मानव शरीर की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 Human body structure

मानव शरीर की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important questions and answers of the structure of the human body): मानव के शरीर में अनेक प्रकार के अंग- तंत्र होते है हमने यहाँ मानव शरीर की संरचना से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं जो आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए फायदेमंद साबित होगा।
मानव शरीर की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1  निम्नलिखित में से कौन - सा त्वचा का कार्य नहीं है ?
( 1 ) संवेदना
( 2 ) सुरक्षा 
( 3 ) लैगिक लक्षण 
( 4 ) उत्सर्जन 

उत्तर - लैंगिक लक्षण

प्रश्न-2 आहारनाल की C के आकार की संरचना है
( 1 ) आमाशय 
( 2 ) ग्रहणी 
( 3 ) असनी 
( 4 ) कृमिरूप 

उत्तर - ग्रहणी

प्रश्न-3 मनुष्यों में लार ग्रन्थियों की संख्या होती है

( 1 ) दो जोड़ी 
( ii ) तीन जोड़ी 
( iii ) चार जोड़ी 
( iv ) पाँच जोड़ी 

उत्तर - तीन जोड़ी 

प्रश्न-4 कृमिरूप परिशेषिका ………..का भाग है ।

( 1 ) छोटी आँत 
( 2 ) अग्न्याशय 
( 3 ) बड़ी आँत ( कोलन ) 
( 4 ) ग्रासनली

उत्तर- बड़ी आंत ( कोलन ) 

प्रश्न-5 मानव हृदय में कक्षों ( वेश्म ) की संख्या होती है 
( 1 ) एक 
( 2 ) दो 
( 3 ) तीन
( 4 ) चार

उत्तर- चार

मानव शरीर की संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न-6 पल्मोनरी ( फुफ्फुस ) शिरा खुलती है या रुधिर लाती है
( 1 ) दाहिने अलिन्द में 
( 2 ) बायें अलिन्द में 
( 3 ) बायें निलय में 
( 4 ) दाहिने निलय में 

उत्तर - बायें अलिन्द में 

प्रश्न-7 मनुष्य में दुग्ध ग्रन्थि ( स्तन ग्रन्थि ) रूपान्तरित रचना है 
( 1 ) स्वेद ग्रन्थि की 
( 2 ) तेल ग्रंथि की 
( 3  ) लार ग्रन्थि की 
( 4 ) जठर ग्रंथि की 

उत्तर - तेल ग्रंथि की 

प्रश्न-8 फेफड़ों से शुद्ध रक्त आता है 
( 1 ) बायें अलिन्द में 
( 2 ) दायें अलिन्द में 
( 3 ) बायें निलय में 
( 4 ) दायें निलय में 

उत्तर- बायें अलिन्द में 

UPTET Important Question and Answer in Hindi

प्रश्न-9 शुद्ध रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है
( 1 ) शिराएँ 
( 2 ) महाशिरा 
( 3 ) दायाँ निलय 
( 4 ) महाधमनी

 उत्तर ( 4 ) महाधमनी

प्रश्न-10 मनुष्य में कृन्तक या छेदक दाँतों की संख्या होती है
( i ) आठ
( ii ) चार 
( iii ) छह 
( iv ) बारह 

उत्तर ( 1 ) आठ 

प्रश्न-11 मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में चर्वणक दन्तों की संख्या होती है  
( 1 ) 2
( ii ) 4 
( iii ) 6 
( iv ) 8

उत्तर- ( iii )

प्रश्न-12 त्वचा के रंगाकण ( उपस्थित ) होते हैं
( 1 ) डर्मिस में 
( ii ) एपिडर्मिस में 
( iii ) मैल्पीची स्तर की मैलेनोसाइट कोशिकाओं में 
( iv ) कणि स्तर की कोशिकाओं में 

उत्तर- ( iii ) मैल्पीपी स्तर को मैलेनोसाइट कोशिकाओं में

Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top