Environmental Load Theory: पर्यावरणीय भार सिद्धांत

पर्यावरणीय भार सिद्धांत Environmental Load Theory in Hindi


विभिन्न प्रकार के पर्यावरणीय उद्दीपनों की उपस्थिति में व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण कार्यों को किस प्रकार करता है, इसकी व्याख्या पर्यावरणीय भार सिद्धान्त (Environmental Load Theory) करता है। अर्थात् मान लीजिए एक व्यक्ति को एक साथ अनेक प्रकार के कार्य करना हो, और व्यक्ति के आस-पास विभिन्न तरह के पर्यावरणीय उद्दीपन उपस्थित हों, जो व्यक्ति के कार्यों में बाधा डाल रहे हों, उस स्थिति में व्यक्ति अपने आवश्यक कार्य को किस प्रकार सम्पादित कर सकता है ? इसकी व्याख्या पर्यावरणीय भार सिद्धान्त की सहायता से की जा सकती है।


उदाहरणार्थ- एक छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी हेतु अध्ययन करना चाहता है, उसी समय छात्र के साथ कमरे में रहने वाला उसका मित्र दूरदर्शन पर हो रहे क्रिकेट मैच का आनन्द लेना चाहता है तथा उसी मकान के बगल वाले मकान में शादी का समारोह हो रहा है, जिसमें अत्यधिक भीड़ है, और वहाँ विभिन्न प्रकार के ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के द्वाः सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।


इस स्थिति में छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करे या किस प्रकार सम्भव है ? इस स्थिति में विभिन्न प्रकार के पर्यावरणीय उद्दीपकों के उपस्थिति की एक परिणति यह होती है कि छात्र का ध्यान उन सभी चीजों पर केन्द्रित होने लगता है और 'प्रायः छात्र के आवश्यक कार्य पर इन विभिन्न पर्यावरणीय उद्दीपकों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।


मिलग्राम तथा कोहेन ने व्यक्ति के कार्य पर इन जटिल पर्यावरणीय उद्दीपनों के प्रभाव की व्याख्या, उदोलन के सम्प्रत्यय के आधार पर करने के बजाय यह सुधाव दिया कि व्यक्ति की विभिन्न सूचनाओं की कार्यवाही की क्षमता सीमित होती है, विशेषकर उस स्थिति में जब पर्यावरणीय सूचनाएं व्यक्ति की क्षमता का हास करने लगती हैं, इस स्थिति में सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं का एक भार होता है, जिसके फलस्वरूप व्यक्ति जो पहली अनुक्रिया करता है, उसमें वह कुछ उद्दीपकों की अनदेखी करता है अथवा उसे नकार देता है।


ब्राडवेण्ट, कोहेन, स्टरनुक ने कहा है कि पर्यावरणीय भार सिद्धान्त की सहायता से, इन. उद्दीपकों के नकारे जाने पर काफी हद तक पर्यावरणीय उद्दीपकों के विधेयात्मक तथा निषेधात्मक प्रभावों की व्याख्या की जा सकती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top