क्षेत्र प्रयोग एवं प्रयोगशाला प्रयोग में अंतर - Difference between Field Experiment & Laboratory Experiment

क्षेत्र प्रयोग एवं प्रयोगशाला प्रयोग में अंतर - Difference between Field Experiment & Laboratory Experiment


क्षेत्र प्रयोग (Field Experiment ) और प्रयोगशाला प्रयोग ( Laboratory Experiment ) में कुछ विशिष्ट अन्तर होते हैं, परन्तु ये अन्तर प्रकार के न होकर अंशों के आधार पर होते हैं। करलिंगर के शब्दों में- "क्षेत्र प्रयोग तथा प्रयोगशाला प्रयोग में कोई तीव्र विरोध नहीं है, उनके उत्तर अधिकतर अंशों के ही होते हैं। कभी-कभी तो एक अध्ययन के सम्बन्ध में यह कहना ही कठिन हो जाता है कि यह 'प्रयोगशाला प्रयोग है' या 'क्षेत्र प्रयोग' है।


वैसे प्रयोगशाला प्रयोग जहाँ नियन्त्रण की मात्रा अधिक रहती है, वहाँ अधिकांश क्षेत्र अध्ययनों में नियन्त्रण की मात्रा कम ही रहती है। नियन्त्रण की मात्रा का कम होना, यह ऐसा अभाव है जो कि प्रयोग के लिए प्रायः एक कठोर बाधा होती है।"


क्षेत्र प्रयोग और प्रयोगशाला प्रयोग के अन्तर को निम्नलिखित रूपो में समझा जा सकता-


क्षेत्र प्रयोग - Field Experiment


1. क्षेत्र प्रयोग में चरों पर नियन्त्रण की मात्रा अधिक होती है।

2. क्षेत्र प्रयोग वास्तविक व स्वाभाविक परिवेश में किया जाता है।

3. क्षेत्र प्रयोग में इस प्रकार के वास्तविक व स्वाभाविक पर्यावरण के रचना की आवश्यक ही नहीं पड़ती है।

4. क्षेत्र प्रयोग का अधिकांश बल एक तात्कालिक व व्यावहारिक समस्या के समाधान से जुड़ा होता है।

5. क्षेत्र प्रयोग में चरों की मात्रा का मापन 5 केवल स्कूल रूप में ही साध्य रहता है।

6. क्षेत्र प्रयोग में प्रयोगकर्ता को स्वतन्त्र चरों पर नियन्त्रण हेतु शोध अभिकल्प बनाने की सुविधा नहीं होती है।


प्रयोगशाला प्रयोग - Laboratory Experiment


1. प्रयोगशाला प्रयोग में चरों पर नियन्त्रण की मात्रा अपेक्षाकृत कम रहती है।

2. प्रयोगशाला प्रयोग कृत्रिम परिवेश के अन्तर्गत ही किया जाता है।

3. एक घटना को स्वाभाविक रूप से घटित होने देने के लिए चाहे जितना प्रयास किया जाय उसका स्वरूप कृत्रिम ही होता है।

4. प्रयोगशाला प्रयोग का अधिकांश बल सैद्धान्तिक रचना पर रहता है।

5. प्रयोगशाला प्रयोग में सम्बन्धित चरों की मात्रा के मापन का स्वरूप अधिकांश यथार्थ व परिशुद्ध रहता है। 

6. प्रयोगशाला प्रयोग में प्रयोगकर्ता एक शोध अभिकल्प का निर्माण करता है जिससे वह एक से अधिक स्वतन्त्र चरों पर नियन्त्रण सरलतापूर्वक करता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top