B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5
B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5 : B.Ed. एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता है जिससे आप स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा दे सकते हैं। अगर वाकई में आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं और आपको पढ़ने के साथ साथ पढ़ाना काफी अच्छा लगता है, और आगे चलकर आप टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको B.Ed की परीक्षा को पास करना अत्यंत आवश्यक है।इसलिए हमने Fundamental of Education के इस प्रैक्टिस सेट में आपको UP B.Ed. Paper 1 ( Fundamental of Education ) के 25 महत्वपूर्ण MCQ वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है, जो आपको, आपके इस वर्ष की B.Ed. परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने में आपकी मदद करेंगे।mcq questions on Fundamentals of Education on B.Ed. 1st Semester.
B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5 |
प्रश्न. जनता का शासन अर्थ है -
- लोकतंत्र का
- जनतंत्र का
- प्रजातंत्र का
- उपर्युक्त सभी का
प्रश्न. " विद्या " शब्द का अर्थ जानना या ज्ञान प्राप्त करना है यह शब्द संस्कृत भाषा की किस धातु से उत्पन्न है ?
- वि
- विधि
- विद्
- विधान
प्रश्न. " उच्चतम शिक्षा वह है जो सम्पूर्ण सृष्टि से हमारे जीवन का सामंजस्य स्थापित करती है ? उक्त परिभाषा किसकी है ?
- सुकरात
- प्लेटो
- टैगोर
- अरस्तु
प्रश्न. शिक्षा जन्मजात शक्तियों का ..... -प्रगतिशील तथा ……. विकास है ।
- आर्थिक, व्यापारिक
- स्वाभाविक विरोधहीन
- विरोधहीन स्वाभाविक
- व्यापारिक, आर्थिक
प्रश्न. ' डेमोक्रेसी ' ( Democracy ) शब्द ग्रीक भाषा के किन शब्दों से मिलकर बना है ?
- ' डेमोस '
- ( 1 ) व ( 2 ) दोनों
- ' क्रेटोस ' या क्रेशिया '
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ग्रीक भाषा के शब्द ' डेमोस ' का अर्थ है
- जनता
- शकित
- जनता की शक्ति
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ग्रीक भाषा के बाद ' क्रेटोस ' या ' क्रेशिया ' ' ( Krator or Kratia ) का अर्थ है
- जनता
- शक्ति
- जनता की शक्ति
- उपर्युक्त सभी
Read More - B.Ed. Fundamentals of Education MCQs Practice Set 4
प्रश्न. प्रजातंत्र / लोकतंत्र / जनतंत्र के अंग्रेजी शब्द ' डेमोक्रेसी ' का अर्थ है
- जनता का शासन
- जनता की शक्ति
- ( अ ) व ( ब ) दोनों
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वर्तमान में लोकतंत्र को शासन - तंत्र के रूप के अतिरिक्त किस रूप में देखा जाता है
- शासन व्यवस्था
- समाज व्यवस्था
- आर्थिक व्यवस्था
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शासन व्यवस्था के रूप में लोकतंत्र की विशेषताएँ हैं
- जनता का प्रतिनिधित्व
- जनता के सार्वजनिक हितों का संरक्षण
- सरकार जनता के प्रति उत्तरदायित्व
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. लोकतंत्र शासन का वह रूप है जिसमें शासन जनता का जनता के लिए तथा जनता के द्वारा हो । " कथन है
- ब्राइस का
- अब्राहम लिंकन का
- सीले का
- डायसी का
प्रश्न. " शिक्षा व्यक्ति की उस पूर्णता का विकास है , जिस पर वह पहुँच सकता है । " यह परिभाषा दी है
- प्लेटो
- रूस
- अरस्तू
- कॉम्ट
प्रश्न. " शिक्षा एक दिमुखी प्रक्रिया है । " यह कहा है
- विवेकानन्द
- रॉस
- एडम्स
- रूसो
प्रश्न. " लोकतंत्रीय शासन वह है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का भाग होता है । " कथन है -
- ( ब ) ब्राइस का
- ( अ ) सीले का
- ( स ) कॉण्ट का
- ( द ) इनमें से कोई नहीं
- सीले का
- टॉस का
- अब्राहम लिंकन का
- ब्राइस का
प्रश्न. ' लोकतंत्र शासन का वह रूप है जिसमें शासक समुदाय सम्पूर्ण राष्ट्र का अपेक्षाकृत एक बड़ा भाग हो । " कथन है
- सीले का
- रॉस का
- हर्नशा का
- डायसी का
प्रश्न. लोकतंत्र को शासन व्यवस्था के रूप में परिभाषित किया है
- अब्राहम लिंकन ने
- बुल्क ने
- सीले ने
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. लोकतंत्र के मूल्य में शामिल है
- सहनशीलता
- परिवर्तन में आस्था
- व्यक्ति का आदर
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. हॉपकिन्स के अनुसार लोकतन्त्रीय जीवन शैली की मान्यताएँ है-
- प्रत्येक व्यक्ति मानव प्राणी के रूप में अपना महत्व रखता है
- लोकतन्त्र जीवन व्यक्ति की सम्प्रभुता में आस्था रखता है
- लोकतंत्र न्याय स्वतंत्रता , समानता तथा भातृत्व पर आधारित है
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. लोकतंत्रीय शिक्षा के उद्देश्य है
- व्यक्ति की आर्थिक सम्पन्नता
- अच्छी आदतों का निर्माण
- व्यक्ति की रूचियों का विकास ,
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. लोकतंत्रीय शिक्षा के उद्देश्यों में शामिल नहीं है
- कुशलता की प्राप्ति
- राष्ट्रीय चेतना का विकास
- नेतृत्व के गुणों का विकास
- इनमें से कोई नहीं
- लचीलेपन का सिद्धान्त
- व्यावहारिकता का सिद्धान्त
- सामाजिक आवश्यकताओं एवं आदर्शों की पूर्ति का सिद्धान्त
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. लोकतंत्रीय शिक्षा में प्रयोग की जाने वाली शिक्षण विधि है
- वाद - विवाद विधिः
- समस्या विधि
- सामाजीकृत अभिव्यक्ति विधि
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. लोकतंत्रीय समाज के विद्यालयों में शिक्षक का स्थान होता है
- मित्र का
- पथ प्रदर्शक का
- समाज - सुधारक का
- उपर्युक्त सभी का
प्रश्न. लोकतंत्र किस पर आधारित जनता का एक समाज है ?
- सहयोग
- सहकारिता
- सहिष्णुता
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. " जनतंत्रीय भारत में शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य व्यक्तियों के नेतृतव के गुणों का विकास करना है । " कथन है
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
- माध्यमिक शिक्षा आयोगल
- कोठारी आयेग
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ' लोकतंत्र जीवन का एक ढंग है , न कि मात्र राजनीतिक व्यवस्था । वह प्रजाति , धर्म , लिंग , व्यवसाय या आर्थिक स्थिति के भेदभाव के बिना समाज के सभी नागरिकों को समान स्वतंत्रता तथा अधिकार प्रदान करने के सिद्धान्त पर आधारित है । " कथन है
- राधाकृष्णन आयेग का
- कोठारी आयोग का
- मुदालियर आयोग का
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. " लोकतंत्र केवल सरकार का रूप न होकर , उससे भी कुछ अधिक है । यह मुख्यतः सहयोगी जीवन और सम्मिलित रूप से किए गए अनुभव की विधि है । कथन है
- रायबर्नका
- हर्नशा का
- हॉपकिन्स का
- ड्यूवी का
संबन्धित पोस्ट-
- Knowledge and Curriculum Question answer in Hindi.
- B.Ed sem-1 mcq Questions pdf
- Knowledge and Curriculum important questions in Hindi
- Knowledge and Curriculum MCQ Question Answer
- Knowledge and Curriculum MCQ Practice / B.Ed. 1st Semester
- B.Ed. Knowledge and Curriculum MCQ Question
- B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5
- B.Ed. Fundamentals of Education MCQs Practice Set 4
- B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi Practice Set 3