20 sentences in English to Hindi

20 sentences in English to Hindi यह Learn English Sentences का 23 वाँ पोस्ट हैं। , इस पोस्ट में हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में( Daily life ) में बोले जाने वाले हिंदी भाषा के वाक्यों के English translation के बारे में अध्य्यन करायेंगे। इस पोस्ट में 20 sentences in English to Hindi दिए गए है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही कारगार हैं। लेकिन आपको इस पोस्ट और इसकी सीरिज को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना चाहिए-

Hindi to English Sentences Practice- 23


आप पर जुर्माना किया जाता है। You are fined.
मेरी बात सुनो। Listen to me.
लड़कियों को कभी मत छेड़ो Never tease the girls.
कितना बदल गया तू। How changed you are!
उसने पुलिस को सूचित कर दिया। He reported to the police.
लैंप जला दो। Light the lamp.
अपने देश के प्रति वफादार बनो। Be loyal to your country.
वो मेरा बहुत करीबी है। He is very close to me.
आप पर आरोप लगाया जाता है। You are alleged.
बच्चों को तंग मत करो। Don't tease the children.
यह कानून के विरूद्ध है। It's against the law.
अपनी कमीज उतार दो। Take off your shirt.
आप मेरे गवाह है। You are my witness.
सारी गलती आपकी है। It's all your fault.
फर्श साफ़ करो। Clean the floor.
ध्यान से सुनो। Listen carefully.
अपराधी को बरी कर दिया गया। The criminal was acquitted.
उसे पहले बोलने दो। Let him speak first.
आज सुबह मैं 3.30 बजे उठा । I got up at 3.30 today.
उनका पिछले सप्ताह विवाह हुआ। They got married last week.

100+ English Sentences Used In Daily Life

उसे इस बारे में सब मालूम था। He knew everything about this .
उसे मेरी सलाह चाहिए थी। He wanted my advice .
हम आपके दुख में सहभागी हैं। We share your sorrow.
इस किताब की कीमत क्या है / कितनी है ? How much does this book cost ?
तुम झूठ बोल रहे हो । You are lying .
जुलाई जून के बाद आता है । July comes after June . 
तुम किससे पूछ रहे हो ? Whom are you asking 
नागपुर के लिये यहाँ से एक घंटे का रास्ता।  Nagpur is an hour from here.
सब कुछ ठीक है।  Everything is all right .
क्या तुम अभी तक जाग रहे हो ? Are you awake yet ?
क्या तुम्हारा नाम राहुल है ? Is your name Rahul ?
स्टेशन यहाँ से कितनी दूर है ? How far is the station from here?
ये फूल असली नहीं हैं , प्लास्टिक के हैं।  These flowers aren't real. They are plastic .
रास्ता पत्थरों और गड्डों से भरा था।  The road was full of stones and holes.
दुनिया की जनसंख्या लगभग छह अरब है।  The world's population is about six and a half billion.
क्या तुम जल्दी में हो। Are you in a hurry ?
नाश्ते के लिये क्या है ? What is for breakfast? 
क्या तुम दोनों तैयार हो ? Are you two ready? / Are both of you ready?
तुम किसे बता रहे हो? Whom are you telling?

Daily Use English Sentence with Hindi Meaning

हर 17 सेकेंड में अमेरिका में एक हिंसक अपराध होता है। Every 17 seconds, a violent crime takes place in America.
मैं खरीदारी के लिए जा रहा हूँ।  I am going shopping.
कौन आया है ? Who has come ?
बस छूट गई होगी।  The bus will have left.
वह मेरी तरफ देख रहा था।  He was looking at me .
वे तुम्हारी तारीफ कर रहे थे। They were praising you .
वह खड़ा था। He was standing.
वह कतार में खड़ा था। He was standing in a queue.
आपका बच्चा पिछले दो महीनों से स्कूल डुबा रहा है।Your son has been cutting school for the last two months .
वह कल बीस साल का हो गया ।I He turned 20 yesterday 
मैंने वह पर पांच लाख रुपये में मांगा | I offered Rs . 5,00,000 for that house
क्या मैं तुम्हारे लिए यह कमरा साफ कर दूँ ? Shall I clean this room for you ?
क्या तुम यह करोगे ? Will you do this ?
क्या हम यहाँ बैठें? Shall we sit here?
क्या तुम्हें ऐसा लगता है ? Do you think so?
यह कौन करता है? Who does this ?
यह कौन नहीं करता है? Who does not do this?
तुम्हें यह किसने बताया ? Who told you this?
नदी भर कर बह रही है।  The river is running full.
मीटिंग चार घंटे चली। The meeting lasted four hours.
मैं बैठूँगा ।  I will sit.
वह कल दस साल का होगा। He will be ten years old tomorrow.
उनका अगले सप्ताह विवाह होगा। They will get married next week.
उसने मुझसे झूठ बोला । He Lied to me.

Hindi to English Sentence Translation Practice

वह पढ़ाई कर रहा होगा।  He will be studying.
वह मुझे भूल गया था।  He had forgotten me 
एक दो दिन में बुखार उतर जाएगा।  In a day or two, the fever will Gordon I am sure he will come to help us 
क्या उसे ऐसा लगता है? Does he think so ? 6.
क्या तुम ईश्वर पर भरोसा करते हो ? Do you believe in God?
क्या ये दोनों रंग मिलते हैं ? Do these two colours match?
हमने उन्हें आमंत्रण दिया था।  We had invited them.
1985 में मुझे मुंबई में रहते हुए 10 साल हो चुके थे। In 1985, I had lived in Mumbai for 10 years. 
आप जल्द अंग्रेजी बोल रहे होंगे।  You will be speaking English very soon.
मैने कल रेडियो पर उसका भाषण सुना । I heard his speech on the radio yesterday.
मुझे आपके पिता से मिलने की इच्छा है।I want to meet your father.
तुम वहाँ क्यों गए थे? Why had you gone there?
उसे जुकाम हो गया है।  He has got a cold.
बह मेरी कभी नहीं सुनेगा।He will never listen to me. 
आज सुबह मैं 3.30 बजे उठा । I got up at 3.30 today.
उनका पिछले सप्ताह विवाह हुआ। They got married last week.
 यह थैली मैं कहाँ रखूँ ? Where shall I put this bag?
मैंने कार में पांच सौ रुपये का पेट्रोल डाला है। I have put five hundred rupees worth of petrol into the car.
20 sentences in English to Hindi

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top