निर्धारण मापनी (Rating Scale)
मनोवैज्ञानिक मापन में निर्धारण मापनी (Rating Scale) का विशिष्ट स्थान है। यह दूसरों द्वारा मूल्य-निर्धारण की एक विधि है। इसके अन्तर्गत विभिन्न उद्दीपकों के प्रति निधारकों को अपना निर्धारण प्रत्येक उद्दीपक के प्रति एकल आधार पर तथा मात्रात्मक आधार पर व्यक्त करना होता है।
निर्धारण मापनी क्या है? निर्धारण मापनी मात्रात्मक आधार पर एक विशिष्ट संख्या, आलेखी निरूपण तथा शाब्दिक आंकन कुछ भी हो सकता है। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत एक निर्धारक एक उद्दीपक के प्रति अपने निर्णय की अभिव्यक्ति दिये गये एक स्केल पर किसी एक निश्वित बिन्दु के द्वारा या उस उद्दीपक को दिये गये विभिन्न संतों में से किसी एक संवर्ग में रखकर व्यक्त करता है।
सामान्यतः निर्धारण मापनी में एक लकीर होती है, जिसके मध्य में तटस्थ बिन्दु होता है. जो औसत गुण वालों का स्थान होता है, और उसके दोनों ओर बराबर-बराबर दूरी पर कुछ बिन्दु होते हैं, जिनकी संख्या दोनों ओर बराबर होती है। एक पांच (5) बिन्दु की निर्धारण मापनी निम्न प्रकार होगी-
अध्यापक का व्यावसायिक समायोजन कैसा है ?
1 ड खेदजनक 2 घ खराब 3 ग सामान्य 4 ख उत्तम 5 क अतिउत्तम
निर्धारण मापनी भी, प्रश्नावली की तरह मानकीकृत एवं अमानकीकृत दोनों प्रकार की हो सकती है। पर्यावरणीय मनोवैज्ञानिकों ने अपने अनुसंधान में मानकीकृत निर्धारण मापनी का प्रयोग किया है।