Some English sentences used in daily life with Hindi

Some English sentences used in daily life with Hindi


Some English sentences used in daily life with Hindi, इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको Some English sentences used in daily life के बारे में बताएँगे , फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के लिए जितना हो सके आपको उतना ही प्रैक्टिस करना चाहिए। दिए गए  English sentences से आप daily life में बोले जाने वाले हिंदी वाक्यों को बहुत ही अच्छी तरह से इंग्लिश में बोल सकते है।

Some English sentences used in daily life with Hindi

Hindi To English Sentences For Practice- 31

वह आ रहा है। He is coming.

हमारे बच्चे के दाँत गिरने लगे हैं। Our baby's teeth have started to fall out .

मैं टाइमटेबल के बहुत पीछे पड़ गया हूँ, I have fallen very much behind the time - table.

वे आ रहे है। They are coming .

उसने मुझे वचन दिया था। He had given me a promise.

हम वहाँ एक बार गए थे। We had gone there once .

दिवाली आ रही है। Diwali is coming .

उसने नया ड्रेस पहना हुआ था। He was wearing a new dress.

इस महीने के अंत तक मैं यह पुस्तक पढ़ चुका हंगा। I will have read this book by the end of this month.

वह क्यों तैयार नहीं है ? Why is he not ready / Why isn't he ready?

मेरी परीक्षा 15 मार्च तक समाप्त हो चुकी होगी . My examination will have finished by the 15th of March.

मैं कल इस वक्त यह किताब पढ़ रहा था। I was reading this book this time yesterday.

अमरीका में हर पाँचवाँ बच्चा अपनी सौतेली माँ अथवा पिता के साथ रहता है।In America , every fifth child lives with a step - parent .

तुम बहुत बदल गए हो। You have changed a lot .

मैं उस क्लास में एक दो महीने गया ।I went to that class for a month or two.

यह मेरा काम नहीं है , This is not my job .

मैने यह बात किताब के प्रारंभ में ही बताई ।I told this at the beginning of the book .

कीमतें फिर बढ़ गई हैं। Prices have risen again.

हम कल कहाँ मिलेंगे? Where shall we meet tomorrow?

हम आठ लोग वहाँ गए थे। Eight of us had gone there .

उसने मुझे वहाँ जाने की सलाह दी थी। He had advised me to go there .

कल रात फिर हिंसा उभर आई ।Violence flared up again last night . 

लंबी बीमारी के बाद कल उनका निधन हो गया । He died yesterday after a long illness .

जाड़ों में अंधेरा जल्दी होता है। Darkness falls early in winter . 

क्या वह यहाँ आएगा? Will he come here?

हम दोनों को भी वही लगता है। We both think the same .

क्या उसे यह समझा? Did he understand this?

लाखों लोग अत्यंत दरिद्रता में जी रहे हैं। Millions of people are living in extreme poverty .

वह तैयार नहीं था. He was not ready.

क्या तुमने कोई आवाज सुनी ? Did you hear any sound?

मैं स्टेशन से मेरी माँ को लाने जा रहा हूँ। I am going to fetch my mother from the station .

वह कहाँ गया? Where did he go?

नई कारों की मांग इतने में कम हुई है। Demand for new cars has fallen recently. 

यह कब ( घटित ) हुआ? When did this happen?

तुम अब कहाँ जाओगे? Where will you go now?

तुम्हें यह कब पता चला ? When did you come to know this?

मेरी अंग्रेजी इस किताब से बहुत सुधर गई है। My English has improved greatly / greatly improved by this book.

क्या तुम सच बता रहे हो ? Are you telling the truth? 

तुमने यह सुना है? Have you heard this?

पूछा उसने मुझसे । He asked me .

तुम क्या करते हो? What do you do?

मैने मोमबत्ती बुझाई।  I blew out the candle.

वह क्या करता है ? What does he do ?

तुम्हें ऐसा क्यों लगता है ? Why do you think so ?

मैंने यह अनुभव से सीखा। I learnt this from experience .

वहाँ कौन गया था? Who had gone there ?

यह किसने किया होगा? Who will have done this?

ईश्वर ने हमें बचाया .  God saved us .

क्या यह समाचार सच हो सकता है ? Can this news be true ?

तुमने उसे क्या बताया? What did you tell him?

मैं बस का इंतजार कर रहा हूँ। I am waiting for the bus .

तुम मुझे इस नंबर पर फोन कर सकते हो ।You can telephone me on this number .

तुमने किससे पूछा? Whom did you ask?

वह अब कमा रहा है। He is earning now .

वह एक मिनिट पहले यहीं था। He was here a minute ago.

भारतीय शांतिप्रिय लोग हैं। Indians are peace-loving people.

वह थका हुआ होगा। He will be tired.

वह किसी भी क्षण आ सकता है, He can come at any moment.

यह कौन कर सकता है ? Who can do this ?

मैं क्या कर सकता हूँ ? What can I do ?

यह समाचार सच नहीं हो सकता . This news cannot be true.

यह औजार किसलिये है? What is this tool for?

तुम सबसे ज्यादा किससे डरते हो ? What do you fear most?

धूम्रपान से कैंसर हो सकता है। Smoking can cause cancer .

वह मुझे बता रहा था। He was telling me .

वे मुझे बता रहे थे .They were telling me .

वह कल अनुपस्थित रहेगा। He will be absent tomorrow.

यह जल्दबाजी किसलिये? What is all this hurry for?

रवि असहाय है। Ravi is helpless.

वह अजीब तरह का आदमी है। He is an odd sort of person.

आप मुझे भ्रमित कर रहे हैं . You are confusing me

वह हमसे मिल कर प्रसन्न हुआ। He was pleased to meet us .

उसने आत्महत्या क्यों की ? Why did he commit suicide?

उसे लगता है कि सब लोग खराब होते हैं। He thinks all people are bad .

तुम उससे पहली बार कब मिले ? When did you first meet him? / When did you meet him first?

इस Series को आप Regularly पढ़िये और अपने Daily life में थोड़ा-थोड़ा बोलने और लिखने का प्रयास कीजिए। इस series को पढ़ने से आपकी English speaking काफी जल्दी improve हो जाएगी और आप जल्द ही फर्राटेदार English बोलना और लिखना सिख जाएँगे  इस पोस्ट में हमने छोटे-छोटे Use English Sentence in Daily Life  को लिखा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह छोटे- छोटे वाक्य आपको अंग्रेजी बोलने , लिखने और पढ़ने में काफी मदद करेंगे।Use English Sentence in Daily Life

Read More-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top