स्तनपान के लाभ - Benefits of breastfeeding
माँ का दूध शिशु के लिये सम्पूर्ण आहार होता है, स्तनपान के लाभ निम्नलिखित हैं-
1. माँ का प्रारम्भिक दूध जिसे 'कोलस्ट्रम' कहते हैं, प्रोटीन, वसा, और खनिज लवण से परिपूर्ण होता है। यह शिशु की पालन शक्ति तथा रोग अवरोधक क्षमता में वृद्धि करता है।
2. माँ का दूध शिशु के लिय सुपाच्य होता है।
3. माँ का दूध स्तन से सीधे शिशु के मुँह में चला जाता है अतः इसमें किसी प्रकार के संक्रमण की सम्भावना नगण्य होती है।
4. माँ का दूध प्रत्येक मौसम में उचित तापक्रम पर शिशु को दिया जा सकता है।
5. माँ के दूध में प्रति पिण्ड होते हैं जो शिशु को संक्रमण से बचाते हैं।
6. स्तनपान कराने से माँ तथा शिशु दोनों को ही मानसिक सन्तुष्टि प्राप्त होती है, जिससे भावनात्मक सम्बन्ध दृढ़ होते हैं।
7. जब मातायें, शिशुओं को स्तनपान कराती हैं तो प्राकृतिक रूप से गर्भनिरोध हो जाता है। स्तनपान कराने की अवस्था में वे गर्भधारण नहीं करती है।
8. स्तनपान कराने से पेशियों का संकुचन होता है जिससे गर्भाशय शीघ्र ही अपनी पूर्वावस्था में आ जाता है।
9. स्तनपान करनेवाले बालक हृष्ट-पुष्ट एवं स्वस्थ होते हैं क्योंकि माँ के दूध में सभी आवश्यक पौष्टिक तत्व होते हैं।
10. माँ का दूध शिशु का प्राकृतिक आहार है जिससे शिशु का पोषण आसानी से हो जाता है।
इसे भी पढ़े -