शिक्षा के संकुचित और व्यापक अर्थ की विवेचना कीजिए।
शिक्षा के संकुचित अर्थ का तात्पयं प्रायः लोग स्कूलों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में चलने वाली शिक्षा से लगाते हैं। दूसरे अर्थ में कहा जा सकता है कि संकुचित शिक्षा बालकों को विद्यालयों में जाने वाली शिक्षा है, क्योंकि इस प्रकार की शिक्षा में एक पूर्व निश्चित योजना के अनुसार, निश्चित समय, निश्चित पाठ्यक्रम तथा विशेष पद्धति द्वारा शिक्षा दी जाती है। अनेक विद्वानों ने शिक्षा के इस रूप को परिभाषित करने का प्रयास किया है-
जे. एस. मैकेन्जी के अनुसार "संकुचित दृष्टि से शिक्षा का आर्मी अपनी शक्तियों के विकास और सुधार के लिए किए गए किन्हीं चेतनापूर्ण प्रयासों से लिया है-
"In a narrower sense, education may mean any Consciously directed effort to develop and cultivate our pioneer." J.S. Mackenzie
"In a narrower sense, education may mean any Consciously directed effort to develop and cultivate our pioneer." J.S. Mackenzie
प्रो० ड्रीवर के अनुसार "शिक्षा एक प्रक्रिया है, जिसमें तथा जिसके द्वारा बालक के ज्ञान, चरित्र तथा व्यवहार को विशेष सांचे में द्वाला जाता है।" "Education is a process in which and by which the knowledge, character and behaviour of young are shaped and moulded." - Pr. Drever
टी० रेमण्ट के अनुसार "संकुचित अर्थ में शिक्षा का प्रयोग बोलचाल की भाषा और कानून में यिका जाता है। इस अर्थ में शिक्षा, व्यक्ति के आरत्मविश्वास और वातावरण के सामान्य प्रभावों को अपने में कोई स्थान नहीं देती। इसके विपरीत, यह केवल उन विशेष प्रभावों को अपने में स्थान देती है, जो समाज के अधिक आयु के व्यक्ति जान बूझकर और नियोजित रूप में अपने से छोटों पर डालते हैं, भले हो ये प्रभाव परिवार, धर्म या राज्य द्वारा डाले जाय।"
"In the narrower sense in which the term is used in common speech and in legal enactments, education does not include Self-culture and general influences of one's surroundings, but only those specific influences which are consciously and designedly brought to bear upon the younger by the adult portion of the community whether through the family. The church or the states." -Raymont
"In the narrower sense in which the term is used in common speech and in legal enactments, education does not include Self-culture and general influences of one's surroundings, but only those specific influences which are consciously and designedly brought to bear upon the younger by the adult portion of the community whether through the family. The church or the states." -Raymont
इस प्रकार संकुचित अर्थ में शिक्षा निश्चित स्थान, निश्चित समय में सुनियोजित ढंग से चलने वाली एक उद्देश्यपरक प्रक्रिया है। इस प्रकार की शिक्षा के द्वारा मनुष्य नैसर्गिक एवं आन्तरिक शक्तियों का विकास उनके व्यवहार में परिवर्तन तथा ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि की जाती है। उससे मनुष्य को योग्य नागरिक बनाया जाता है इस शिक्षा के द्वारा व्यक्ति और समाज निरन्तर विकास करते हैं।
यह भी पढ़े- विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर टिप्पणी कीजिए
यह भी पढ़े- वैदिक व बौद्ध शिक्षा में समानताएँ एवं असमानताएँ
शिक्षा का व्यापक अर्थ (Wider Meaning of Education) :-
व्यापक दृष्टि में शिक्षा का अर्थ बालक के जन्म से मृत्यु पर्यन्त तक के सभी अनुभवों से है। क्योंकि यह जन्म से मृत्यु पर्यन्त तक अनेक वस्तुओं, व्यक्तियों, संस्थाओं एवं विचारों के सम्पर्क में आता है और हर समय एक नया अनुभव प्राप्त करता रहता है। इन अनुभवों से व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन होता रहता है। इन्हीं अनुभवों को प्राप्त करने की प्रक्रिया ही शिक्षा है।अत: शिक्षा का अर्थ बड़ा व्यापक है। इस व्यापक अर्थ में बालक अपनी मां के गोद से घरेलू पर्यावरण, विद्यालय, विवाह, सामाजिक उत्सव, भ्रमण आदि के संपर्क में आकर कुछ न कुछ सीखता है या अनुभव प्राप्त करता रहता है, ये सभी शिक्षा के अन्तर्गत ही आते है। व्यापक अर्थ में जीवन पर्यन्त चलने वाली सीखने-सिखाने, अनुभव प्राप्त करने की प्रक्रिया ही शिक्षा है।
अनेक विद्वानों ने शिक्षा के इस रूप को परिभाषित करने का प्रयास किया है-
जे. एस. मैकेन्जी के अनुसार "व्यापक दृष्टि से शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है और जीवन के प्रत्येक अनुभव द्वारा इसका विकास होता है। "In the wider sense, education is a process that goes on throughout life and that is promoted by almost every experience in life." -J.S. Mackenzie.
प्रो० डमविल के अनुसार "शिक्षा के व्यापक अर्थ में वे सभी प्रभाव आते हैं जो व्यक्ति को जन्म से मृत्यु तक प्रभावित करते हैं।"
"Education in its wider sense includes all the influences which act upon an individual during the passage from the cradle to the grave. Pr. Dumville
"Education in its wider sense includes all the influences which act upon an individual during the passage from the cradle to the grave. Pr. Dumville
महात्मा गाँधी के अनुसार "शिक्षा का अर्थ में बालक अर्थ मनुष्य में आत्मा, शरीर और बुद्धि के सर्वांगीण और सबसे अच्छे विकास से समझता हूँ।"
यह भी पढ़े- बौद्धकालीन शिक्षा की प्रमुख विशेषताएँ
यह भी पढ़े- राष्ट्रीय शिक्षा आन्दोलन
यह भी पढ़े- आधुनिक समाज के लिए प्राचीन शिक्षा की उपयोगिता