UP PGT Sociology Mock Test in Hindi

UP PGT Sociology Mock Test in Hindi


UP PGT Sociology Mock Test in Hindi UP PGT sociology question answer in Hindi, PGT Samajshastra Question Answer In Hindi 2022, PGT समाजशास्त्र प्रैक्टिस पेपर इन हिंदी, UP PGT Sociology Mock Test.

पीजीटी के जो भी उम्मीदवार समाजशास्त्र में लेक्चरर बनना चाहते हैं सर्वप्रथम उनको समाजशास्त्र विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए और जो भी उम्मीदवार पीजीटी की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए हमने पीजीटी समाजशास्त्र की पूरी प्रैक्टिस सेट लेकर आये है , लेकिन आपको प्रैक्टिस सेट को रेगुलर पढ़ना और उसे कंठस्थ करना पड़ेगा।
इस सेट में हम आपको समाजशास्त्र से जुड़े सारे सवालों के डॉउट क्लियर करेंगे। हर प्रैक्टिस सेट में आपको 50 क्वेश्चन मिलेंगे
UP PGT Sociology Mock Test in Hindi

हमने इस सीरीज में समाज शास्त्र के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नो और उनके उत्तर दिए है जो पहले पीजीटी समाजशास्त्र के परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। आपको एग्जाम की तैयारी के लिए इस प्रश्नो को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना चाहिए जिससे आपको एग्जाम में अच्छे अंक हासिल हो।

हम उम्मीद करते है की यह प्रश्नोत्तर आपको काफी मदद करेंगे।


  1. ' श्वेत वसन अपराध के साथ किसका नाम जुड़ा हुआ है ? 

( A ) सदरलैंड 
( B ) लोम्ब्रोसो 
( C ) बेकारिया 
( D ) गोडार्ड

उत्तर - सदरलैंड 


2 “ जाति एक बंद वर्ग है । इस कथन से कौन सम्बन्धित है ?

 ( A ) जी . एस . घुर्ये 
( B ) केतकर 
( C ) पार्सन्स 
( D ) मजूमदार

उत्तर- मजूमदार

3. सामाजिक स्तरीकरण का प्रकार्यात्मक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?

( A ) कूले 
( B ) के . डेविस 
( C ) कार्ल मार्क्स 
( D ) मैक्स वेबर

उत्तर- के . डेविस 


  1. सामुदायिक भाव के तीन तत्वों 

( 1 ) हम का भाव 
( 2 ) भूमिका पालन का भाव 
( 3 ) निर्भरता का भाव - का उल्लेख निम्नलिखित में से किस समाजशास्त्री ने किया ? 
( A ) आगबर्न एवं निमकाफ 
( B ) राबर्ट बीरस्टीड
( C ) के . डेविस 
( D ) मैकाइवर एवं पेज

उत्तर- मैकाइवर एवं पेज


  1. किसने समाजशास्त्रीय सिद्धांतों को इन पाँच श्रेणियों में विभाजित किया है ? 

( 1 ) प्रत्यक्षवादी सावयववाद 
( 1 ) संघर्ष सिद्धांत 
( ii ) स्वरूपात्मक सिद्धांत 
( iv ) सामाजिक व्यवहरवाद 
( v ) समाजशास्त्रीय प्रकार्यवाद 
( A ) आर . के . मर्टन 
( B ) पी . एस . कोहन 
( C ) डॉन मार्टिनडेल 
( D ) एच . आर . वैगनर

उत्तर- डॉन मार्टिनडेल 


  1. ' दहेज निरोधक अधिनियम ' किस वर्ष पारित हुआ था ? 

( A ) 1956 
( B ) 1961 
( C ) 1954
( D ) 1957

उत्तर- 1961


7. सूची -1 का सूची -2 से मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट के अनुसार अपने उत्तर का चयन कीजिए : 

सूची -1 सूची- 2
a . फर्स्ट प्रिंसिपल्स 1 . मैक्स वेबर 
b . द होली फेमिली2. कार्ल मार्क्स 
c. द थियरी आफ सोशल एण्ड लेबर इन सोसाइटी 3. स्पेन्सर 
d. द थियरी ऑफ़ सोशल एंड इकॉनोमिक आर्गनाइजेशन 4. दुर्खीम

कूट : 
abcd
( A )3124
( B )3241
( C )3421
( D )1234

उत्तर- ( B )  3, 2, 4, 1


  1. संस्कृति को इन्द्रियपरक , विचारात्मक एवं आदर्शात्मक रूप में किसने वर्गीकृत किया है ? 

( A ) स्पेन्सर 
( B ) पारेटो 
( C ) सोरोकिन 
( D ) मर्क्स

उत्तर- ( C ) सोरोकिन 

9. ' यूफक्शन ' और ' डिरफंक्शन ' की अवधारणाओं को किसने प्रस्तुत किया ?

( A ) टी . पारसन्स 
( B ) बी . मैलिनास्की 
( C ) सी.डल्यू . मिल्स 
( D ) मैरियन जे . लेवी

उत्तर-

  1. ' इनवीटेशन टु सोशियोलॉजी ' शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है ? 

( A ) सी . डब्ल्यू . मिल्स 
( B ) किंग्सले डेविस 
( C ) एच . स्पेन्सर 
( D ) पीटर एल . बर्जर

उत्तर- ( D ) पीटर एल . बर्जर

11 ' मॉडर्नाइजेशन ऑफ इण्डियन ट्रेडीशन ' के लेखक कौन है ? 

( A ) योगेन्द्र सिंह 
( B ) एम . एन . श्रीनिवास 
( C ) ए . आर . देसाई 
( D ) जी . एस . घुर्ये

उत्तर- ( A ) योगेन्द्र सिंह 

  1. किसने कहा कि " व्यवहारिक रूप से कोई विज्ञान ( सिवाय गणित और औपचारिक तर्कशास्त्र के ) स्वतंत्र नहीं है तथा जो अन्य विज्ञानों से प्रान्त तथ्यों का प्रयोग नहीं करता हो " ? 

( A ) आगस्त काम्ट 
( B ) पी . ए . सोरोकीन
( C ) ई एस बोगाडर्स
( D ) ई दुर्खीम

उत्तर- ( B ) पी . ए . सोरोकीन

13 . " समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है " - यह कथन किसक है ?

( A ) मैकाइवर एवं पेज 
( B ) गिलिन एवं गिलिन 
( C ) एफ . एच . गिडिस 
( D ) ई दुर्खीम

उत्तर- ( A ) -मैकाइवर एवं पेज 

  1. ' पापुलेशन बॉम्ब ' पुस्तक के लेखक कौन है ? 

( A ) पाल एहरलिच 
( B ) कार्ल मार्क्स 
( C ) माल्थस 
( D ) डी . ड्यूमा

उत्तर
  1. हिन्दू विवाह के निम्नलिखित प्रकारों में से कौन - सा प्रकार प्रशस्त कोटि का विवाह नहीं कहा गया है । 

( A ) ब्रह्म 
( B ) दैव 
( C ) गान्धर्व
( D ) आर्ष

उत्तर- ( C ) गान्धर्व

  1. “ समिति से सदस्यता का और संस्था से सेवा के एक प्रकार का अथवा साधन का बोध होता है " - किसने कहा है ? 

( A ) मैकाइवर एवं पेज 
( B ) आगबर्न एवं निगकाफ 
( C ) राबर्ट बीरस्टीड 
( D ) गिलिन एवं गिलिन

उत्तर- ( A ) मैकाइवर एवं पेज 

  1. अपनी किस पुस्तक में चार्ल्स कूले ने सामाजिक नियंत्रण के सिद्धान्त को प्रस्तुत किया है ? 

( A ) ह्युमन नेचर एण्ड द सोशल आर्डर 
( 3 ) फोकवेज 
( C ) सोशल कन्ट्रोल 
( D ) सोशियोलॉजी

उत्तर- ( A ) ह्युमन नेचर एण्ड द सोशल आर्डर 

  1. सामाजिक स्तरीकरण के संदर्भ में निन्नलिखित कथनों में कौन - सा सत्य है ? 

( A ) यह एक सार्वभौमिक विशेषता है । 
( B ) यह किसी खास समाज तक सीमित है । 
( C ) यह एक स्थानीय विशेषता है ।
 ( D ) यह केवल भारत वर्ष तक सीमित है । 

उत्तर- ( A ) यह एक सार्वभौमिक विशेषता है । 

  1. सूची - 1 में दी गयी मदों को सूची – 2 में दी गयी मदों से मिलाइए । 

सूची -1 सूची- 2
( गावों का अध्ययन )( विद्वान )
a . श्रीपुरम 1. एस . सी .दुबे 
b . रामपुरा2. मैकिम मैरिएट
c . शमीरपेट 3. एम . एन . श्रीनिवास
d . किशनगढ़ी4. ए . बेतेइ

कूट : 
abcd
( A )4321
( B )1423
( C )4312
( D )4132

उत्तर- ( C ) 4, 3 , 1 , 2

  1. किसने कहा कि ' सोशियस ' एक लैटिन शब्द और ' लोगाँज ' एक यूनानी शब्द है । इस प्रकार हमारा विज्ञान ( समाजशास्त्र ) दो भाषाओं की दोगली संतान है " । 

( A ) मैकाइवर एवं पेज 
( B ) पी . ए . सोरकीन
( C ) राबर्ट बीरस्टीड 
( D ) के . डेनिस

उत्तर- ( C ) राबर्ट बीरस्टीड

  1. निम्नलिखित में से कौन संस्था का एक उदाहरण

( A ) जाति 
( B ) परिवर 
( C ) विवाह 
( D ) उपर्युक्त में सभी

उत्तर- ( D ) उपर्युक्त में सभी

  1. जनसंख्या का अध्ययन करने के लिए सामाजिक केशिका की अवधारणा का उपयोग किसने किया

( A ) माल्थस 
( B ) ए . ड्यूमा 
( C ) दुखीम 
( D ) कार्ल मार्क्स

उत्तर- ( B ) ए . ड्यूमा 

  1. “ समुदाय लघुतम प्रादेशिक समूह है जो सामाजिक जीवन के सभी पक्षों का आलिंगन करता है " । समुदाय की उक्त परिभाषा देने वाले है 

( A ) डेविस 
( B ) ग्रीन 
( C ) लुम्ले 
( D ) सदरलैण्ड

उत्तर- ( A ) डेविस 

  1. ' अभौतिक संस्कृति के अवधारण किसने दी ?

( A ) सोरोकिन 
( B ) मैक्स वेबर 
( C ) पैरेटो 
( D ) आगबर्न

उत्तर-( D ) आगबर्न

  1. निम्नलिखित में से कौन समिति की विशेषता नहीं है ? 

( A ) व्यक्तियों की सामूहिकता 
( B ) कतिपय उद्देश्यों का होना 
( C ) ऐच्छिक सदस्यता 
( D ) सामुदायिक भावनाओं का अनुसरण करना 

उत्तर- ( D ) सामुदायिक भावनाओं का अनुसरण करना

  1. निम्नलिखित में से किसमें सदस्यता ऐच्छिक रहती है ? 

( A ) समाज 

( B ) समिति 
( C ) समुदाय 
( D ) संस्था

उत्तर-( B ) समिति 

  1. ' असहयोग आन्दोलन निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रारंभ किया गया ? 

( A ) महात्मा गांधी 
( B ) जवाहर लाल नेहरू 
( C ) सुभाष चन्द्र बोस 
( D ) आचार्य विनोबा भावे 

उत्तर- ( A ) महात्मा गांधी 

  1. " समाजशास्त्र सामाजिक , श्रेणीबद्ध , विशुद्ध , अमूर्त , सामान्यीकरण , तार्किक के साथ साथ आनुभविक तथा एक सामान्य विज्ञान है " किसने कहा ?

( A ) राबर्ट बीरस्टीड 
( B ) काइबर एवं पेज 
( C ) के . डेविस 
( D ) ई . एस . बोगार्डस 

उत्तर- ( A ) राबर्ट बीरस्टीड 

  1. " जब वर्ग पूर्णत्या आनुवंशिकता पर आधारित होता है , तो हम उसे जाति कहते है " । यह परिभाषा किसने दी है ? 

( A ) केतकर
( B ) ग्रीन
( C ) लुण्डबर्ग 
( D ) कूले 

उत्तर- ( D ) कूले 

  1. ' द एलीमेंटरी फाल आफ रिलीजस लाइफ ' नामक पुस्तक किसने लिखी ? 

( A ) दुर्खीम
( B ) स्पेंसर 
( C ) टायलर 
( D ) मैक्स मुल्लर 

उत्तर- ( A ) दुर्खीम

  1. जी . पी . मुरडक के अनुसार द्वितीयक नातेदारी की श्रेणी के अंतर्गत कितने नातेदार आते हैं ?

( A ) 31
( B ) 32
( C ) 33 
( D ) 34

उत्तर- ( C ) 33 

32. स्माजशास्त्र के संस्थापक पिता कौन हैं ? 

( A ) दुर्खीम
( B ) मार्क्स 
( C ) काम्ट 
( D ) वेबर 

उत्तर-( C ) काम्ट 

33. सूची -1 का सूची - 2 से मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट के अनुसार अपने उत्तर का चुनाव कीजिए । 
सूची -1 सूची- 2 
a . जैमिनशैफ्ट एवं जैस्लिशैफ्ट1. एफ . टॉनीज 
 b . सांस्कृतिक विलम्बन2. दुर्खीम
c. आत्महत्या3. वी पेरेटो
d. अभिजात्य वर्ग के परिभ्र्मण का सिद्धांत4. ऑगबर्न

कूट: 
abcd
( A )3421
( B )1234
( C )1423
( D )1342

उत्तर- ( C ) 1, 4 , 2, 3

  1. किसने कहा " समाजीकरण सीखना है जो सीखने वाले को सामाजिक भूमिकाएँ निर्वाह करना सिजाता है " ? 

( A ) राबर्ट बीरस्टीड 
( B ) रूथ वेन्डिल्ट 
( C ) एच . एम . जॉन्सन 
( D ) राल्फ लिंटन

उत्तर- ( C ) एच . एम . जॉन्सन 

  1. ' ब्रह्म समाज ' की स्थापना किसने की थी ? 

( A ) दयानन्द सरस्वती 
( B ) राजा राम मोहन राय 
( C ) देबेन्द्रनाथ 
( D ) केशब चन्द्र सेन 

उत्तर- ( B ) राजा राम मोहन राय 

  1. कास्ट के मानव विकसके त्रि - स्तरीय नियम के अनुसार , निम्नलिखित में से सही अनुक्रम कौन - सा है । 

( A ) प्रत्यक्षवादी - धार्मिक - तात्विक 
( B ) धार्मिक - प्रत्यक्षवादी - तात्विक 
( C ) तात्विक - धार्मिक - प्रत्यक्षवादी 
( D ) धार्मिक – तात्विक प्रत्यक्षवादी

उत्तर- ( D ) धार्मिक – तात्विक प्रत्यक्षवादी


  1. निम्नलिखित में कोन प्राथमिक संबधी नहीं है ? 

( A ) माता 
( B ) पिता 
( C ) चाचा 
( D ) भाई

उत्तर- ( C ) चाचा 

  1. गीता में वर्णित कर्म के तीन प्रकारों में निम्नलिखित में से कौन - सा नहीं हैं ? 

( A ) सात्विक कर्म 
( B ) राजसिक कर्म 
( C ) मानसिक कर्म 
( D ) तामसिक कर्म

उत्तर- ( C ) मानसिक कर्म 

  1. निम्नलिखित में सामाजिक नियंत्रण का औपचारिक अभिकरण कौन है ? 

( A ) जनरीतियाँ 

( B ) परम्परा 

( C ) राज्य 

( D ) सामाजिक भय

उत्तर- ( C ) राज्य 

  1. निम्नलिखित में से कौन " विज्ञानों के वर्गीकरण ' के लिये विख्यात है ? 

( A ) दुर्शीम 
( B ) वेबर 
( C ) स्पेंसर 
( D ) आगस्त काम्ट

उत्तर- ( D ) आगस्त काम्ट

  1. किसने कहा है कि " युद्ध सामाजिक विघटन का उग्रतम स्वरूप है " ? 

( A ) इमाइल दुखीम 
( B ) इलियट एवं मैरिल 
( C ) राबर्ट इ . एल . फैरिस 
( D ) मार्टिन न्यूमेयर

उत्तर- ( B ) इलियट एवं मैरिल 

  1. ' पावर इलोट ' की अवधारणा किसने दी ? 

( A ) मैक्स वेबर 
( B ) कार्ल मार्क्स
 ( C ) सी . डब्ल्यू . मिल्स 
( D ) आर.के. मर्टन

उत्तर- ( C ) सी . डब्ल्यू . मिल्स 


  1. भारत में ' बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओं ' योजना की शुरुआत कब की गयी थी ? 

( A ) जनवरी 2015 
( B ) अप्रैल 2015 
( C ) जून 2015 
( D ) सितम्बर 2015

उत्तर- ( A ) जनवरी 2015 

44 ' प्रत्यक्षवाद ' की अवधारणा निम्नलिखित में से किसके द्वार प्रतिपादित की गयी । 

 ( A ) कार्ल मार्क्स 
( B ) सी . एच . कूले 
( C ) आगस्त काम्ट 
( D ) इमाइल दुखींग

उत्तर- ( C ) आगस्त काम्ट 


  1. वर्ग संघर्ष सिद्धान्त ' के प्रतिपादक कौन थे ?

( A ) मैक्स वेवर 
( B ) कार्ल मार्क्स 
( C ) इमाइल दुखीम 
( D ) इनमें से काई नहीं

उत्तर- ( B ) कार्ल मार्क्स 

46 . ' एन एसे आन दि प्रिंसिपल आफ पापुलेशन ' लिखनेवाले विख्यात कौन हैं ? 

( A ) ड्यूमा 
( B ) माल्थस
( C ) फेटर 
( D ) सैडलर

उत्तर- ( B ) माल्थस


  1. " जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है । जीवन निवहि सामग्री गणितीय अनुपात में बढ़ती है । ऐसा किसने कहा है ? 

( A ) माल्थस 
( B ) फ्रयड 
( C ) के . डेविस 
( D ) मैकाइवर

उत्तर- ( A ) माल्थस 


  1. ' सिम्बालिक इन्टरएक्शनिज्म ' की अवधारणा की रचना किसने की ? 

( A ) एल . ए . कोजर 
( B ) जॉन डेवी 
( C ) जी . एच . मीड
 ( ० ) हरबर्ट ब्लूमर

उत्तर- ( C ) जी . एच . मीड


  1. किसने नगरवाद को चार विशेषताओं का उल्लेख किया है ? 

( i ) स्थायित्व 
( ii ) सतहीपन 
( III ) गुमनामी
 ( iv ) व्यक्तिवाद 
( A ) लुईस वर्थ 
( B ) सी . मार्शल 
( C ) एलीन रास 
( D ) मैक्सवेबर

उत्तर- ( C ) जी . एच . मीड



  1. हिन्दू विवाह अधिनियम , 1955 में मनाही है 

( A ) सप्रवर विवाह
( B ) सगोत्र विवाह 
 ( C ) सपिण्ड विवाह 
( D ) उपरोक्त सभी

उत्तर- ( C ) सपिण्ड विवाह 

इसे भी पढ़ें -

UP PGT Sociology Mock Test in Hindi, UP PGT sociology question paper pdf, PGT question answer, up PGT sociology question paper 2021 , PGT sociology notes in Hindi, up PGT sociology exam date 2021, dsssb PGT sociology 2014 answer key, syllabus of sociology for PGT, up PGT sociology mock test

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top