Hindi to English Translation Exercise - 20

Hindi to English Translation Exercise 20


Hindi to English Translation Exercise 20 , यह Learn English Sentences का 20 वाँ पोस्ट हैं। , इस पोस्ट में हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी ( Daily life ) में बोले जाने वाले हिंदी भाषा के वाक्यों के English translation के बारे में अध्य्यन करायेंगे। इस पोस्ट में Sentences Hindi to English दिए गए है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही कारगार हैं। लेकिन आपको इस पोस्ट और इसकी सीरिज को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना चाहिए।
Hindi to English Translation Exercise - 20

मुझे लगता है उसकी तबियत ठीक नहीं है .
I think she is not well.

मुझे ठंड लग रही हैं।
I am feeling cold.

यह गिलास झूठा है।
It's a used glass.

मैं उनमे से हूँ जो बहुत सोते है।
I am one of those who sleep a lot.

तुम किसी से टकरा गए क्या?
Did you collide with someone/something?

प्लेट में मेरे लिए खाना निकाल दो।
Take out the food for me on the plate.

मुझे हर हाल में इंग्लिश सीखनी हैं।
I have to learn English by all means.

मैं तुम्हे बताना जरुरी नहीं समझती।
I don't consider it necessary to tell you.

आज मैं जानना चाहती हूँ की आजकल तुम कहा लगे रहते हो।
I want to know today, where do you remain engaged nowadays?

मुझे ये करना ही करना था।
I had to do this by all means.
 
यह तो मेरे बाय हाथ का खेल है।
It's the simplest task for me.

चादर में दाग लग जायेगा।
The bedsheet will get stained.

100+ English Sentences Used In Daily Life

तुम बहुत खांस रही हो।
You are so coughing badly.

रिमोट गिर जायेगा।
The remote will fall down.

बुरे वक़्त में क्या तुम मेरा साथ दोगे ।
Will you stand by me during the tough times?

आते समय वो लेके आना।
Do bring that while coming home.

आज लंच में क्या है।
What is for lunch today?

यह पानी झूठा है।
This water is defile.

चल तेरी कंघी करू।
Let me comb your hair.

बच्चे की नज़र उतार दो।
Cast off the evil eye of the child.

वो इतनी खूबसूरत है की मैं उसपर फ़िदा हो गया।
She is so beautiful that I fell for her.

अगर तुमने न कहा होता तो वो कभी न आती
If you hadn't asked, she would have never come.

देखते देखते ही 6 बज गए थे।
It was 6 in no time.

80+ Hindi Sentences You Can Use Everyday

कुत्ते भौंकते हैं । 
Dogs bark. 

कितने विद्यार्थी कक्षा में नियमित रूप से नहीं आते ? 
How many students do not come to the class regularly?

किस कार की कीमत सबसे कम है ? 
Which car costs the least?

क्लास सात बजे खत्म होता है।
The class finishes at 7. 

दिवाली साल में एक बार आती है।
Diwali comes once a year.

वह निश्चित ही प्रशंसा का पात्र है। 
He certainly deserves praise.

तुम्हारी घड़ी सोमवार को तैयार रहेगी ।
Your watch will be ready on Monday.

मैं कल घर पर रहूंगा।
I will be at home tomorrow.

तुम कल इस समय कहाँ रहोगे ? 
Where will you be this time tomorrow?

इस Series को आप
Regularly  पढ़िये और अपने Daily life में थोड़ा-थोड़ा बोलने का प्रयास कीजिए। इस series को पढ़ने से आपकी English translation और English speaking काफी जल्दी improve हो जाएगी और आप जल्द ही फर्राटेदार English बोलना और लिखना सिख जाएँगे।

इस पोस्ट में हमने छोटे-छोटे  Sentences Hindi to English  को लिखा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह छोटे- छोटे वाक्य आपको अंग्रेजी बोलने , लिखने और पढ़ने में काफी मदद करेंगे। हम आशा करते है कि आपको Hindi to English Sentences for practice जरूर पसन्द आया होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top