वार्षिक योजना किसे कहते हैं?

वार्षिक योजना - ANNUAL PLAN

वार्षिक योजना- इसे दीर्घकालीन योजना भी कहते हैं। इसके आधार पर अल्पकालीन इकाई एवं पाठ योजनाएँ बनाई जाती हैं। वार्षिक योजना से तात्पर्य उस योजना से है, जो किसी कक्षा में एक विषय के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के बांछित उद्देश्यों एवं उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक सत्र के लिए सम्बन्धित अध्यापक द्वारा बनायी जाएँ। इस योजना को निम्नलिखित प्रकार से बनाया जाता है-


1. सर्वप्रथम किसी शिक्षण सत्र में सामाजिक अध्ययन/किसी भी प्रश्न पत्र के शिक्षण हेतु उपलब्ध कालांशों (Period) का पता लगाया जाता है और इन्हीं के आधार पर योजना बनाई जाती है।

2. सम्बन्धित प्रश्न-पत्र के पाठ्यक्रम को विभिन्न इकाइयों में बांटकर उपलब्ध कार्य दिवसों का विभाजन प्रत्येक इकाई के समक्ष अंकित कार्य दिवस या कालांशों में किया जाता है। 

3. प्रत्येक इकाई के आबंटित कालांशों में आवृत्ति मूल्यांकन तथा उपचारात्मक शिक्षण के लिए चक्र भी सम्मिलित होते हैं। 

4. सत्राभ्यास (वार्षिक) योजना को उपसत्रों में भी बाँटा जा सकता है।

5. विभिन्न उद्देश्यों की प्राप्ति का उल्लेख भी प्रत्येक इकाई में होना चाहिए, क्योंकि उ‌द्देश्यों की प्राप्ति में लगने वाला समय इकाइयों के कालांश को प्रभावित करता है।

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top