Use of ' Can' In Hindi- rules, Examples and Exercises
Use of 'Can' in Hindi , Can ka Prayog in Hindi, Use of ' Can' In Hindi- rules, Examples and Exercises Use of ' Can' In Hindi- rules, Examples , Can का प्रयोग योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिये होता है. लेकिन ( But ) अनुमति लेने/ देने तथा सम्भावना व्यक्त करने के लिए भी Can का प्रयोग (Use of ' Can' ) किया जा सकता है।Can का अर्थ है ' सकना ' । इसका प्रयोग शारीरिक शक्ति के लिए किया जाता है। Negative बनाने के लिए can का can't या cannot हो जाता है । याद रखिए cannot एक शब्द है । इसे मिलाकर ही लिखना चाहिए, अलग- अलग नहीं Interrogative ( प्रश्नवाचक ) बनाने के लिए can या can't कर्ता से पहले लगा देते है।
निम्नलिखित वाक्यों को देखिए:
Use of ' Can' In Hindi- Examples
- वह घर पर हो सकता है . He can be at home.
- धूम्रपान से कैसर हो सकता है , Smoking can cause cancer .
- वह किसी भी क्षण आ सकता है . He can come at any moment .
- यह समाचार सच नहीं हो सकता . This news cannot be true .
- तुम यहाँ बैठ सकते हो | You can sit here .
- यह समाचार सच हो सकता है . This news can be true .
- क्या यह समाचार सच हो सकता है ? Can this news be true ?
- तुम तैरने जा सकते हो , लेकिन सात से पहले वापस आना। You can go swimming but get back before seven.
- मैं बोल सकता हूँ | I can speak .
- मैं यह सवाल हल कर सकता हूँ , | I can solve this problem .
- तुम यह खुद कर सकते हो . You can do this yourself .
- तुम मुझे इस नंबर पर फोन You can telephone me on कर सकते हो . this number .
- क्या हम यह एक दिन में कर सकते हैं ? | Can we do this in one day ?
- मैं अंग्रेजी बोल सकता हूँ .I can speak English.
- मसाला कूटने के लिये आप इमामदस्ते का प्रयोग कर सकते हैं You can use a pestle and mortar to crush the spices .
- मैं तुम्हारी कैसे सहायता कर सकता हूँ ? How can I help you ?
- हम इस गलती की पुनरावृत्ति कैसे टाल सकते हैं? How can we avoid the repetition of this mistake ?
- यह कौन कर सकता है ? Who can do this ?
- मैं क्या कर सकता हूँ What can I do ?
- कौनसा वाद्य बजा सकते हो ? Which instrument can you play ?
- तुम अपनी साँस कितनी देर तक रोक कर रख सकते हो ? How long can you hold your breath ?
- मुझे दिखाई देता है कि तुम थके हुए हो . l can see that you are tired .
- मैं यह बक्सा उठा सकता हूँ . I can lift this box.
1. positive ( सकारात्मक )
Subject + can + V¹ + Obj.
- मैं दौड़ सकता हूँ। I can run.
- राधा नाच सकती है। Radha can dance.
- बच्चा तैर सकता है। The child can swim.
2. Negative ( नकारात्मक ) -
Subject + can + not + V¹ + Obj.
- मैं दौड़ नही सकता । I can't run.
- मैं खेल नही सकता । I can't play. Or I can not play.
3. Interrogative ( प्रश्नवाचक )
Can + Subject +( Not ) + V¹ + Objects ?
- क्या तुम यह काम कर सकते हो ? Can you do it?
- क्या तूम डाकखाने जा सकते हों ? Can you go to the post office?
4. Interrogative Negative (नकारात्मक प्रश्नवाचक )
Can + Subject + ( not ) + V¹ + Object ?
- तुम क्यों नही पढ़ सकते हो? Why can you not read?
- लड़की क्यों नही गा सकती है ? Why can the girl not sing ?
- Can का अर्थ है ' सकना ' । इसका प्रयोग शरीरिक शक्ति के लिए किया जाता है।
- Negative बनाने के लिए Can का Can't हो जाता है । याद रखिये cannot एक शब्द है। इसे मिलाकर ही लिखना चाहिए, अलग अलग नहीं।
- Interrogative ( प्रश्नवाचक) बनाने के लिए can या can't कर्ता से पहले लगा देते हैं।
- तुम यह मटका उठा सकते हो । You can lift this pitcher .
- मैं 2 मील पैदल चल सकता हूँ । I can walk two miles .
- वह जोर से बोल सकता है । He can speak loudly .
- अब तुम घर जा सकते हो । You can go home now .
- हम अब बाजार घूम सकते हैं । Now we can go to bazaar .
- 1. तुम यहाँ शोर नहीं कर सकते हो । You cannot noise here .
- तुम इस कमरे में नहीं रह सकते हो । You cannot live in this room now .
Exercise - 1
USE OF CAN WITH POSITIVE SENTENCES IN HINDI
अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए-
- मैं यह किताब पढ़ सकता हूं।
- वे तेज दौड़ सकते हैं।
- राधा गा सकती है।
- वे तैर सकते है।
- राम पेड़ पर चढ़ सकता है।
- मैं स्टेशन जा सकता हूँ।
- मैं पत्र लिख सकता हूँ।
- वह नाच सकता है।
- मैं पतंग उड़ा सकता हूँ।
- हम भगवान से प्राथना कर सकते हैं।
Exercise- 2
USE OF CAN WITH NEGATIVE SENTENCE
अंग्रेजी में अनुवाद कीजिये -- मैं तैर नही सकता हूँ।
- वे तेज नही दौड़ सकते है।
- हम तुम्हें पुस्तक नही दे सकते हैं।
- सीता गा नही सकती है।
- मेरा भाई एक पत्र नही लिख सकता है।
- वे अंग्रेजी नहीं पढ़ सकते है।
- लड़की पतंग नहीं उड़ा सकती है।
- वह बाजार नहीं जा सकता है।
- राम कॉलेज नहीं जा सकता है।
- वह यह काम नहीं कर सकते है।
Exercise - 3
Question-- तुम पढ़ सकते हो।
- वह अब आ सकता है।
- वह लिख सकता हूँ।
- मैं तुम्हारी समस्या समझ सकता हूँ।
- मैं तुम्हारी सहायता कर सकता हूँ।
- तुम क्या कर सकते हो?
- मैं तुम्हें इसके बारे में बता सकता हूँ।
- मैं तुम्हारे लिये क्या कर सकता हूँ ?
- आप अपनी कार यहाँ खड़ी कर सकते हैं।
- वह कुछ भी कर सकता है।
- क्या तुम यह सवाल हल कर सकते हो ?
- क्या तुम कल तक राह देख सकते हो ?
- वह अंग्रेज़ी बोल सकता है।
- तुम यह किताब घर ले जा सकते हो।
- मैं पाँच भाषाएँ बोल सकता हूँ।
- मैं रुक सकता हूँ।
- तुम मेरी बाइक का प्रयोग कर सकते हो।
- मैं यह कर सकता हूँ।
Exercise- 3
Answer-
- You can read.
- He can come now.
- He can write
- I can understand your problem.
- I can help you.
- What can you do?
- I can tell you about this.
- What can I do for you?
- You can park your car here.
- He can do anything.
- Can you solve this problem?
- Can you wait until tomorrow?
- He can speak in English.
- You can take this book home.
- I can speak five languages.
- I can wait.
- You can use my bike.
- I can do this.
Learn More-
- Present Perfect Tense in Hindi-Rules, Examples & Exercises
- Use of Should have | Should have ka Prayog
- Present Perfect Continuous Tense In Hindi- Rules & Examples
- Use of Should | Should Ka Prayog
- Past Indefinite Tense In Hindi
- Present Indefinite Tense in Hindi- Examples, Rules Exercise
- Imperative Sentences With Examples
- Use of Can In Hindi- rules, Examples and Exercises
- Use A and An With Examples.
- Present continuous tense in Hindi - Examples, Rules and Exercises