सामाजिक विज्ञान अध्ययन के स्रोतों का वर्गीकरण || Classification of Sources of Social Science Studies
(i) मौखिक स्त्रोत - दन्त कथाएँ गीत, रीति-रिवाज आदि।
(ii) लिखित स्त्रोत- आत्मकथा, डायरी, रिपोर्ट, पत्र, सन्ध्याएँ ग्रंथ आदि।
(iii) सामग्री संबंधित स्रोत मूर्तियाँ, सिक्के, पुरातत्त्व सामग्री आदि।