UP B.Ed 1st Semester Question Answer
BED - 101 Paper - I: Fundamentals of Education शिक्षा के मूल तत्व
B.Ed Important QuestionCOURSE OBJECTIVES:
To enable student teachers to understand;
- Basic ideas of education.
- Role and impact of education.
- The importance and role of education in the progress of Indian society.
- The role of education in promoting national integration and international understanding.
- Education; Concept and meaning.
- Education: Its nature, Definitions
- Meaning in a broader and narrow sense
- Aims for education for democratic life
UNIT - II: FUNCTIONS OF EDUCATION
- Education for human life
- Teaching for society.
- Education for national life
- Education in a world context
- Formal agencies, Non-formal and Informal Agencies
- Home as an active and Informal agency
- Community as an active Informal agency
- State as active informal Agency
UNIT - IV: SCHOOL AS AN LEARNING ORGANIZATION
- The Learning Organization ( Vision, Mission and Objectives )
- Characteristics of an Effective School
- Emerging Role of School in the Changing Context - of Education
- Professional Values and Ethics
- Primary Education
- Secondary Education
- Higher Education
- Vocational Education
- Teacher Education
B.Ed Important Question
वस्तुनिष्ठ प्रश्न [ Objective Type Questions ]
Paper 1st Practice Set -1
शिक्षा मनोविज्ञान के अन्तर्गत बालकों में किस प्रकृति का अध्ययन किया जाता है ?( अ ) चिन्तन , रुचि व योग्यता
( ब ) कल्पना स्मृति
( स ) बुद्धि का विकास
( द ) उक्त सभी
जॉन डी.वी. महाशय ने शिक्षा को कितने मुखी प्रक्रिया माना है ?
( अ ) द्विमुखी
( ब ) त्रिमुखी
( स ) चतुर्थमुखी
( द ) पंचमुखी
किसी राष्ट्र समाज , व्यक्ति के उन्नयन का मूलाधार माना जाता है
( अ ) सम्पत्ति
( ब ) राष्ट्र
( द ) इनमें से कोई नहीं
( स ) शिक्षा
" शिक्षा के द्वारा मनुष्य के अन्दर में निहित उन शक्तियों के गुणों का दिग्दर्शन होता है , जिनको शिक्षा की सहायता के बिना अन्दर से बाहर निकालना असम्भव है । " उक्त परिभाषा निम्न में किस अर्थशास्त्री की है ।
( अ ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( ब ) सुकरात
( स ) एडीसन
( द ) पेस्टालाजी
अनुशासन का महत्व किसके लिये हैं ?
( अ ) देश
( ब ) समाज
( स ) व्यक्ति
( द ) उपरोक्त सभी
समाज और संस्कृति को स्वरूप की प्राप्ति होती है
( अ ) शिक्षा से
( ब ) परिवार से
( स ) सम्पत्ति से
( द ) इनमें से कोई नहीं
किसका आश्रय लेकर राष्ट्र उत्पादनशील और आत्म निर्भरता की तरफ अग्रसर होता है
( अ ) सम्पत्ति
( ब ) राष्ट्रीयता
( स ) स्वतंत्रता
( द ) शिक्षा
" मनुष्य एक प्राणी है तथा शिक्षा एक प्रक्रिया है । " शिक्षा शास्त्रियों के उक्त कान में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये ?
( अ ) सामाजिक , सामाजिक
( ब ) सामाजिक , आर्थिक
( स ) धार्मिक , सामाजिक
( द ) सामाजिक , राजनैतिक
UPTET Mock Test in Hindi | Questionpur
शिक्षा से -( अ ) ज्ञान , अनुभव तथा कुशलता मिलती है
( ब ) ज्ञान व विवेक का उदय होता है ।
( स ) समाज व संस्कृति के स्वरूप की प्राप्ति होती है
( द ) उपर्युक्त सभी
" वैदिक युग से लेकर आज तक भारत में शिक्षा का मूल अभिप्राय रहा है कि शिक्षा प्रकाश की वह ज्योति है जो जीवन विभिन्न क्षेत्रों में हमारा सच्च पथ - प्रदर्शन करती है । " कथन किसका है ?
( अ ) अम्बेडकर का
( ब ) महात्मा गाँधी का
( स ) एडीसन का
( द ) प्रो . डम्बिल का
शिक्षा वह प्रकाश है जिसके द्वारा बालक की किन शक्तियों का विकास होता है
( अ ) शारीरिक शक्ति
( ब ) सामाजिक शक्ति
( स ) मानसिक शक्ति
( द ) उपर्युक्त सभी
मानव को प्राणी जगत् के अन्य जीवों से पृथक करने का साधन है-
( अ ) सम्पत्ति
( ब ) परिवार
( स ) शिक्षा
( द ) इनमें से कोई नहीं
शिक्षा शब्द संस्कृत की शिक्ष ' धातु से बना है , जिसका अर्थ है
( अ ) सीखना
( ब ) सीखाना
( स ) आरम्भ करना
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा द्वारा मनुष्य की उन अन्तनिहित शक्तियों का गुणों का दिग्दर्शन होता है , जिनका प्रकट होना शिक्षा के बिना असंभव है । " कथन किसका है ?
( अ ) एडीसन का
( ब ) प्रो . डम्बिल का
( स ) जे.एस. मैकेन्जी का
( द ) इनमें से कोई नहीं
जॉन ड्यूवी के अनुसार शिक्षा के अंग हैं-
( अ ) तीन
( ब ) चार
( स ) पाँच
( द ) छह
शिक्षा के अंग में शामिल है
( अ ) शिक्षक
( ब ) शिक्षार्थी
( स ) पाठ्यक्रम
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा अवधारणा में शामिल
( अ ) शिक्षा मानव के विकास का प्रयास
( ब ) शिक्षा प्रशिक्षण कार्य है ।
( स ) शिक्षा मार्गदर्शन है
( द ) उपर्युक्त सभी
' Educotus ' का अर्थ है
( अ ) पढ़ाना
( ब ) प्रशिक्षित करना
( स ) ( अ ) व ( ब ) दोनों
( द ) इनमें से कोई नहीं
' Educare ' का अर्थ है
( अ ) संवर्द्धन करना
( ब ) पालन - पोषण करना
( स ) ( अ ) व ( ब ) दोनों
( द ) इनमे से कोई नही
' Educare ' का अर्थ है
( अ ) पढ़ाना
( ब ) संवर्द्धन करना
( स ) बाहर निकालना
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा के शाब्दिक अर्थ में शामिल है
( अ ) नियंत्रित करना
( ब ) आगे बढ़ना
( स ) सीखना
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा के शाब्दिक अर्थ में शामिल नहीं है
( अ ) पालन - पोषण करना
( स ) संवर्द्धन करना
( ब ) विकसित करना
( द ) इनमें से कोई नहीं
शिक्षा के शाब्दिक अर्थ में शामिल है
( अ ) शिक्षित करना
( स ) बाहर निकालना
( ब ) प्रशिक्षित करना
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा का समानार्थी शब्द है
( अ ) शिक्षण
( ब ) निर्देश
( स ) प्रशिक्षण
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा का अर्थ चार ' H ' के विकास के संदर्भ में है
( अ ) मस्तिष्क का विकास
( ब ) उदय का विकास
( स ) हाथ में विकास
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा का अर्थ 7R के के विकास के संदर्भ में है
( अ ) पढ़ना
( ब ) लिखन
( स ) गिनना
( द ) उपर्युक्त सभी
शिक्षा का अर्थ TR के के विकास के संदर्भ में नहीं है
( अ ) अधिकारों का ज्ञान
( ब ) उत्तरदायित्वों का ज्ञान
( स ) मनोरंजन
( द ) इनमें से कोई नहीं
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा प्रक्रिया में शामिल तत्व है-
( अ ) शिक्षा क्यों दी जाती है , ( उद्देश्य )
( ब ) शिक्षा किसको दी जाती है ? ( बालक )
( स ) शिक्षा किसके द्वारा दी जाती है ? ( शिक्षक तथा साधन या अभिकरण )
( द ) उपर्युक्त सभी
जॉन ड्यूबी ने शिक्षा को बताया है
( अ ) दिमुखी प्रक्रिया
( ब ) बहुमुखी प्रक्रिया
( स ) त्रिमुखी प्रक्रिया
( द ) इनमें से कोई नहीं
संबन्धित पोस्ट-
- Knowledge and Curriculum Question answer in Hindi.
- B.Ed sem-1 mcq Questions pdf
- Knowledge and Curriculum important questions in Hindi
- Knowledge and Curriculum MCQ Question Answer
- Knowledge and Curriculum MCQ Practice / B.Ed. 1st Semester
- B.Ed. Knowledge and Curriculum MCQ Question
- B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5
- B.Ed. Fundamentals of Education MCQs Practice Set 4
- B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi Practice Set 3