मैजिक लालटेन (Magic Lantern) - Questionpurs

मैजिक लालटेन (Magic Lantern)

मैजिक लालटेन, गाँवों में जहाँ बिजली उपलब्ध नहीं है, वहाँ शिक्षण के क्षेत्र में अत्यन्त लाभदायक सिद्ध हुई है। वहाँ के स्कूलों में मैजिक लालटेन के माध्यम से अनेक प्रकरण स्लाइडों के प्रोजेक्शन के द्वारा पढ़ाये जा सकते हैं।

मैजिक लालटेन शिक्षण को सजीव, प्रभावी तथा बोधगम्य बनाने का एक अच्छा साधन है। इस यन्त्र को प्रयोग में लाने के लिए स्लाइडों का ही उपयोग किया जाता है। प्राचीन समय में जब वस्तुएँ प्रोजेक्ट होकर पर्दे पर चित्रित, होकर लोगों को दिखाई गयीं तो उन्हें यह जादू- सा महसूस हुआ। फलस्वरूप इस यन्त्र का नाम 'जादुई लालटेन' या 'मैजिक लालटेन' दिया गया। वैज्ञानिक भाषा में इसे डायस्कोप (Diascope) कहा जाता है। 

इसकी सहायता से जो भी सामग्री प्रदर्शित की जाती है, उसे एक पारदर्शक स्लाइड पर अंकित किया जाता है और फिर उसे दिखाया जाता है। स्लाइड को प्रोजेक्ट करने के लिए इस उपकरण की जरूरत पड़ती है, जिसमें प्रकाश पानी और कारबाइट की प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होता है।

यह प्रकाश गैस बत्ती की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है। यह प्रोजेक्ट चित्रों को प्रदर्शित करने की पुरानी विधि है। आजकल के दूसरे प्रोजेक्टर इसी लालटेन के उनत रूप हैं।

मैजिक लालटेन के प्रयोग से पूर्व छात्रों को सम्बन्धित बातें बता दी जानी चाहिए। स्लाइड दिखाते समय भी महत्त्वपूर्ण विन्दुओं की व्याख्या की जाती रहनी चाहिए। पर्दे पर स्लाइड तब तक रोके रखें जब तक छात्रों को सभी बातें स्पष्ट न हो जायें।

इस यन्त्र के उपयोग के पश्चात् वार्तालाप सत्र में छात्रों के साथ चर्चा आयोजित की जानी चाहिए जहाँ छात्रों को शंका-समाधान का अवसर मिल सके। पाठ-पुनरावृत्ति में भी इस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है।

मैजिक लालटेन की रचना (Construction)

मैजिक लालटेन उपकरण में हल्के वजन का एक धातु का डिब्बा होता है जिसके अन्दर उचित अन्तर पर बायें से दायें क्रमशः निम्न प्रकार की व्यवस्था की जाती है-
1. परावर्तक (Reflector)- प्राय: इसके लिए अवतल दर्पण (Concave mirror) का प्रयोग किया जाता है।
2. प्रकाश का शक्तिशाली स्त्रोत (A Strong Source of Light) इसके लिए प्राय: 100 से लेकर 200 वॉट का चपटे फिलामेण्ट वाला (Flat filament) विद्युत लैम्प प्रयुक्त किया जाता है।
3. कण्डेन्सर (Condenser)- इसके लिए दो समतल उत्तल लैन्स (Double Plano- convex Lens) काम में लाये जाते हैं।
4. स्लाइड कैरियर (Slide Carrier)- यह स्लाइड रखने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top