Present continuous tense In Hindi -Examples, rules & Exercises
पहचान - मुख्य क्रिया के अंत मे रहा हैं, रही हैं , रहे हैं का प्रयोग।
Formula- Subject + is / am / are + verb 1st form + ing + object.
Present continuous tense in Hindi - Example, Rules and exercises . वर्तमान अपूर्ण काल हिंदी में।Present continuous tense in Hindi ,इन वाक्यों में काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नही दिया जाता है। Present continuous tense in Hindi वाक्यों की क्रिया के अंत में ' रहा है' , ' रही है ' , ' रहे हैं ' ,' रहे हो ' आदि शब्द होते हैं।Rules-
- Third person एकवचन( singular) ( Ram, Sohan, He / She, This, It ) के साथ ' Is ' का प्रयोग होता हैं।
- बहुवचन( plural) और you के साथ हमेशा Are का प्रयोग करते हैं।
- I के साथ हमेशा am का प्रयोग होता हैं।
- क्या लड़के कैरम खेल रहे हैं ? Are the boys playing carrom ?
- कितने बच्चे ताश खेल रहे हैं ? How Many children are playing cards ?
- बच्चे फुटबॉल कहाँ खेल रहे हैं ? Where are the children playing football ?
- क्या बच्चों के साथ कोई अध्यापक भी टेनिस खेल रहा है ? Is any teacher also playing tennis with the children ?
- क्या चन्द्रमा आकाश में चमक रहा है ? Is the moon shining in the sky ?
- तुम्हारे भाई को कौन पढ़ा रहा है ? Who is teaching your brother ?
- नौकर कमरे में क्या कर रहा है ? What is the servant doing in the room ?
- वह अंग्रेजी की कौन - सी पुस्तक पढ़ रही है ? which English book is she reading ?
- कितनी लडकिया ड्रामा में भाग ले रही हैं ? How Many girls are taking part in the drama?
Present continuous tense
Affirmative sentence ( सकारात्मक वाक्य)
Example-- राम घर जा रहा हैं। Ram is going home.
- हम घर जा रहे हैं। We are going home
- होली आ रही है। Holi is coming.
- दीवाली आ रही है Diwali is coming.
- मैं पढ़ रहा हूँ। I am reading.
- वह जा रहा हैं। He is going.
- वे आ रहे हैं। They are coming
- तुम हँस रहे हो। You are laughing
- मैं बाजार जा रहा हूँ। I am going market
- मैं खेल रहा हूँ। I am playing
- तुम खेल रहे हो You are playing
- राम पढ़ रहा हैं Ram is reading
- मैं पार्क जा रहा हूँ I am going to the park
- वह झूठ बोल रहा है He is lying.
- तुम सोच रहे हो You are thinking
- पापा उसे डॉट रहे हैं। Dad scolding him
Present Continuous Tense
Negative sentence( नकारात्मक वाक्य )
Formula - subject + is / am / are + not + verb 1st form + ing + object.
नकारात्मक वाक्यों में जिस प्रकार हिंदी में न , नहीं ,मत इन शब्द का प्रयोग किया जाता है ,जैसे-
- राम घर नही जा रहा हैं। Ram is not going home.
- हम घर नही जा रहे हैं। We are not going home.
- होली नही आ रही है। Holi is not coming.
- दीवाली नही आ रही है। Diwali is not coming
- मैं नही पढ़ रहा हूँ। I am not reading.
- वह नही जा रहा हैं। He is not going.
- वे नही आ रहे हैं। They are not coming.
- तुम नही हँस रहे हो। You are not laughing.
- मैं बाजार नही जा रहा हूँ। I am not going to the market.
- मैं नही खेल रहा हूँ। I am not playing.
- तुम नही खेल रहे हो। You are not playing.
- राम नही पढ़ रहा हैं। Ram is not reading.
- मैं पार्क नही जा रहा हूँ। I am not going to the park.
- वह झूठ नही बोल रहा है। He is not lying.
- तुम सोच नही रहे हो। You are not thinking.
- पापा उसे नही डॉट रहे हैं। Dad is not scolding him.
Present Continuous Tense
Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Is /am /are + subject + verb 1st form + ing + object ?
Rules-- अगर वाक्य में आरम्भ में क्या हो तो is, am , are कर्ता से पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं ।
- अगर हिन्दी के वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द हों तो उनकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं फिर is , are , am में से कर्ता के अनुसार लगाकर verb में ' ing ' लगाते हैं ।
- How many , How much , Whose के साथ इनसे सम्बन्धित Nouns भी लगाते हैं ।
- अगर प्रश्नवाचक शब्द अर्थात् ' कौन ' ही कर्ता का कार्य कर रहा है तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं । उसके बाद is , am , are में से एक subject के अनुसार लगाकर फिर verb की ing form लगाते हैं।
- Interrogative Negative Sentences में क्रिया से पहले ' Not ' लगा देते हैं।
- वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिंह (?) लगाते हैं।
- क्या राम घर जा रहा हैं? Is Ram going home?
- क्या हम घर जा रहे हैं? Are we going home?
- क्या होली आ रही है? Is Holi coming?
- क्या दीवाली आ रही है? Is Diwali coming?
- क्या मैं पढ़ रहा हूँ? Am I reading?
- क्या वह जा रहा हैं? Is he going?
- क्या वे आ रहे हैं? Are they coming?
- क्या तुम हँस रहे हो? Are you laughing?
- क्या मैं बाजार जा रहा हूँ। Am i going market
- क्या मैं खेल रहा हूँ? Am I playing?
- क्या तुम खेल रहे हो? Are you playing?
- क्या राम पढ़ रहा हैं? Is Ram reading?
- क्या मैं पार्क जा रहा हूँ? Am I going to the park?
- क्या वह झूठ बोल रहा है? Is he lying?
- क्या तुम सोच रहे हो? Are you thinking?
- क्या पापा उसे डॉट रहे हैं? Is dad scolding him?
Present continuous tense
Interrogative negative sentence
(प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
Is /am /are + subject + not + verb 1st form + ing + obj ?
Examples-- क्या राम घर नही जा रहा हैं? Is Ram not going home?
- क्या हम घर नही जा रहे हैं? Are we not going home?
- क्या होली नही आ रही है? Is Holi not coming?
- क्या दीवाली नही आ रही है? Is Diwali not coming?
- क्या मैं नही पढ़ रहा हूँ? Am I not reading?
- क्या वह नही जा रहा हैं? Is he not going?
- क्या वे नही आ रहे हैं? Are they not coming?
- क्या तुम नही हँस रहे हो? Are you not laughing?
- क्या मैं बाजार नही जा रहा हूँ। Am I not going market
- क्या मैं नही खेल रहा हूँ? Am I not playing?
- क्या तुम नही खेल रहे हो? Are you not playing?
- क्या राम नही पढ़ रहा हैं? Is Ram not reading?
- क्या मैं पार्क नही जा रहा हूँ? Am I not going to the park?
- क्या वह झूठ नही बोल रहा है? Is he not lying?
- क्या तुम सोच नही रहे हो? Are you not thinking?
- क्या पापा उसे नही डॉट रहे हैं? Is dad not scolding him?
Present continuous tense Exercise
- सरोज उपन्यास पढ़ रही है ।
- उसकी माताजी खाना बना रही हैं ।
- उसके पिताजी समाचार पत्र पढ़ रहे हैं ।
- उसकी बहिन चिट्ठी लिख रही है ?
- उसके चाचाजी हजामत बना रहे हैं ।
- उसकी चाची गंदे कपड़े धो रही है ।
- उसका भाई नक्शा बना रहा है ।
- दरवाजा कौन खटखटा रहा है ?
- क्या तुम फल खरीदने बाजार जा रहे हो ?
- आज जोरदार वर्षा हो रही है ।
- क्या मुन्नी अपनी गुड़िया से खेल रही है ।
- नौकरानी बर्तन साफ कर रही है ।
- क्या मोची जूते की मरम्मत नहीं कर रहा है ।
- एक छोटी लड़की कमरे में झाडू लगा रही है ?
- क्या ऊपर के कमरे में कोई सो रहा है ?
Learn More-
- Present Perfect Tense in Hindi-Rules, Examples & Exercises
- Use of Should have | Should have ka Prayog
- Present Perfect Continuous Tense In Hindi- Rules & Examples
- Use of Should | Should Ka Prayog
- Past Indefinite Tense In Hindi
- Present Indefinite Tense in Hindi- Examples, Rules Exercise
- Imperative Sentences With Examples
- Use of Can In Hindi- rules, Examples and Exercises
- Use A and An With Examples.
- Present continuous tense in Hindi - Examples, Rules and Exercises