यदि ब्लाउज गले पर कसा हो तो क्या करें? || What to do if the blouse is tight at the neck?
ब्लाउज के लिए कपड़ा खरीदने से पहले मात्रा का अनुमान लगाना चाहिए। मान लीजिए एक 82 सेमी. सीने का साधारण ब्लाउज बनाना है। उसके लिए हमें ज्ञात हो कि पीछे के लिए 43 सेमी व सामने के लिए 23 सेमी. + 23 सेमी. कपड़ा चाहिए। ब्लाउज की लम्बाई लगभग 46 सेमी. रहेगी। साधारण आधी आस्तीन की लम्बाई लगभग 26 सेमी. व चौड़ाई 38 सेमी. होगी। इसके लिए भिन्न-भिन्न चौड़ाइयों के कपड़े की भिन्न-भिन्त्र मात्रा आवश्यक होगी।
ब्लाउज सिलने के लिए अनेक डिजाइनों का प्रयोग किया जाता है जिनमें कपड़ा साधारण ब्लाउज से भी कम लगता है और कभी अधिक। ब्लाउज का आगा-पीछा। एकदम सीधा एक ही कपड़े का न काटकर यदि कन्धे पर योक (ध्दव) डाल दिया जाये या नीचे अलग पट्टी लगा दी जाये तो ऊपर लगाये अनुमान से भी कम कपड़े में काम चल सकता है।
ब्लाउज की सिलाई में यदि बाँह या या कमर में कसाव हो तो आसानी से ढीला किया जा सकता है। परन्तु ब्लाउज गले पर कसा हो तो सर्वप्रथम ब्लाउज के पीछे भाग की सिलाई को खोलना पड़ेगा उसके पश्चात् ऊपर बाँह की सिलाई को। चूंकि ब्लाउज टाइट फिर रखा जाता है अतः इसमें साइज दबाव को खोलकर नाप ढीला किया जा सकता है।
ब्लाउज को खोलने के पश्चात् स्ट्रैप नाप ढीक रखने के साथ ही इसी दिशा में सफाई से नुकीली डाट्स लगाने पर ब्लाउज की गले की फिटिंग सही हो जायेगी। इस प्रकार यदि ब्लाउज गले पर कसा हो तो उसे सही किया जा सकता है।