व्याख्या कौशल - Interpretation Skills
व्याख्या कौशल से आशय है उपयुक्त सूचना प्रणाली या कथनों को जोड़ने वाले शब्दों या कड़ियों का प्रयोग करना है। संक्षेप में जब शिक्षक किसी तथ्य, सिद्धान्त एवं सम्प्रत्यय के 'क्या', 'क्यों' तथा 'कैसे' को विद्यार्थियों को समझाना चाहता है तो इसे समझाते समय शिक्षक जो व्यवहार करता है, वही व्यवहार 'व्याख्या कौशल' कहलाता है।