Present Indefinite Tense in Hindi- Examples, Rules Exercise

Present Indefinite Tense in Hindi- Examples, Rule Exercise


Present Indefinite Tense in Hindi - Example,  Rules and Exercises in Hindi , Present Indefinite Tense in Hindi. Simple Present Tense Rules in Hindi. English grammar में  Tense  का महत्वपूर्ण योगदान है। So tense की पहचान करना आवश्यक है। 

आपको English बोलतें समय Present Indefinite Tense in Hindi ,सामान्य वर्तमान ( Simple Present Tense ) के वाक्यों की जरूरत पड़ती हैं। So ( इसीलिए ) आज हम देखेंगे कि इस काल के वाक्य कैसे होते है, उनकी अंग्रेजी में रचना कैसी होती है, इसका प्रयोग समझने के लिए निचे कुछ वाक्य दिए गए है ।Present indefinite tense को simple present tense भी कहा जाता हैं। Present Indefinite Tense के सभी Rules , example and Exercise को इस पोस्ट में दिया गया है।

Present Indefinite Tense in Hindi- Examples, Rule Exercise -

पहचान- जब किसी वाक्य के अंत मे ता है , ती है , ते हैं आदि का प्रयोग होता है तब वहां present indefinite tense होगा।
Present Indefinite Tense Examples-
  जैसे - 
  • मैं जाता हूँ।
  • वह खाता है ।
  • मैं हँसता हुँ ।
  • वह रोता है ।
  • कौवे काँव काँव करते हैं।
  • दुकानें रात को 8 बजे बंद होती हैं
  • मै जाता हु।
  • वह गाना गाती है ।
  • मै दौड़ता हूँ।

कर्ता( subject) + क्रिया( verb) का पहला रूप ( s/es) + ……

Formula- Does / Do

Present Indefinite Tense in Hindi - Rules

1 - अगर कर्ता( subject) एकवचन ( singular) तो क्रिया (verb) में S लगाते हैं।
2 - कर्ता बहुवचन (plural) हो तो क्रिया (verb) में s नहीं लगता।
3 - I और you  एकवचन (singular) होनें पर भी क्रिया में s नहीं लगता।
4- 3rd Person एकवचन (singular) [ He / She, It, Single Name, Ram, shyam ] के साथ "does not" + Verb की 1st Form और बांकी Subject के साथ "do not" का प्रयोग करते हैं।

Present Indefinite Tense Affirmative sentences(सकारात्मक वाक्य)

Examples-

वह रोता हैं। He weeps.
मैं हँसता हूँ। I laugh.
तुम जाते हो। You go.
वह दौड़ती हैं। She runs.
मैं आता हूँ। I come.
तुम रोते हो। You weep.
वह आता हैं। He comes.
मैं खाता हूं। I eat.
तुम सोते हो। You sleep
वह हँसता हैं। He laughs.
वह जाता है। He goes.
मैं खेलता हु। I play.
तुम हँसते हो। You laugh.
वह खेलता हैं। He plays.
मैं जाता हूँ। I go.
तुम खेलते हो। You play.
वे नाचते हैं। They dance.
तुम दौड़ते हों। You run.
वे जाते हैं। They go.
वे आते हैं। They come.
तुम आते हों। You come.
मोहन घर आता हैं Mohan comes home.
वे बोलतें हैं। They speak.
वे दौड़ते हैं। They run.
मैं काम करता हूं। I work.
तुम वहाँ जाते हों। You go there.
वे हँसते हैं। They laugh.
मैं इंडिया में रहता हूँ। I live in India.
राम स्कूल जाता हैं। Ram goes to school.
मैं स्कूल जाता हूँ। I go to school.
यह ट्रेन दिल्ली जाती हैं। This train goes to Delhi.
मैं फुटबॉल खेलता हूँ। I play football.

Present Indefinite Tense in Hindi  Negative sentence( नकारात्मक वाक्य) 
Formula- Subject + do/does + not + v1

Rules :

1 Negative sentence में एक वचन, third person कर्ता के साथ Verb की First form के पहले does not का प्रयोग करते हैं।
2 बहुवचन Noun कर्ता तथा I, we, we और they के साथ do not का प्रयोग करते हैं
3 अगर वाक्य में 'कभी नहीं' हो तो verb से पहले never लगाते हैं और do या does नहीं लगाते हैं।


Examples:-

वह नही रोता हैं। 
He doesn't weep.

वह नही दौड़ती हैं।
She doesn't run.

वह नही आता हैं। 
He doesn't come.

वह नही हँसता हैं।
He doesn't laugh. Or he doesn't laugh. 

वह नही जाता है। 
He doesn't go.

वह अपना पाठ नहीं लिखता है।
He doesn't write his lesson. 

वे रोज नहीं लिखती हैं।
They do not write daily. 

रानी कविता नहीं लिखती है।
Rani doesn't write the poem. 

मैं झूठ नहीं बोलता हूँ।
I do not tell a lie. 

वे अच्छा खाना नहीं बनाते हैं।
They do not cook good food. 

हम अपने कपड़े नहीं धोते हैं।
We do not wash our clothes. 

वह कभी झूठ नहीं बोलती है।
She never tells a lie. 

वह नही खेलता हैं। 
He doesn't play.

मैं नही खाता हूं। 
I do not eat. 

मैं नही आता हूँ। 
I don't come. 

मैं नही खेलता हु। 
I do not play.

मैं नही जाता हूँ। 
I do not go.

तुम अंग्रेजी नही बोलते हो। 
You do not speak English.

वह अंग्रेजी नही बोलता हैं।
He does not speak English.

वह हिंदी नही बोलता हैं। 
He does not speak Hindi.

वह फुटबॉल नही खेलती हैं। 
She does not play football.

ट्रेन सुबह 9 बजे रवाना नही होती हैं। 
The train does not leave at 9 am.

Interrogative sentence( प्रश्नवाचक वाक्य) 
Do / Does + subject + (not) + v1 + ?

Rule :

1. Interrogative Sentences में he , she , it और एकवचन के Noun कर्ता के साथ Does वाक्य में कर्ता से पहले लगाते हैं । Verb की base form लगाते हैं , ' s ' या ' es ' नहीं लगाते हैं।
2. I , we , you , they और बहुवचन Noun कर्ता के साथ सबसे पहले Do , फिर कर्ता और फिर Verb की 1st form लगाते हैं ।
3. अगर वाक्यों के बीच में कब , क्यों , क्या आदि प्रश्नवाचक शब्द हों तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर do या does फिर कर्ता और फिर Verb की base form आती है ।
4 . कितना ( How much ) , कितने ( How many ) , कौन - सा ( Which ) के साथ उनसे सम्बन्धित Nouns भी आते हैं ।
5. अगर वाक्य में कोई प्रश्नवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो तो पहले उसकी अंग्रेजी , फिर Verb लाते हैं ; Who के साथ do , does का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह Affirmative वाक्यों में नहीं होता है ।
6. Interrogative Negative Sentence भी Interrogative Sentences की तरह बनाते हैं । केवल कर्ता के पश्चात् not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों में ' Who ' ( कौन ) वाले वाक्यों में भी do या does लगाते हैं ।
7. वाक्य के अन्त में प्रश्नसूचक चिह्न ( ? ) अवश्य लगाते हैं ।

Present Interrogative sentence( प्रश्नवाचक वाक्य)
Example-

क्या मोहन स्कूल जाता हैं? Does Mohan go to school?
क्या तुम दौड़ते हों? Do you run?
क्या तुम हँसते हो।Do you laugh?
मैं प्याज कब खाता हूँ ? When do I eat onion ? 
क्या तुम खेलते हो? Do you play?
क्या तुम लोग संस्कृत पढ़ते हो ? Do you read Sanskrit ?
क्या आप लोग रोते हैं ? Do you weep ? 
क्या तुम मुझे प्यार करते हो ? Do you love me ? 
क्या बच्चे दौड़ते हैं ? Do the children run ?
क्या आप अंग्रेजी नहीं जानते हैं ? Do you not know English ? 
क्या आप फुटबॉल खेलते हैं ?Do you play football ?
क्या आप योग का अभ्यास करते हैं ? Do you do Practice Yogas ?
क्या आपके माता - पिता अंग्रेजी नहीं जानते हैं ?  Do your parents not know English ?
क्या तुम्हारी बहन अच्छा नाचती है ? Does your sister dance well ? 
क्या तुम्हारी गाय दूध देती है ? Does your cow give milk ? 
कमरे में कौन सोता है ? Who sleeps in the room ?
कौन कहता है मैं सिगरेट पीता हूँ ? Who says I smoke ? 
क्या तुम आते हों? Do you come?
क्या आप हिंदी बोलते हैं? Do you speak Hindi?
क्या वह हिंदी बोलता हैं? Does he speak Hindi?
क्या वह क्रिकेट खेलता हैं? Does He play cricket?
क्या राजू स्कूल नही जाता हैं? Does Raju not go to school?
क्या तुम नही दौड़ते हों? Do you not run?
क्या तुम नही खेलते हो? Do you not play?
क्या तुम नही हँसते हो? Do you not laugh?
क्या तुम नही आते हों? Do you not come?
क्या आप हिंदी नही बोलते हैं? Do you not speak Hindi?
क्या वह हिंदी नही बोलता हैं? Does he not speak Hindi?
क्या वह क्रिकेट नही खेलता हैं? Does He not play cricket?



Wh family ( what, why, when, where etc.) sentence.
Wh + do / does + subject +(not) + v1 + ?


Example-:
  • मैं क्यों बोलता हूँ? Why do I speak?
  • मोहन स्कूल क्यों नही जाता हैं? Why Does Mohan not go to school?
  • मैं स्कूल क्यों जाता हूँ? Why do I go to school?
  • क्या राहुल घर नही आता हैं? Does Rahul not come home?
  • राहुल घर कैसे आता हैं? How does Rahul come home?
  • मैं क्या पढ़ता हूँ? What do I read?
  • मैं क्यो सोता हुँ? Why do I sleep?
  • तुम कब दौड़ते हों? When Do you run?
  • राहुल घर क्यो आता हैं? Why does Rahul come home?
  • कहाँ खेलता हैं? Where Does He play cricket?
  • वह अंग्रेजी क्यों नही बोलता हैं? Why does he not speak English?

Use Of Present Indefinite tense ( Simple Present Tense )

( 1 ) वर्तमान आदतन क्रिया ( Present Habitual Action व्यक्त करने के लिए Present Indefinite का प्रयोग होता । 

Examples- 
He gets up at 4 am 
He smokes. 

( 2 ) सार्वभौम सत्य Universal Truth ) को व्यक्त करने के Present Indefinite का प्रयोग किय जाता है । 

Examples - 
The sun rises in the east. 
The sun sets in the west. 
The earth moves on its own exits. 

( 3 ) सुनियोजित ( Planned) भावी कार्यक्रमों या क्रिया कलापों व्यक्त करने के लिए Present Indefinite का प्रयोग होता है । 

He lives in Patna at 7 PM. 

( 4 ) If , Unless As soon as या When प्रारम्भ होने वाले Clauses में Simple Present का प्रयोग होता है , जब Main clause Future Tense का हो।

Examples -
If he comes to me , I shall teach him . 
Unless Radha works hard she not succeed 

( 5 ) ऐसे कार्य जिससे स्थायी कार्य ( Permanent : Activity ) या स्वभाव ( Nature ) बोध हो चहे वह किसी काल की बात करे उसमें Present Indefinite का प्रयोग होता है । 

Examples
we work with our hand 
We hear with our ears 
The rose smells sweet 

( 6 ) ऐसे वाक्य जिनसे ऐतिहासिक वर्तमान का बोध हो , तो भले ही वह Past Tense का व्यक्त करता हो , उसमें Present Indefinite Tense का प्रयोग होता है । 

जैसे- Now , Akbar takes over throne Now , the Battle of Kharwa begins 

( 7 ) ऐसे वाक्य जिनसे किसी Quotation को व्यक्त किय जाये , में Present Indefinite प्रयोग होता है जैसे- 

Indira Gandhi says " My every drop of blood will serve the country". 
Keats says " A thing of beauty is a joy forever."

( 8 ) खेलों के सीधे प्रसारण में Present Continuous की कई बार Present Indefinite प्रयोग होता है । 

Examples -  
Tendulkar plays on 95 . 
He tries to bowl a floater .

Present Indefinite Tense Exercises In Hindi


( Simple Present पर आधारित वाक्य ) 

मैं खाता हूँ । 
हम पढ़ते हैं । 
सरला गाती है । 
लड़कियाँ नाचती हैं । 
लड़के खेलते हैं । 
लड़के दौड़ते हैं । 
राजू पतंग उड़ाता है । 
सीमा गुड़िया बनाती है । 
तुम गाते हो । 
मैं पीटता हूँ । 
संध्या रोती है । 
मीरा स्कूल जाती है । 
भाई - बहन बाजार जाते हैं । 
मोर नाचता है । 
कोयल गाती है । 
चिड़ियाँ उड़ती हैं । 
शेर दहाड़ते हैं
शेर मांस खाता है । 
मेरा दोस्त आता है । 
तुम्हारी माँ खाना बनाती है । 
श्याम और सोहन पढ़ते हैं ।

Also Read

तुम अपने देश को प्यार नहीं करते हो । 
बिल्ली घास नहीं खाती है । 
बिल्ली दूध नहीं पीती है । 
वह मुझसे प्यार नहीं करती है । 
मैं तुमसे नहीं बोलता हूँ । 
वह लखनऊ में नहीं रहता है । 
तुम व्यायाम नहीं करते हो । 
वह मुझे पसन्द नहीं करती है । 
मैं तुम्हें नहीं जानता हूँ । 
मैं दिन में नहीं घूमता हूँ । 
मेरा नौकर काम नहीं करता है ।

Read also ( इसे भी पढ़े ):-

सामान्य वर्तमान काल के अध्ययन की शुरुआत से लेकर अब तक सामान्य वर्तमान काल का प्रयोग, पहचान और रचना हमने देखी । हमने सामान्य वर्तमानकाल के कुछ वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करके दिखाया गया है, उनका अध्ययन करे और ऊपर दिये गये वाक्यों को स्वयं करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top