Daily Use English Sentences with Hindi meaning

Daily Use English Sentences with Hindi meaning

यह Learn English Sentences का 16 वाँ पोस्ट हैं। , इस पोस्ट में हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में( Daily life ) में बोले जाने वाले हिंदी भाषा के वाक्यों के English translation के बारे में अध्य्यन करायेंगे। इस पोस्ट में Daily Use English Sentences with Hindi meaning दिए गए है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही कारगार हैं। लेकिन आपको इस पोस्ट और इसकी सीरिज को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना चाहिए
Daily Use English Sentences with Hindi meaning

Daily Use English Sentences.

HINDI MEANINGENGLISH MEANING
ये रोड कहा जाती हैWhere does this road go
पैसा उसके दिमाग पर हावी हो गया हैMoney has got on to his mind
मैं परेशानी में हुI am in trouble
सर्दियाँ आने वाली हैThe winters are round the corner
पेंसिल से मत लिखोDon't write with a pencil
रोड रिपेरिंग की वजह से बंद हो गयी हैThe road has been closed for repairs
वो मेरे दिलो दिमाग पर बस गयी हैShe has got on to my heart and soul
वो एकाद दिन में आएंगेHe will come in a day or so
तुम्हे दिल्ली कैसी लगी?How did you find Delhi?
छोडो ना बात ख़तम करो भूल जाओ
Let it be, Forget it, Leave it
पूरा दिन मैं राम का इंतजार कर रहा था
All the while I was waiting for Ram
आग जली रहने दो
Keep the fire on
उसके पास कंप्यूटर हैHe has a computer, He has got a computer
क्या तुम गलत हो
Are you in the wrong?, Are you wrong?
क्या तुम होश में हो
Are you in your senses?
उसकी एक आँख ख़राब हैHe is blind of one eye.
ये एक अच्छा बहाना हैThis is a good excuse
क्या इससे कोई फर्क पड़ता है?Does it make any difference?
लीजिये आप आ गएHere comes you
लो रोहित आ गयाHere comes Rohit
भगवान जाने वो कौन है
God knows who he is!
हमे बुरी आदते छोड़ देनी चाहिए
We should give up bad habits.
वो एकाद साल में लंदन जायेंगे
They will go London in a year or so


क्या तुम सही होAre you in the right?
कोट के बटन बंद करोButton up the coat
पापा एकाद घंटे में पहुंचने वाले हैDad is about to reach in an hour or so.
ये लो मैं आ गयाHere comes I
मुझे भूख लग रही हैI am feeling hungry.
कल मेरा एक्सीडेंट हो गया
I met with an accident yesterday
यह आम रास्ता नहीं है
This is not a thoroughfare
उसने मुझे धक्का दिया ।
He pushed me over।
उसने चाय में गलती से नमक डाला ।
He put salt in the tea by mistake .
उनकी कार कीचड़ में फंस गई।
Their car was stuck in the mud .
पूछा उसने मुझसे .
 He asked me .
उसने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया
She gave birth to twins .
मैंने यह अनुभव से सीखा .
I learnt this from experience .
उसकी आँखें आँसुओं से भर गई
 His eyes filled with tears.
ईश्वर ने हमें बचाया
God saved us .
मुझे यह नौकरी संयोग से मिली
I got this job by chance.
वह दौड़ में पहला आया
He came first in the race.
वह शांत रहा ।
He remained silent / He kept quiet.

इस Series को आप Regularly  पढ़िये और अपने Daily life में थोड़ा-थोड़ा बोलने का प्रयास कीजिए। इस series को पढ़ने से आपकी English translation और English speaking काफी जल्दी improve हो जाएगी और आप जल्द ही फर्राटेदार English बोलना और लिखना सिख जाएँगे  इस पोस्ट में हमने छोटे-छोटे Sentences Hindi to English  को लिखा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह छोटे- छोटे वाक्य आपको अंग्रेजी बोलने , लिखने और पढ़ने में काफी मदद करेंगे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top