Past Indefinite Tense In Hindi

Past Indefinite Tense In Hindi with Examples

Past Indefinite Tense In Hindi , बस छूट गई , सूर्य निकला , घंटी बजी , या मैंने उसकी मदद की , या मैंने उसे थप्पड़ मारा ऐसा जब आप कहते हैं , तब आप Past Indefinite Tense In Hindi के वाक्य बोलते हैं . इस वाक्यों में क्या किया या क्या हुआ यह बताया गया है . इससे सामान्य भूतकाल का प्रयोग इस तरह से समझ में आता है 

( किसी निश्चित समय पर ) कोई क्रिया हुई या कोई घटना घटी यह बताने के लिए इस काल का प्रयोग होता है . आपको याद होगा - सामान्य वर्तमानकाल के हिंदी वाक्यों के अंत में ता है , ते हैं , ती है इस प्रकार के अक्षर आते हैं , उसी प्रकार सामान्य भूतकाल के वाक्यों के अंत में या , यी , ये शब्द अथवा आ , ई , ए अक्षर आते हैं . 

तो इनमें से कोई भी अक्षर यदि वाक्य के अंत में आए तो आप तुरंत समझ सकते हैं कि यह सामान्य भूतकाल है . वाक्य Past Indefinite Tense In Hindi का है , यह समझ में आने के बाद सिर्फ सामान्य भूतकाल की रचना के अनुसार वाक्य बनाना है बस . अंग्रेज़ी वाक्य गलत होने की कोई गुंजाइश नहीं . तो देखिए सामान्य भूतकाल की रचना .

Rule no. 1 :- वाक्य के अंत में ' लिया ,  दिया , आया , गया , ली , दी ,  कि आदि का प्रयोग …..

ध्यान दीजिए
  1. जब कोई कार्य बीत चुका हो , तो उसमें Verb की Second Form अर्थात् Past  Form आती है ।
  2. था , थी , थे , की English नहीं लगती । 
  3. Past Tense के हिन्दी वाक्यों में अधिकांश कर्ता के साथ ' ने ' लगाने से उस कर्ता के रूप बदल जाते हैं , जैसे- मैंने ( I ) , तुमने ( You ) , उसने ( She या he ) , उन्होंने ( They ) , हमने ( We ) आदि ।
Examples-

Past Indefinite Affirmative Sentence 
(Subject + Verb 2 nd form + Object.)

निम्नलिखित वाक्यों को देखिए-
हम एक मैच खेले । We played a match .
लीला ने एक गीत गाया Lila sang a song .
मैने अपने भाई को एक पत्र लिखा था । I wrote a letter to my brother .
लड़के आगरा गये थे ।Boys went to Agra .
राम स्कूल गया।Ram went to school
वह बोला। He said.
मैं हँसा । I laughed.
वह गया। He went.
तुम आए। You came.
मुझे गुस्सा आया। I got angry.
उसने चिल्लाया। He shouted.
उसने मुझसे पूछा। He asked me.
मैं शांत रहा। I kept quiet.
कक्षा प्रारंभ हुई । The class started.
कक्षा खत्म हुई The class finished.
मैं खुश था I was happy .
तुम उदास थे । You were sad .
वे लोग नेता थे । They were leaders .
राम के पास एक घोड़ा था ।Ram had a horse .
तुम्हारे पास एक गाय थी ।You had a cow .
 मैं वहाँ गया / मैं वहाँ गया था ।  I went there .
उसने पत्र लिखा / उसने पत्र लिखा था ।He wrote a letter .

इन वाक्यों में आए Verbs ' was , were , had , went ' और ' wrote के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि ये सभी Simple Past Form में प्रयुक्त हैं । ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Past Tense में होना समझा जाता है । इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है Subject + Simple Past Form ( V2 ) . Note 1. हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया का रूप ' था / थी / थे / वी ' या धातु । आ / ई / ए + ( था / थी / थीं / थे ) होता है । अंगरेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद V2 का प्रयोग किया जाता है ।

Past Indefinite Tense In Hindi Negative sentence 

(Subject + did + not + v1st form + object)
नियम Rule-
  1. एकवचन और बहुवचन दोनों प्रकार के कर्ताओं के साथ नहीं के लिए Did not लगाते हैं।
  2. ' कभी नहीं के लिए Never लगाते हैं ,
  3. Did not के साथ हमेशा Verb की Ist Form आती है । 
  4. यदि never का प्रयोग करें तो did नहीं आता , उस समय Verb की 2nd ( Form ही प्रयुक्त होती है ,
Examples - 

राम स्कूल नही गया । Ram did not go to school.
उसने एक कलम नहीं खरीदा । He did not buy a pen.
हम नहीं खेले ।We did not play.
लड़के नहीं गये ।The boys did not go.
हम वहाँ कभी नहीं गये ।We never went there .
उसने पत्र नही लिखा । He did not write a letter. 
मैंने उसे पेन्सिल नही दी। I did not give him a pencil.

Interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) 
Formula - < WH > + did + Subject + v1st form + object ?

Rule - 
  1. Did को कर्ता से पहले लगाते हैं ,
  2. Why , How , When , where आदि प्रश्नसूचक शब्द did के पहले आते हैं ,
  3. प्रश्नसूचक निषेधात्मक वाक्यों में not को कर्ता के बाद लगाते हैं ,
  4. जब वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द ही कर्ता हो और वाक्य प्रश्नसूचक स्वीकारात्मक हो तो ऐसे वाक्य में Did का प्रयोग नहीं होता , वरन् क्रिया की 2nd Form लगाते हैं । नकारात्मक वाक्य में Did not का प्रयोग होता है और क्रिया मूल रूप में लिखी जाती है । 
नोट - इस नियम को Present Indefinite Tense में भी प्रयोग करना चाहिए । केवल अन्तर इतना है कि Did के स्थान पर do या does लगाते हैं ।

Examples- 
तुमने क्या कहा? What Did you say? 
उसने कौन सा खेल खेला? Which game did she play? 
तुमने ऐसा क्यों सोचा? Why did you think so?
तुमने ऐसा क्यों किया? Why did you do this?
क्या वह वहाँ गया? Did he go there?
क्या तुमने उसको देखा? Did you see him?
तुम कल कहाँ गये?Where did you go yesterday?
उसने ऐसा क्यों लिखा? Why did he write so?
क्या वह तुम्हारे पास नहीं आया ?Did he not come to you?
तुमने मुझे क्यों नहीं लिखा ?  Why did you not write to me ?
तुम्हारी पुस्तक किसने चुराई ? Who stole your book "
कौन - सा लड़का भाग गया । Which boy ran away ?
कितने बच्चों ने दूध पिया ?How many boys drank milk?
मम्मी ने तुम्हे कितने पैसे दिए? How much money did mom give you?
क्या उसने ताजमहल देखा ? Did he see the Taj ?
तुमने मुझे फ़ोन कब किया ? When did you call me ?
आपने उसके साथ क्या गलत किया ? What did you do wrong to him?
Simple Past Tense Exercise -  अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए 
मैंने एक किताब पढ़ी । 
वह कोलकाता से आया । 
जहाज आकाश में उड़ा । 
उसने दरवाजा बन्द किया । 
तुमने एक सवाल पूछा । 
वह आगरा गया । 
किशोर ने पत्र लिखा ।
रमेश ने अपना पाठ याद किया । 
बुकसेलर ने किताब बेची । 
ड्राइवर ने कार बलाई 
उन्होंने यह पुस्तक पसन्द की । 
वे लखनऊ गये। 
मैने आम खाया।

Past Indefinite Tense - Negative Sentences Exercise -

अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए 
मेरी बहन आगरा नहीं गई । 
मैंने अपनी किताब नहीं बेनी । 
तुमने वह तस्वीर नहीं देखी । 
गाय ने घास नहीं खाई । 
वह फुटबाल नहीं खेलता था । 
मैंने उसे कभी नहीं देखा । 
वह नहीं रोई ।
मेरे भाई ने मेरी मदद नहीं की ।
माली ने फूल नहीं तोड़ा ।
मैं काशी कभी नहीं गया । 
बत्तख नहीं तैरती थी । 
नौकर कल फूल नहीं लाया । 
श्याम पार्टी में नहीं गया । 
लड़का नहीं हँसा ।

Interrogative Sentences Exercise -

अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए 

वह कल कहाँ गया था?
हेडमास्टर साहब आज क्यों नहीं आये ? 
बढई ने क्या बनाया? 
तुमने ताला क्यों नहीं खोला ? 
तुमने पानी कहाँ से पिया ? 
उसने पाठ याद कब किया?
क्या तुन पढ़ना चाहते थे ? 
रमेश ने यह पुस्तक कब खरीदी?
क्या मेरा मित्र आया था ? 
उसने दुकान क्यो खोली? 
मेरा मित्र कहाँ रहता था ? 
शीला ने चाय कब बनाई?

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top