Hindi to English Sentence Translation Practice- 28 |
Hindi to English Sentence Translation Practice , इस पोस्ट में हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में( Daily life ) में बोले जाने वाले हिंदी भाषा के वाक्यों के English translation के बारे में अध्य्यन करायेंगे। इस पोस्ट में Daily use Sentence for practice 28 दिए गए है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही कारगार हैं। लेकिन आपको इस पोस्ट और इसकी सीरिज को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना चाहिए।
यह कुर्सी यहाँ क्या कर रही है ?
What is this chair doing here?
तुम यह कैसे जानते हो?
How do you know this?
तुमने यह कैसे जाना?
How did you know this?
पहले कौन आया?
Who came first?
उसने किसकी मदद की?
Whom did he help?
यहाँ कौन आया था?
Who had come here?
तुमने अंदाज़ा कैसे लगाया ?
How did you guess?
तुम क्या सुझा रहे हो?
What are you suggesting?
इसके लिये पैसे कहाँ से आएंगे ?
Where will the money for this come from?
तुमने मेरी किताब कहाँ रखी है ?
Where have you put my book?
Hindi To English Sentences For Practice [Free]
इस शब्द का क्या मतलब होता है ?What does this word mean?
तुम कौनसा वाद्य बजा सकते हो ?
Which instrument can you play?
तुम अपनी साँस कितनी देर तक रोक कर रख सकते हो ?
How long can you hold your breath?
वह घर पर नहीं होगा।
He will not be at home.
आज कौन सी तारीख है?
What is the date today? / What date is it today? / What is today's date?
वह घर पर नहीं हो सकता।
He may not be at home.
वह बहुत अनुभवी अध्यापक
He is a very experienced teacher.
मेरी बहन लगभग तुम्हारी उम्र की है।
My sister is about your age .
तुम ऐसा क्यों कर रहे हो ?
Why are you doing so?
इस पेड़ पर फूल कब लगते हैं ?
When does this plant/tree flower?
Daily use Sentences Hindi to English
तुम कब सोते हो?When do you go to bed?
तुम चिंता क्यों कर रहे हो ?
Why are you worrying?
मुझे लगता है कि बच्चे को दाँत आ रहे हैं।
I think the baby is teething
बहुत से लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।
Many people were trying to put out the fire .
तुम्हें क्या अच्छा लगा ?
What did you like?
वह मेरे पीछे मेरे बारे में क्या कह रहा है?
What does he say about me behind my back?
तुम क्या कह रहे हो?
What are you saying?
मेरा पेन किसने लिया?
Who took my pen?
मुकाबला किसने जीता?
Who won the race?
इस घर में कौन रहता है ?
Who lives in this house?
Daily use Sentence Hindi to English
उसने मुझे दस की एक कड़क नोट दी ।He gave me a crisp ten-rupee note.
क्या अब हम निकलें?
Shall we leave now?
मैं आ रहा है।
I am coming.
हम अब क्या करें?
What shall we do now?
उसने दस साल पहले आगरा छोड़ा ।
He left Agra ten years ago.
भूकंप ने पूरा गाँव नष्ट कर दिया ।
The earthquake destroyed the whole town.
यह ट्रक कितना वजन ढोकर ले जा सकता है ?
What weight can this truck carry?
पचास का आधा कितना होता है ?
What is half of fifty?
वे जा रहे हैं ।
They are going.
तुम किस तरह की नौकरी खोज रहे हो ?
What kind of job are you looking for?
Daily use English Sentences Practice – 5
मेरी घड़ी पीछे जा रही है।My watch is losing time.
लहरें किनारे पर टकरा रही थीं।
Waves were crashing on the shore.
लाओ मैं तेल खुद से लगा लूंगा, तुम भी तो थकी हो!
(Laao main tel khud se laga lunga, tum bhi to thaki ho!)
I’ll apply oil myself, you’re also tired!
मैंने उसे सुबह 10 बजे फोन किया था।
I had called him at 10 in the morning.
वह आया था।
He had come.
वह हमेशा जल्दी में दिखती है।
She always seems in a hurry.
तुम्हें अब कैसा लग रहा है ?
How are you feeling now?
तुम यह कैसे करोगे?
How will you do this?
तुमने यह कैसे किया है ?
How have you done this?
आजकल वह बहुत व्यस्त दिखता है।
Nowadays / These days he looks very busy.
इस नदी में इस साल कई बार बाढ़ आई है ।
This river has flooded several times this year.
मुझे उसकी कुछ गलत आदतें लग गई हैं।
I have picked up / caught some of his bad habits.
आप अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं .
You are abusing your authority
आम के पेड़ों पर फूल लग रहे हैं ।
Mango trees are blossoming.
Daily use English Sentences with Hindi Meaning
क्या मैं टीवी की आवाज कम करूँ ?Shall I turn down the volume of the TV?
क्या आपने अपने बेटे को समय देखना सिखाया है ?
Have you taught your son to tell the time?
क्या यह कार किसी दूसरे रंग में मिलती है ?
Does this car come in any other colour?
तुम अब क्या करोगे?
What will you do now?
उसने तुम्हें क्या बताया ?
What did he tell you?
क्या यह समय तुम्हें सुविधाजनक है ?
Does this time suit you?
20 sentences in English to Hindi
भारत की राजधानी कौन सी है ? Which is the capital of India?ये आम पके हुए नहीं हैं .These mangoes are not ripe.
आप दोनों मूखों की जोड़ी हैं। You two are a pair of idiots.
परसों शनिवार था। The day before yesterday was Saturday.
वह तैयार नहीं होगा। He will not be ready.
हम अब किससे पूछे? Whom shall we ask now?
तुम कहाँ से आए हो?Where have you come from?
क्या डाक आ गयी है? Has the post come?
छायाचित्रकार उसके इर्दगिर्द भीड़ कर रहे थे । Photographers were crowding round
तुम्हारे जूतों की लेस खुल गई है।Your shoelaces have come undone .
क्या तुमने मेरी कलम कहीं देखी है ? Have you seen my pen anywhere ?
तुम्हें यह क्लास कैसा लगा ? How did you find the class ?
यह मशीन कैसे चलती है ?How does this machine rup
वह कहाँ से आया है ?Where has he come from ?
तुमने किससे पूछा था ?Whom had you asked ?
क्या वह तैयार नहीं होगा ? Will, he is not ready? / Won't he be ready?
वह भरोसे का आदमी नहीं है . He is not a reliable person .
क्या वहाँ खड़ा वह राहुल है ? Is that Rahul standing ( over ) there.
वह भयभीत हुआ। He was frightened .
इसके बाद की बस कितने बजे है? What time is the next bus ?
इस Series को आप Regularly पढ़िये और अपने Daily life में थोड़ा-थोड़ा बोलने का प्रयास कीजिए। इस series को पढ़ने से आपकी English speaking काफी जल्दी improve हो जाएगी और आप जल्द ही फर्राटेदार English बोलना और लिखना सिख जाएँगे इस पोस्ट में हमने छोटे-छोटे English Sentences for practice को लिखा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह छोटे- छोटे वाक्य आपको अंग्रेजी बोलने , लिखने और पढ़ने में काफी मदद करेंगे।
Read More-
- Daily use Sentence Hindi to English
- Hindi to English Sentence Translation Practice
- Daily Use English Sentence with Hindi Meaning
- Use English Sentence in Daily Life
- Some English sentences used in daily life with Hindi
- Hindi to English Sentences for practice - 26
- 80+ Daily use Sentence Hindi to English
- 10 sentences in Hindi to English
- 20 sentences in English to Hindi
- 40 + Sentences Hindi to English