प्रकाश का परावर्तन Class 10th Science Objective Question Answer |
प्रकाश का परावर्तन Class 10th Science Objective Question, प्रकाश का परावर्तन कक्षा 10, 10th class science objective questions in Hindi, Prakash ka Pravartan Class 10th Objective Question and Answer In Hindi. Prakash ka Pravartan objective question
( 1 )समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है -
( i ) शून्य
( ii ) अनन्त
( iii ) 25 सेमी
( iv ) - 25 सेमी
उत्तर- ( ii ) अनन्त
यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के सामने निकट रखने पर प्रतिबिम्ब सीधा बने , किन्तु दूर रखने पर उल्टा प्रतिबिम्ब बने तो वह दर्पण होगा-
( i ) समतल दर्पण
( ii ) अवतल दर्पण
( iii ) उत्तल दर्पण
( iv ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( ii ) अवतल दर्पण
एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है । दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी -
( i ) 10 सेमी
( ii ) 20 सेमी
( iii ) 30 सेमी
( iv ) 40 सेमी
उत्तर ( ii ) 20 सेमी
किसी अवतल दर्पण द्वारा आभासी, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिम्ब बनता है । वस्तु की स्थिति होगी
( i ) ध्रुव व फोकस के बीच
( ii ) फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच
( iii ) वक्रता केन्द्र पर
( iv ) वक्रता केन्द्र से पीछे
उत्तर ( i ) ध्रुव व फोकस के बीच
उत्तल दर्पण से प्रतिबिम्ब सदैव बनता है
( i ) वक्रता केन्द्र तथा फोकस के बीच
( ii ) वक्रता केन्द्र तथा अनन्त के बीच
( iii ) ध्रुव तथा फोकस के बीच
( iv ) कहीं भी बन सकता है यह वस्तु की स्थिति पर निर्भर करता है
उत्तर ( iii ) ध्रुव तथा फोकस के बीच
उत्तल दर्पण के सामने रखी किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
( i ) वस्तु की स्थिति पर ही
( ii ) दर्पण के सामने वस्तु की स्थिति से दुगुनी दूरी पर
( iii ) दर्पण के सामने वस्तु की स्थिति से आधी दूरी पर
( iv ) दर्पण के पीछे
उत्तर ( iv ) दर्पण के पीछे
संयुग्मी फोकस सम्भव है केवल
( i ) उत्तल दर्पण में
( ii ) अवतल दर्पण में
( iii ) समतल दर्पण में
( iv ) साधारण काँच में
उत्तर ( ii ) अवतल दर्पण में
Prakash ka Pravartan Class 10th Objective Question and Answer In Hindi
किसी 10 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर एक वस्तु रखी है , तो वस्तु का प्रतिबिम्ब( i ) दर्पण के पीछे बनेगा
( ii ) दर्पण तथा फोकस के बीच बनेगा
( iii ) फोकस पर बनेगा
( iv ) दर्पण के वक्रता केन्द्र पर बनेगा
उत्तर ( iv ) दर्पण के वक्रता केन्द्र पर बनेगा
किसका दृष्टिक्षेत्र सबसे अधिक होता है ?
( i ) समतल दर्पण
( ii ) उत्तल दर्पण
( iii ) अवतल दर्पण
( iv ) उत्तल लेस
उत्तर ( ii ) उत्तल दर्पण
प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है ?
( i ) 1
( ii ) 2
( iii ) 3
( iv ) 4
उत्तर- ( ii ) 2
टॉर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
( i ) समतल दर्पण
( ii ) उत्तल दर्पण
( iii ) अवतल दर्पण
( iv ) उत्तल लेस
उत्तर- ( iii ) अवतल दर्पण
दाढ़ी बनाने में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
( i ) समतल दर्पण
( ii ) उत्तल दर्पण
( iii ) अवतल दर्पण
( iv ) उत्तल लेस
उत्तर- ( iii ) अवतल दर्पण
किस दर्पण की फोकस दुरी धनात्मक होती है ?
( i ) समतल दर्पण
( ii ) उत्तल दर्पण
( iii ) अवतल दर्पण
( iv ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( iii ) अवतल दर्पण
स्वेत प्रकाश में कितने रंग होते है ?
( i ) 7
( ii ) 4
( iii ) 3
( iv ) 9
उत्तर- ( i ) 7
अवतल दर्पण में कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?
( i ) सीधा और बड़ा
( ii ) सीधा और छोटा
( iii ) सीधा और बड़ा
( iv ) उल्टा और बड़ा
उत्तर- ( iii ) सीधा और बड़ा
प्रकाश का परावर्तन Class 10th Science Objective Question Answer |
जो छात्र इस बार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे है हम उनके लिए लेकर आये है , प्रकाश का परावर्तन Class 10th Science Objective Question के बहुत ही Important Question जो आने वाले कॉम्पिटेटिव एग्जाम में भी आपकी मदद करे