द किस भाषा की देन है ?
( अ ) ग्रीक
( ब ) लैटिन
( स ) फ्रेंच
( द ) जर्मन ।
उत्तर- ( अ )
" दर्शन ऐसा विज्ञान है जो परम तत्व के यथार्थ स्वरूप की जाँच करता है । " कथन है-
( अ ) डॉ . राधाकृष्णन् का
( ब ) प्लेटो का
( स ) काम्टे का
( द ) अरस्तू का
उत्तर- ( द )
" शिक्षा संवाद की प्रक्रिया और स्नेह की अनुभूति है । " यह कथन किस विद्वान का है ?
( अ ) जे . कृष्णामूर्ति
( ब ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( स ) स्वामी विवेकानन्द
( द ) गाँधेजी ।
उत्तर- ( अ )
शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है-
( अ ) नियंत्रित करना
( स ) विकसित करना
( ब ) पालन पोषण करना
( द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- ( द )
“ पदार्थों के यथार्थ स्वरूप का ज्ञान ही दर्शन है । " कथन है
( अ ) प्लेटो
( ब ) अरस्तू
( स ) काम्टे
( द ) महात्मा गाँधी
उत्तर- ( अ
शिक्षा का दर्शन पक्ष किस पर आधरित है ?
( अ ) शिक्षक - शिक्षार्थी एवं शिक्षक - संरक्षक
( ब ) शिक्षण विधि एवं शिक्षण सामग्री
( स ) पाठ्येत्तर क्रियाएँ एवं गृहकार्य
( द ) उद्देश्य एवं पाठ्यक्रम |
उत्तर- ( द )
" शिक्षा से मेरा अभिप्राय बालक और मनुष्य के शरीर , मन तथा आत्मा के सर्वागीण एवं सर्वोत्कृष्ट विकास से है । " कथन है-
( अ ) स्वामी विवेकानन्द का
( ब ) महात्मा गाँधी का
( स ) रवीन्द्रनाथ टैगोर का
( द ) अरस्तू का
उत्तर- ( ब )
" शिक्षा के संकुचित अर्थ का तात्पर्य बच्चों द्वारा उनकी शक्तियों के विकास के लिए चेतनापूर्ण प्रयास से है । " यह कथन किस विद्वान् का है ?
( अ ) मैकेंजी
( ब ) गाँधीजी
( स ) अरविन्दो घोष
( द ) स्वामी विवेकानन्द ।
उत्तर- ( अ )
फिलॉसफी ( Philosophy ) का अर्थ है-
( अ ) ज्ञान - प्रेम या विद्यानुराग
( ब ) ज्ञान की बुद्धि
( स ) ज्ञान का समुद्र
( द ) ज्ञान को आत्मसात् करना ।
उत्तर- ( अ )
मस्तिष्क को एक कोरा कागज माना है-
( अ ) प्लेटो ने
( ब ) अरस्तू ने
( स ) जॉन लॉक ने
( द ) जॉन डीवी ने
उत्तर- ( स )
' दर्शन ' अंग्रेजी शब्द फिलॉसफी का हिन्दी रूपान्तरण है , इसका अर्थ है-
( अ ) ज्ञान - प्रेम
( ब ) संस्कृत - प्रेम ।
( स ) दार्शनिक स्थलों से प्रेम
( द ) मानव - प्रेम ।
उत्तर- ( अ )
यथार्थवाद के प्रमुख समर्थ हैं-
( अ ) अरस्तू एवं थामस एक्युनास
( ब ) जॉन लॉक एवं अर्बर्ट
( स ) हरबर्ट स्पेन्सर
( द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- ( द )
भौतिक विज्ञान की आधारशिला रखी
( अ ) अरस्तू ने
( ब ) प्लेटो ने
( स ) जॉन लॉक ने
( द ) हरबर्ट स्पेन्सर ने
उत्तर- ( अ )
" शिक्षा का कार्य मनुष्य के शरीर और आत्मा को वह पूर्णता प्रदान करना है जिसके कि वे योग्य है । " कथन है
( अ ) प्लेटों का
( ब ) अरस्तू का
( स ) जॉन डीवी का
( द ) हॉर्न का
उत्तर- ( अ )
" शिक्षा व्यक्ति की उन सब योग्यताओं का विकास है जो उसमें अपने पर्यावरण पर नियन्त्रण रखने वालं अपनी सम्भावनाओं को पूर्ण करने की सामर्थ्य प्रदान करें । " कथन है-
( ञ ) जॉन डीवी का
( ब ) हार्न का
( स ) प्लेटो का
( द ) अरस्तू का
उत्तर- ( अ )
" शिक्षा एक प्रक्रिया है , जिसके द्वारा बालक की अन्तःशक्तियों को बाहर लाया जाता है । " कथन है
( अ ) सुकरात का
( ब ) प्लेटो का
( स ) फ्रोबेल का
( द ) पेस्टोलॉजी का
उत्तर- ???????????????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा ? इसका सही जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताये।
संबन्धित पोस्ट-
- Knowledge and Curriculum Question answer in Hindi.
- B.Ed sem-1 mcq Questions pdf
- Knowledge and Curriculum important questions in Hindi
- Knowledge and Curriculum MCQ Question Answer
- Knowledge and Curriculum MCQ Practice / B.Ed. 1st Semester
- B.Ed. Knowledge and Curriculum MCQ Question
- B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5
- B.Ed. Fundamentals of Education MCQs Practice Set 4
- B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi Practice Set 3
UP B.Ed के प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें |
हमें विश्वास है कि B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi का प्रैक्टिस सेट आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए लाल कलर के बेल के निशान को जरूर दबाइये। B.Ed. Semester-1 MCQ Questions