दृष्टांत कौशल - Illustration Skills
शिक्षक जब किसी विषय-वस्तु को सरल तथा स्पष्ट बनाने के लिए चित्रों, स्पार्यकरणो उदाहरणों आदि का सहारा लेता है तो इसे दूष्यंत कौशल या दृष्टांत व्याख्या कौशल कहते हैं।
दृष्टांत के प्रयोग के उपागम
दृष्टांत का प्रयोग करने के लिए विभिन्न उपागमों का उपयोग किया जाता है। ये उपागम हैं-
(1) शाब्दिक
(2) अशाब्दिक।
शाब्दिक उपागम के अन्तर्गत उदाहरण, शब्द-चित्र, तुलना, कहानी इत्यादि शामिल होते हैं। अशाब्दिक उपागम के अन्तर्गत वास्तविक पदार्थ, मण्डल, चित्र, मानचित्र, चलचित्र रेखाचित्र आदि शामिल हैं।