मेजपोश
प्रत्येक कुशल गृहिणी और उपभोक्ता को मेजपोश के वस्त्र का चुनाव करते समय उन सभी बातों और सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए, जो कि चादर, तकिये के लिहाफ व टेबल नैपकिन हेतु अत्यावश्यक मानी जाती है। मेज़पोश के वस्त्र में सरलतापूर्वक धुलाई-सफाई, सिकुड़न, प्रतिरोधकता और बुनाई में सघनता का गुण निहित होना चाहिए और यथा-सम्भव इस प्रकार के वस्त्र में थोड़ी-बहुत कड़पकन भी पाई जानी चाहिए।
मेजपोश का चुनाव वस्तुतः मेज की आकृति के अनुरूप होना चाहिए तथा इस कपड़े को सदैव मेज के चारों ओर लगभग 10-12 इंच तक बाहर लटकते रहना चाहिए। आजकल 64×72, 45×54 और 86×54 साइजों के मेजपोशों का अधिक प्रचलन है।
सामान्यता सफेद रंगवाले मेजपोश अत्युत्तम होते है, किन्तु यदा-कदा इन्हें कमरे की दीवारों और फर्नीचर की रंग योजनानुसार भी खरीदा जाता है। मेजपोश का चुनाव करते समय गृहिणी को वस्त्र पर सम्पन्न परिसज्जाओं की भी जाँच कर लेनी चाहिए।
मेजपोश के वस्त्र में माँड़ी न होनी चाहिए, क्योंकि धुलाई के उपरान्त मेजपोश के वस्त्र की संरचना झीनी हो जाती है। मेजपोश के वस्त्र को और अधिक मोहक तथा आकर्षक बनाने के लिए गृहिणी को उस पर आकर्षक कढ़ाई भी करनी चाहिए।