Present Perfect Tense in Hindi- Rules, Examples & Exercises (पूर्ण वर्तमानकाल)
Rule no.1-Present Perfect Tense in Hindi. जब किसी वाक्य में मुख्य क्रिया ( main verb) के साथ चुका है , चुकी है , चुके हैं , चुका हूं , लिया है , दिया है, ली है , दी है, की हैं आदि आए तब वहाँ present perfect tense होता हैं। इस Tense के वाक्यों में काम का वर्तमान काल में पूरा हो जाना पाया जाता है ।Present Perfect Tense in Hindi-Rules, Examples & Exercises .Present Perfect Tense in Hindi Example-
- राम घूम चुका है ।
- सीता आ गई है ।
- लोग घूम लिए हैं ।
- मैंने किताब ली है आदि .
Present perfect tense
Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य)
Formula- Subject + has/have + verb 3rd + object.
पहचान - ये वाक्य अभी - अभी किसी कार्य का पूर्ण होना प्रकट करते हैं । - वाक्य के अन्त में चुका है . चुकी है , चुके है चुकी हैं आता है ।
- एकवचन कर्ता के साग has और क्रिया की 3rd Form आती है ।
- वाक्य की क्रिया के अन्त में ' या ' आता है और उसके पीछे हूँ है आता है ।
- बहुवचन कर्ता के साथ have और क्रिया की 3rd Form आती है ।
- वाक्य की क्रिया के अन्त में " " आती है और उसके बाद है , आता है । इन वाक्यो में किसी काम का अभी - अभी खत्म होना पाया जाता है ।
- I और you के साथ have + मुख्य क्रिया की 3rd Form आती है ।
Present Perfect Tense Affirmative Sentence Example
- मेरा दोस्त लौट आया है My friend has returned .
- वे जा चुके हैं । (या) चले गये हैं । They have gone .
- मैंने अपनी पुस्तक खो दी है । ( या ) मेरी पुस्तक खो गयी है ।I have lost my book .
- वे स्कूल चले गए हैं । They have gone to school .
- मैंने उसे संदेशा पेज दिया है । I Have sent him a message .
- तुमने मेरी स्टिक तोड़ दी है । You have broken my stick .
- मैं समझ चुका हूँ। I have understood.
- हमने सारी पुस्तक याद कर ली है । We have learnt the whole book.
- मैंने प्रिंसिपल की अनुमति ली हैं। I have taken principal permission.
- राम स्कूल जा चुका हैं। Ram has gone to school.
- मैंने खेल लिया है। I have played.
- हमने फिल्म देखी हैं। We have seen the film.
- वह स्कूल जा चुका है। He has gone to school.
- मैं आया हूँ। I have come.
- तुम आए हो। You have come
- मैं जान गया हूँ। I have known.
- सूर्य निकल आया है । The sun has risen .
- मैं खाना खा चुका हूं। I have eaten
- वह बदल गया है। He has changed.
- मैं जुड़ चुका हूं। I have attached
- तुम बदल चुके हो। You have changed.
- मैं आ चुका हूं। I have come
- उसने मच्छर मार दिया है । He has killed the mosquito .
- वह आ चुका है।He has come
Present perfect tense
Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
Subject + has/ have + not + v3 rd + object.
Rules-- Negative वाक्य में has या have लगाते हैं । इसके बाद not का प्रयोग करते हैं । Has not gone , have not done .
- Not को has , have और क्रिया की 3rd Form के बीच में लगाते हैं ।
- Has not को मिलाकर hasn't और have not को मिलाकर haven't भी कर सकते हैं ।
Present Perfect Tense Negative Sentence Examples-
- सुरेश पास नहीं हुआ है । Suresh has not passed .
- कुत्ता भौंका नहीं है । The dog has not barked.
- मैंने उसे पत्र नहीं लिखा है । . I have not written a letter to him .
- बच्चा नहीं सोया है ।The child has not slept .
- अभी बस चालू नहीं हुई है । The bus has not started yet .
- इंजन ने अभी सीटी नहीं दी है । The engine has not whistled yet
- मुझे तुम्हारा पत्र नहीं मिला है । I have not received your letter .
- मेरे पिताजी अभी दफ्तर नहीं गये हैं । My father has not gone to his office yet .
- चपरासी ने अभी घंटा नहीं बजाया है । The peon has not rung the bell yet .
- राम स्कूल नही गया हैं। Ram has not gone to school.
- मैंने नही खेला है। I have not played.
- हमने फिल्म नही देखी हैं। We have not seen the film.
- वह स्कूल नही गया है। He has not gone to school.
- मैं नही आया हूँ। I have not come.
- तुम नही आए हो। You have not come.
- मैं नही जान पाया हूँ। I have not known.
- मैंने प्रिंसिपल की अनुमति नही ली हैं। I have not taken principal permission.
- मैं खाना नही खाया है। I have not eaten.
- वह वह नही बदला है। He has not changed.
- तुम नही बदले हो। You have not changed.
- मैं नही समझ पाया हूँ। I have not understood.
- तुम नही सोए हो। You have not slept.
- मैं नही जुड़ पाया हूं। I have not attached.
- मैं नही आया हूं। I have not come.
- वह नही आया है। He has not come.
Present perfect tense
Interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य)
has/ have + Subject + v3 rd + object.
Rules-- यदि वाक्य प्रश्नसूचक शब्द ' क्या ' से आरम्भ हुआ हो तो सबसे पहले Has या Have लगाते हैं और उसके बार subject , फिर क्रिया की third form और अन्त में कर्म आदि लगाते हैं ।
- अगर वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द दिये हों तो उनकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं , फिर has या have , फिर कर्ता और फिर verb की third form लगाते हैं ।
- वाक्य के अन्त में प्रश्नसूचक चिहन ( ? ) लगाते हैं ।
- Has , have को सर्वप्रथम लगाते हैं उसके पश्चात् कर्ता लगाते है ।
- क्रिया की 3rd Form लगाते हैं ।
- प्रश्नवाचक शब्दों ( Question Words ) को has या have से पहले लगाते हैं।
- क्या से आरम्भ होने वाले वाक्यों में क्या ' का अनुवाद नहीं होता है । बीच में ' क्या ' शद का प्रयोग हो तो ' what ' लगता है।
Present perfect tense Interrogative sentence Examples-
- क्या उसने अपनी बकरी बेच दी है ? Has he sold his goat ?
- क्या तुमने अपना निबन्ध लिख लिया है ? Have you written your essay ?
- क्या मैंने साँप नहीं पकड़ लिया है ? Haven't caught a snake ?
- तुमने मेरी किताब क्यों फाड़ दी है ? Why have you torn my book
- आज शतरंज खेलने कितने बालक आये हैं ? How many boys have come to play chess today ?
- कौन अपना रेकिट नहीं लाया है । Who has not brought his racquet ?
- लड़कियाँ कहाँ चली गई हैं ? Where have the girls gone ?
- तुमने यह कुर्सी कैसे तोड़ी है ? How have you broken this chair ?
- क्या राम स्कूल जा चुका हैं? Has Ram gone to school?
- क्या मैंने खेल लिया है? Have I played?
- क्या हमने फिल्म देखी हैं? Have we seen the film?
- क्या वह स्कूल जा चुका है? Has he gone to school?
- क्या मैं यहाँ आया हूँ? Have I come?
- क्या तुम यहाँ आए हो? Have you come?
- क्या मैं जान गया हूँ? Have I known?
- क्या मैंने प्रिंसिपल की अनुमति ली हैं? Have I taken principal permission?
- क्या मैं खाना खा चुका हूं? Have I eaten?
- क्या वह बदल गया है? Has he changed?
- क्या तुम बदल चुके हो? Have you changed?
- क्या मैं समझ चुका हूँ? Have I understood?
- क्या मैं जुड़ चुका हूं? Have I attached?
- क्या मैं आ चुका हूं? Have I come?
- क्या वह आ चुका है? Has he come?
Present perfect tense
Interrogative negative (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
has/ have + subject + not + v3 rd + object.
Rules - Interrogative Negative Sentences में subject के पश्चात् not लगा देते हैं ।
- क्या राम स्कूल नही गया हैं? Has Ram not gone to school?
- क्या मैंने नही खेला है? Have I not played?
- क्या हमने फिल्म नही देखी हैं? Have We not seen the film?
- क्या वह स्कूल नही गया है? Has he not gone to school?
- क्या मैं नही आया हूँ? Have I not come?
- क्या तुम नही आए हो? Have you not come?
- क्या मैं नही जान पाया हूँ? Have I not known?
- क्या मैंने प्रिंसिपल की अनुमति नही ली हैं? Have I not taken principal permission?
- क्या मैं खाना नही खाया है ? Have I not eaten?
- क्या वह वह नही बदला है? Has he not changed?
- क्या तुम नही बदले हो? Have you not changed?
- क्या मैं समझ पाया हूँ? Have I not understood?
- क्या तुम नही सोए हो? Have you not slept?
- क्या मैं नही जुड़ पाया हूं? Have I not attached?
- क्या मैं नही आया हूं? Have I not come?
- क्या वह नही आया है? Has he not come?
Present perfect tense
Wh family ( what, why, when, which, etc) का प्रयोग
Wh + has/ have + Subject + ( not )+ v3 rd + object.
Examples-- राम स्कूल क्यों गया हैं? Why Has Ram gone to school?
- मैं यहाँ क्यों आया हूँ? Why have I come?
- मैंने कब खेल लिया है? When have I played?
- हमने फिल्म कब देखी हैं? When have we seen the film?
- मैं क्या जान गया हूँ? What have I known?
- वह स्कूल क्यों जा चुका है? Why has he gone to school?
- मैं कब जुड़ चुका हूं? When have I attached?
- तुम यहाँ क्यों आए हो? Why have you come here?
- मैंने प्रिंसिपल की अनुमति क्यों ली हैं? Why have I taken principal permission?
- मैं खाना क्यों खा चुका हूं? Why have I eaten?
- वह क्यों बदल गया है? Why has he changed?
- मैं क्यो समझ चुका हूँ? Why have I understood?
- तुम क्यों बदल चुके हो? Why have you changed?
- मैं कहां आ चुका हूं? Where have I arrived?
- वह कहां आ चुका है? Where has he arrived?
- मैंने प्रिंसिपल की अनुमति क्यों नहीं ली हैं? Why have I not taken principal permission?
Present Perfect Tense - Positive
Exercise - 1
अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए -- रेलगाडी प्लेटफार्म पर आ गई है ।
- मैने संब प्रश्न हल कर लिये है ।
- नौकर कपड़ा साफ कर चुका है ।
- हम समाचार पत्र पढ़ चुके हैं ।
- यह अपना पाठ याद कर चुकी है ।
- प्रभा चाय पी चुकी है ।
- चोर भाग गये हैं ।
- यह पुस्तक पर चुकी है ।
- हमने कानोर देता है ।
- मैं यह फिल्म देख चुकार ।
Present Perfect Tense Negative
Exercise -2
अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए -- लता लखनऊ नहीं गई है ।
- उमेश ने कैमरा नहीं खरीदा है ।
- कमला नहीं आई है ।
- मरीज कल नहीं बोला है ।
- गार्ड ने सीटी नहीं दी है ।
- मैंने ताजमहल नहीं देखा है ।
- वह फेल नहीं हुआ है ।
- सीता मुम्बई नहीं गई है ।
- कमला कोलकाता से नहीं आई है ।
- लड़की चाय नहीं बना चुकी हैं ।
- वह पत्र नहीं लिख चुका है ।
- चन्द्रकला ने खाना नहीं खाया है ।
Present Perfect Tense Interrogative
Exercise -3
अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए-- क्या तुम किताब पढ़ चुके हो ?
- क्या तुम्हारे भाई वापस आ गये हैं ?
- मेरा मित्र कहाँ चला गया है ?
- क्या तुम यह पाठ याद कर चुके हो ?
- स्कूल की बस दरवाजे पर आ चुकी है ।
- क्या तुमने अमरूद खा लिया है ?
- क्या सीता स्नान कर चुकी है ?
- वह कौन सी किताब खरीद चुका है ?
- क्या तुम अपना कार्य कर चुके हो ?
- आज तुमने कितने प्रश्न हल किये हैं ?
- मैंने आज चार आम खाये हैं ।
- क्या उसने शिमला जाने का प्रोग्राम बनाया है ।
- मैंने उन्हें कई दिनों से नहीं देखा है ।
- कितने मेहमानों ने नाश्ता नहीं किया है ?
- दर्जी ने तुम्हारा कोट क्यों नहीं सिला है ?
- क्या तुमने आजतक ताज नहीं देखा है ?
- माली बाग से फूल तोड़ चुका है ।
- क्या मंजू ने यह पाठ याद नहीं किया है ?
Learn More-
- Present Perfect Tense in Hindi-Rules, Examples & Exercises
- Use of Should have | Should have ka Prayog
- Present Perfect Continuous Tense In Hindi- Rules & Examples
- Use of Should | Should Ka Prayog
- Past Indefinite Tense In Hindi
- Present Indefinite Tense in Hindi- Examples, Rules Exercise
- Imperative Sentences With Examples
- Use of Can In Hindi- rules, Examples and Exercises
- Use A and An With Examples.
- Present continuous tense in Hindi - Examples, Rules and Exercises