Use of Can In Hindi- rules, Examples and Exercises

Use of ' Can' In Hindi- rules, Examples and Exercises

Use of 'Can' in Hindi , Can ka Prayog in Hindi, Use of ' Can' In Hindi- rules, Examples and Exercises Use of ' Can' In Hindi- rules, Examples , Can का प्रयोग योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिये होता है. लेकिन ( But ) अनुमति लेने/ देने तथा सम्भावना व्यक्त करने के लिए भी Can का प्रयोग (Use of ' Can' )  किया जा सकता है।

Can का अर्थ है ' सकना ' । इसका प्रयोग शारीरिक शक्ति के लिए किया जाता है। Negative बनाने के लिए can का can't या cannot हो जाता है । याद रखिए cannot एक शब्द है । इसे मिलाकर ही लिखना चाहिए, अलग- अलग नहीं Interrogative ( प्रश्नवाचक ) बनाने के लिए can या can't कर्ता से पहले लगा देते है।

निम्नलिखित वाक्यों को देखिए:

Use of ' Can' In Hindi- Examples

  • वह घर पर हो सकता है . He can be at home. 
  • धूम्रपान से कैसर हो सकता है , Smoking can cause cancer .
  • वह किसी भी क्षण आ सकता है . He can come at any moment . 
  • यह समाचार सच नहीं हो सकता . This news cannot be true .
  • तुम यहाँ बैठ सकते हो | You can sit here .
  • यह समाचार सच हो सकता है . This news can be true . 
  • क्या यह समाचार सच हो सकता है ? Can this news be true ? 
  • तुम तैरने जा सकते हो , लेकिन सात से पहले वापस आना। You can go swimming but get back before seven.
  • मैं बोल सकता हूँ | I can speak . 
  • मैं यह सवाल हल कर सकता हूँ , | I can solve this problem . 
  • तुम यह खुद कर सकते हो . You can do this yourself . 
  • तुम मुझे इस नंबर पर फोन You can telephone me on कर सकते हो . this number . 
  • क्या हम यह एक दिन में कर सकते हैं ? | Can we do this in one day ? 
  • मैं अंग्रेजी बोल सकता हूँ .I can speak English. 
  • मसाला कूटने के लिये आप इमामदस्ते का प्रयोग कर सकते हैं You can use a pestle and mortar to crush the spices . 
  • मैं तुम्हारी कैसे सहायता कर सकता हूँ ? How can I help you ?
  • हम इस गलती की पुनरावृत्ति कैसे टाल सकते हैं? How can we avoid the repetition of this mistake ? 
  • यह कौन कर सकता है ? Who can do this ? 
  • मैं क्या कर सकता हूँ What can I do ? 
  • कौनसा वाद्य बजा सकते हो ? Which instrument can you play ? 
  • तुम अपनी साँस कितनी देर तक रोक कर रख सकते हो ? How long can you hold your breath ? 
  • मुझे दिखाई देता है कि तुम थके हुए हो . l can see that you are tired .
  • मैं यह बक्सा उठा सकता हूँ . I can lift this box. 

1.  positive ( सकारात्मक )
Subject  +  can  +  V¹  +  Obj.

  • मैं दौड़ सकता हूँ। I can run.
  • राधा नाच सकती है। Radha can dance.
  • बच्चा तैर सकता है। The child can swim.

2. Negative ( नकारात्मक ) - 
Subject  +  can  +  not  +  V¹  +  Obj.

  • मैं दौड़ नही सकता । I can't run.
  • मैं खेल नही सकता । I can't play. Or I can not play.

3. Interrogative ( प्रश्नवाचक )
Can  +  Subject +( Not ) +  V¹  +  Objects  ?

  • क्या तुम यह काम कर सकते हो ? Can you do it?
  • क्या तूम डाकखाने जा सकते हों ? Can you go to the post office?

4. Interrogative Negative (नकारात्मक प्रश्नवाचक )
Can  +  Subject  +  ( not )  +  V¹  +  Object  ?

  • तुम क्यों नही पढ़ सकते हो? Why can you not read?
  • लड़की क्यों नही गा सकती है ? Why can the girl not sing ?
आपने देखा कि -
  • Can का अर्थ है ' सकना ' । इसका प्रयोग शरीरिक शक्ति के लिए किया जाता है।
  • Negative बनाने के लिए Can का Can't हो जाता है । याद रखिये cannot एक शब्द है। इसे मिलाकर ही लिखना चाहिए, अलग अलग नहीं।
  • Interrogative ( प्रश्नवाचक) बनाने के लिए can या can't कर्ता से पहले लगा देते हैं।
( i ) शक्ति या सामर्थ्य ( Power or Ability )
  • तुम यह मटका उठा सकते हो । You can lift this pitcher . 
  •  मैं 2 मील पैदल चल सकता हूँ । I can walk two miles .
  • वह जोर से बोल सकता है । He can speak loudly . 
( ii ) अनुमति ( Permission ) - बोलचाल की भाषा में can अनुमति प्रकट करता है । 
  • अब तुम घर जा सकते हो । You can go home now .
  • हम अब बाजार घूम सकते हैं । Now we can go to bazaar .
( iii ) निषेध ( Prohibition ) - Cannot का प्रयोग निषेध प्रकट करता है । 
  • 1. तुम यहाँ शोर नहीं कर सकते हो । You cannot noise here .
  • तुम इस कमरे में नहीं रह सकते हो । You cannot live in this room now .

Exercise - 1 

USE OF CAN WITH POSITIVE SENTENCES IN HINDI 

अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए- 

  1. मैं यह किताब पढ़ सकता हूं।
  2. वे तेज दौड़ सकते हैं।
  3. राधा गा सकती है।
  4. वे तैर सकते है।
  5. राम पेड़ पर चढ़ सकता है।
  6. मैं स्टेशन जा सकता हूँ।
  7. मैं पत्र लिख सकता हूँ।
  8. वह नाच सकता है।
  9. मैं पतंग उड़ा सकता हूँ।
  10. हम भगवान से प्राथना कर सकते हैं।

Exercise- 2 

USE OF CAN WITH NEGATIVE SENTENCE 

अंग्रेजी में अनुवाद कीजिये -
  • मैं तैर नही सकता हूँ।
  • वे तेज नही दौड़ सकते है।
  • हम तुम्हें पुस्तक नही दे सकते हैं।
  • सीता गा नही सकती है।
  • मेरा भाई एक पत्र नही लिख सकता है।
  • वे अंग्रेजी नहीं पढ़ सकते है।
  • लड़की पतंग नहीं उड़ा सकती है।
  • वह बाजार नहीं जा सकता है।
  • राम कॉलेज नहीं जा सकता है।
  • वह यह काम नहीं कर सकते है।

Exercise - 3

Question-
  1. तुम पढ़ सकते हो। 
  2. वह अब आ सकता है। 
  3. वह लिख सकता हूँ। 
  4. मैं तुम्हारी समस्या समझ सकता हूँ। 
  5. मैं तुम्हारी सहायता कर सकता हूँ।
  6. तुम क्या कर सकते हो?
  7. मैं तुम्हें इसके बारे में बता सकता हूँ। 
  8. मैं तुम्हारे लिये क्या कर सकता हूँ ?
  9. आप अपनी कार यहाँ खड़ी कर सकते हैं। 
  10. वह कुछ भी कर सकता है। 
  11. क्या तुम यह सवाल हल कर सकते हो ?
  12. क्या तुम कल तक राह देख सकते हो ?
  13. वह अंग्रेज़ी बोल सकता है।
  14. तुम यह किताब घर ले जा सकते हो।
  15. मैं पाँच भाषाएँ बोल सकता हूँ।
  16. मैं रुक सकता हूँ। 
  17. तुम मेरी बाइक का प्रयोग कर सकते हो। 
  18. मैं यह कर सकता हूँ। 

Exercise- 3

Answer-

  1. You can read.
  2. He can come now.
  3. He can write
  4. I can understand your problem.
  5. I can help you.
  6. What can you do?
  7. I can tell you about this.
  8. What can I do for you?
  9. You can park your car here.
  10. He can do anything.
  11. Can you solve this problem?
  12. Can you wait until tomorrow? 
  13. He can speak in English.
  14. You can take this book home.
  15. I can speak five languages.
  16. I can wait.
  17. You can use my bike.
  18. I can do this.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top