शिक्षा का विषय-क्षेत्र (SCOPE OF EDUCATION)

शिक्षा का विषय-क्षेत्र (SCOPE OF EDUCATION)

शिक्षा का विषय-क्षेत्र बहुत व्यापक है, क्योंकि शिक्षा स्वयं जीवन है। यह सम्पूर्ण विश्व तथा मानव जाति से सम्बन्धित है। इस प्रकार यह 'समग्र मानव' (Whole man) से सम्बन्धित है। अतः इसके विषय-क्षेत्र में दर्शन, शिक्षा का समाजशास्त्र, शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षा का इतिहास, तुलनात्मक शिक्षा, शिक्षा की समस्यायें, शिक्षा प्रशासन, शिक्षण प्रविधियाँ, मूल्यांकन आदि को स्थान प्राप्त है।


शिक्षा की विषय-वस्तु, शिक्षा एक विषय के रूप में, में दार्शनिक आधार, मनोवैज्ञानिक आधार, सामाजिक आधार, आर्थिक आधार, प्रशासनिक आधार आदि से ली जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा प्रक्रिया के निम्नांकित तत्व भी आते हैं- 


1. शिक्षा क्यों दी जाती है ? (उद्देश्य)

2. शिक्षा किसको दी जाती है ? (बालक)

3. शिक्षा किसके द्वारा दी जाती है ? (शिक्षक तथा साधन या अभिकरण)

4. शिक्षा कहाँ दी जाती है ? (विद्यालय या शिक्षा संस्था)

5. शिक्षा में किन तत्वों का समावेश किया जाता है ? (पाठ्यक्रम तथा अन्य क्रियायें)

6. शिक्षा किस प्रकार दी जाती है ? (शिक्षण विधियाँ तथा रणनीतियाँ)

7. शिक्षा के कौन-कौन से साधन हैं ? (श्रव्य दृश्य साधन)

8. शिक्षा की सफलता कैसे ज्ञात की जाती है ? (मूल्यांकन)


इसे भी पढ़ें -

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top