मुस्लिम काल में शिक्षा के क्या उद्देश्य थे? - Education in Muslim Era in Hindi

मुस्लिम काल की शिक्षा के उद्देश्य बताइए | State the objectives of education of Muslim period.

1. इस्लाम धर्म का प्रचार -

इस्लामी शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य इस्लाम धर्म का प्रचार करना था। वे यह दृढ़तापूर्वक मानते थे कि इस्लाम धर्म का प्रचार करना हर मुसलमान का कर्तव्य है । धर्म के प्रचार को सबाब ( पुण्य ) माना जाता था । मुस्लिम शासकों ने शिक्षा को धर्म प्रचार का साधन बनाया । शिक्षा के द्वारा भारत में एक विशाल धर्म का प्रचार किया गया ।

मुस्लिम काल में शिक्षा के क्या उद्देश्य थे? - Education in Muslim Era in Hindi

2. धार्मिक शिक्षा की प्रधानता

इस्लाम धर्म का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस्लाम धर्म का अनुयायी बनाना था, इसलिए इस्लामी शिक्षा मूलतः धार्मिक थी और उसका मुख्य उद्देश्य लोगों को इस्लाम धर्म की शिक्षा प्रदान करना था। " 


3. अनिवार्य शिक्षा का प्रसार

मुहम्मद साहब ने हर एक सच्चे मुसलमान बच्चे को ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा दी । उनका विचार था कि ज्ञान के अभाव में हम धर्म पालन करने योग्य नहीं हो सकते हैं । शिक्षा के द्वारा धर्म-अधर्म, कर्त्तव्य-अकर्तव्य का ज्ञान कराया जाता था।


इसे भी पढ़े -

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top