Daily use Sentence Hindi to English - Questionpurs

Daily use Sentence Hindi to English

Daily use Sentence for practice 27 , इस पोस्ट में हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में( Daily life ) में बोले जाने वाले हिंदी भाषा के वाक्यों के English translation के बारे में अध्य्यन करायेंगे। इस पोस्ट में Daily use Sentence for practice 27 दिए गए है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही कारगार हैं। लेकिन आपको इस पोस्ट और इसकी सीरिज को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना चाहिए-

Daily use Sentence Hindi to English

Daily use Sentence for practice 27


तुम किस डॉक्टर के पास जा रहे हो ? Which doctor are you going to ?

तुम किसकी किताबों का प्रयोग करते हो ? Whose books do you use?

मुझे टेबल के नीचे एक पाँच रुपये का नोट मिला है । I have found a five - rupee - note under the table.

पिछले 24 घंटों में मेरी घड़ी 10 मिनिट आगे गई है। My watch has gained ( by ) ten minutes over the last 24 hour 

तुम किसकी सलाह लोग? Whose advice will you?

हम अब किसकी सलाह लें? Whose advice shall we take now?

तुमने किसकी सलाह ली है ? Whose advice have you taken?

तुमने इस काम में किसकी सहायता ली? Whose help had you taken in work ? 

मैं जाता हूं। I go.

मैं वहाँ जाता है। I go there. 

Hindi To English Sentences For Practice [Free]

वे दिन भर काम करते हैं। They work all day.

वे हर दिन यहाँ आते हैं । They come here every day .

दुकाने रात को 9 बजे बंद होती है। Shops shut at 9 p.m .

हमारी दुकान रात 9 बजे बंद होती है ।Our shop shuts at 9 p.m.

क्लास ठीक 5.30 बजे शुरू होता है। The class starts at 5.30 sharp.

शुभरात्रि! Good night!

मकान सजे हुए थे। Houses were decorated.

उसका पत्र गलतियों से भरा हुआ था। His letter was full of mistakes .

मैं प्रोत्साहित हुआ। I was encouraged.

कक्षा खत्म हुई । The class finished.

उसने पत्र फाड़ डाला। He tore up the letter.

मैंने कल उससे इस बारे में बात की । I spoke to him about this yesterday.

लगभग 500 विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे । About 500 students attended the program .

यह निश्चित ही प्रथम पुरस्कार के योग्य था। He certainly deserved the first prize .

अधिकतर साबुन समुद्र के पानी में झाग नहीं बनाते ।Most soaps won't lather in sea water . 

तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव कर रहे हो। You are behaving like a fool .

भैसें कीचड़ में लोट रही थीं। Buffaloes were wallowing in the mud.

मेरा शरीर दुख रहा है। My body is aching 

मेरी पीठ में दर्द हो रहा है । My back is aching . 

आज रात टीवी पर क्या है ? What is on TV tonight?

100 + Sentences Hindi to English

क्या तुम इस प्रतियोगिता में भाग लोगे ? Will you be taking part in this competition?

वह आ रहा था। He was coming.

कक्षा कितने बजे प्रारंभ होती है ? What time does the class start?

तुम्हें कितनी भाषाएँ आती हैं ? Ding How many languages do you know? 

मैं स्कूल साइकिल से जाता हूँ। I go to school by cycle .

पक्षी घोंसला बनाते है । Birds build nests.

वह गुस्से से चिल्लाया । He shouted angrily .

वह अमरीका में रहता है। He lives in America .

मुझे कुछ और पैसे लगेंगे। I will need some more money.

आपकी चाय ठंडी हो रही है . Your tea is getting cold .

लोग कुएँ से पानी निकाल रहे थे , People were drawing water from a well .

तुम अब पिता बन गए हो। You have become a father now .

मैं हफ्ते में दो बार घर फोन करता हूँ। I ring home twice a week . 

बच्चों ने मुन्न पर सवालों की बरसात कर दी ।The children rained ( down ) questions. 

तुम झूठ क्यों बोलते हो? Why do?

तुम झूठ क्यों बोल रहे हो? Why are you lying ?

उसने सेना में दस साल नौकरी की । He served in the army for 10 years . 

तुम्हारी जेब से कोई चीज गिर पड़ी है .Something has fallen out of your pocket .

इस प्रकार के पौधों को अधिक सूर्यप्रकाश Plants of this sort need more sun .

यह कुर्सी दो आकारों में आती है । This chair comes in two sizes .

हमारे बॉस ने मीटिंग बुलाई है . Our boss has called a meeting .

उसे अजीब लग रहा था. He was feeling strange/funny.

20 sentences in English to Hindi

तुम्हारे हाथ बहुत ठंडे लग रहे हैं, Your hands are feeling very cold.

कक्षा छह बजे छूटेगी / समाप्त होगी। The class will be over at six o'clock.

वह झूठ बोलता है। He lies . 

उसमें आत्मविश्वास का अभाव है । He lacks self-confidence.

दिल्ली जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नं .1 पर आती है . The train for Delhi arrives on platform number one

यह सब आप पर निर्भर है। This all depends on you.

तुमने कितनी किताबें खरीदी ? to? How many books did you buy?

किसका कुत्ता नहीं भौंकता है ? Whose dog doesn't bark?

सूर्य पश्चिम में डूबता है। The sunsets in the west.

वह आता है। He comes.

मुझसे उसने पूछा। He asked me .

वह खेलता है। He plays. 

तुम किसकी सहायता करोगे ? Whom will you help?

क्या वह तैयार नहीं है ? Is he not ready / Isn't he ready?

उसने क्या किया होगा?  What will he have done?

यह कौन करेगा?Who will do this?

हम इस गलती की पुनरावृत्ति कैसे टाल सकते हैं ? How can we avoid the repetition of this mistake?

मुझे दिखाई देता है कि तुम थके हुए हो।  I can see that you are tired .

कौन कौन आ रहे हैं? Who is coming?

मुझे मदद कौन करेगा?Who will help me?

10 sentences Hindi to English

यह किसने किया? Who did this?

वह तैयार था।  He was ready .

वे खेलते हैं। They play .

कौवे काँव काँव करते है। Crows caw.

कितने लोग आ रहे हैं? How many people are coming?

मैं कहूंगा।  I will say.

मैं उसे कल मिलूंगा। I will meet him tomorrow.

कक्षा कितने बजे समाप्त होती है ?What time does the class finish?

वे आ रहे थे।  They were coming.

पार्टी में तम कौनसा ड्रेस पहनोगे ? Which dress will you be wearing to the party?

इस Series को आप Regularly पढ़िये और अपने Daily life में थोड़ा-थोड़ा बोलने का प्रयास कीजिए। इस series को पढ़ने से आपकी English speaking काफी जल्दी improve हो जाएगी और आप जल्द ही फर्राटेदार English बोलना और लिखना सिख जाएँगे  इस पोस्ट में हमने छोटे-छोटे English Sentences for practice को लिखा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह छोटे- छोटे वाक्य आपको अंग्रेजी बोलने , लिखने और पढ़ने में काफी मदद करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top