एक अच्छे शिक्षक के गुण - Qualities of a Good Teacher
1. विषय का ज्ञान
अध्यापक में अपने विषय का पांडित्य होना चाहिए। अध्यापक पुस्तकों को मात्र साधन के रूप में प्रयोग करने वाला हो। अपने विषय से सम्बन्धित आद्यतन जानकारियाँ उसके पास होनी चाहिए। विषय से सम्बन्धित पाठों को समाज के अनुकूल व्यवहारात्मक रूप से प्रयोग करने, जोड़-तोड़ करने, परिवर्तन करने की क्षमता कुशल अध्यापक में होनी चाहिए।
2. वाक्-पटुता
सामाजिक विज्ञान के शिक्षक की भाषा-शैली छात्रों के स्तर के अनुरूप हो और वह बच्चों की भाषा में उनका शिक्षण करे तभी छात्र अपना सहभाग पूरी तरह से दे पायेंगे। यदि कटाऊँ स्वभाव का मारने वाला, कड़ी और उद्दण्ड आवाज का स्वामी शिक्षक होगा तो उसका शिक्षण अप्रभावशाली रहेगा।
3. व्यवहार-कुशल
कुशल अध्यापक का व्यवहार छात्रों द्वारा अनुकरणीय होता है। छात्र गुरु के विशेषण से अध्यापक को सम्बोधित करते हैं। इसलिए अध्यापक को व्यवहार-कुशल होना चाहिए। उसमें किसी भी प्रकार का द्वेष भाव इत्यादि पूर्वाग्रह नहीं होने चाहिए।
4. कक्षा-कक्ष परिस्थितियों से सामंजस्य
अध्यापक को हमेशा धनात्मक दृष्टिकोण वाला होना चाहिए। जितना कुछ उपलब्ध है उसी में अच्छा समायोजन स्थापित करके उचित शिक्षण करना चाहिए। इससे छात्रों में भावात्मक विकास होता है।
5. वात्सल्यपूर्णता
अध्यापक व छात्र का सम्बन्ध पिता-पुत्र जैसा वात्सल्य होना चाहिए। यदि अध्यापक भेदभावपूर्ण व्यवहारों का अनुकरण करता है तो इस पेशे के योग्य नहीं है। अध्यापन व्यवसाय में छात्र के प्रति व्यवहार छात्र हित को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।