स्रोत पद्धति के गुण
(i) यह छात्रों में चिन्तन तथा निर्णय शक्ति के विकास में सहायक होती है।
(ii) छात्रों को क्रियात्मक ज्ञान प्रदान करती है।
(iii) सामुदायिक जीवन का वास्तविक चित्र प्रस्तुत करने में सहायक है।
(iv) छात्रों में प्रामाणिक बातों को पहचानने की क्षमता का विकास करती है।
स्रोत पद्धति की सीमाएँ ( Limitations of the Source Method )
(i) वास्तविक महत्त्व के स्रोतों की उपलब्धि में कठिनाई होती है।
(ii) इसके प्रयोग में भाषा की कठिनाई बाधक होती है।