निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण क्या है? || What is diagnostic and remedial teaching?
निदानात्मक प्रक्रिया द्वारा संज्ञान में आये कमियों के सुधार हेतु जी शिक्षण प्रदान किया जाता है, उसे उपचारात्मक शिक्षण कहते हैं। निदानात्मक प्रक्रिया के तहत शिक्षण के पूर्व क्रिया अवस्था के सभी तथ्य निहित होते हैं।
उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य बताइए
उपचारात्मक शिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया में सुधार करना तथा तथ्य का स्पष्ट रूप से छात्रों को अधिगम कराना अर्थात् छात्र के व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन लाना है।