Unit Approach: इकाई उपागम के गुण और दोष

इकाई उपागम के गुण और दोष ( Ikaee Upaagam ke Gun aur Dosh )

इकाई उपागम के गुण


(1) इकाई उपागम लोकतान्त्रिक व्यवहार, आदर्शों एवं प्रणाली के लिए आवश्यक योग्यताओं एवं कुशलताओं के विकास के लिए सर्वथा उपयुक्त है।

(2) विषय-वस्तु तथा अनुभवों का इकाई उपागम के अनुरूप संगठन छात्रों को महत्त्वपूर्ण सम्बन्धों, अवधारणाओं एवं प्रक्रियाओं के अधिगम में सुविधा प्रदान करता है।

(3) अपनी लचीली प्रकृति के कारण इकाई उपागम छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नता के पूर्णतः अनुकूल है।

(4) इकाई उपागंम में छात्रों की आवश्यकताओं को सर्वोपरि स्थान दिया जाता है। 

(5) समस्त तथ्यों का एक साथ अध्ययन सम्भव है, इस दृष्टि से इकाई एक तर्कसंगत एवं उपयोगी विभाजन है।


इकाई उपागम के दोष


(1) अन्य उपागमों की उपेक्षा कर इकाई उपागम को अधिक महत्त्व दिये जाने की सम्भावना होती है।

(2) कभी-कभी इकाई उपागम एकीकरण शक्ति के स्थान पर विभाजन शक्ति बन जाती है।

(3) इकाई उपागम का अनावश्यक प्रयोग उसकी उपयोगिता को घटाता है।

(4) अध्यापकों की अकुशलता, निरंकुशता एवं अकर्मण्यता इकाई उपागम की सार्थकता को न्यून करते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top