शिक्षा अभिकरण का अर्थ और परिभाषा : Meaning and Definition of Agency of Education

शिक्षा अभिकरण का अर्थ और परिभाषा (Meaning and Definition of Agency of Education)

शिक्षा का क्षेत्र अत्यन्त व्यापक एवं विस्तृत है। शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। मनुष्य जन्म से लेकर मृत्यु तक कुछ न कुछ सीखता रहता है। परन्तु उसका संपूर्ण जीवन ही शिक्षा का काल है। वह अपने माता-पिता, भाई-बहन, पास-पड़ोस के लोग, मित्रों शिक्षकों आदि से हर समय प्रत्येक स्थान पर कुछ न कुछ सीखता है।

यही नहीं वह पुस्तकों समाचारपत्रों, टेलीविजन, रेडियों फिल्म आदि से कुछ न कुछ सीखता रहता है। कहने का तात्पर्य यह है कि मनुष्य जिस सामाजिक समूह में रहता है उससे हमेशा कुछ न कुछ अन्तः क्रिया करता है जिससे उसका व्यवहार प्रभावित होता है।

शिक्षा की प्रक्रिया को अग्रसर करने वाले इन्हीं सामाजिक समूह को शिक्षा का अभिकरण कहा जाता है। 'अभिकरण' शब्द अंग्रेजी भाषा के 'एजेन्सी' (Agency) शब्द का हिंदी रूपान्तरण है। एजेन्सी शब्द अंग्रेजी भाषा के ही 'एजेण्ट' (Agent) शब्द से बना है जिसका अर्थ दलाल, प्रतिनिधि कार्यकर्ता या साधन होती है। इस प्रकार अभिकरण से तात्पर्य उन तत्वों, कारणों स्थानों का संस्थाओं से होता है जो मनुष्य की शिक्षा में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करता है।

शिक्षा अभिकरण की परिभाषा

बी०डी० भाटिया के अनुसार "समाज ने शिक्षा के कार्यों की सम्पादित करने के लिए अनेक विशिष्ट संस्थाओं का विकास किया है। इन्हीं संस्थाओं को शिक्षा का अभिकरण कहा जाता है।" "Society has Developed a number of specialised institutions to carry out the functions of education. These institutions are Known as the agencies of education." B.D. Bhatia

थामसन के अनुसार "व्यापक अर्थ में संपूर्ण वातावरण हो व्यक्ति के शिक्षा के साधन है, परन्तु इस वातावरण में कुछ तत्व अधिक महत्वपूर्ण है। जैसे-परिवार, विद्यालय, चर्च, प्रेस, व्यवसाय, सार्वजनिक जोवन, मनोरंजन और प्रिय कार्य।" "The whole environment is the instrument of man's education in the widest sense. But in that environment certain factors are distinguishable as being more particularly concerned the home, the school, the church, the press, the vocation, public life, amusement and hobbies." -Thomson

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top