Instructional Technology: अनुदेशन तकनीकी की विशेषताएँ और सोपान

अनुदेशन तकनीकी की विशेषताएँ ( Features of Instructional Technology )

(i) अनुदेशन तकनीकी का प्रमुख आधार सूचना प्रदान करना है। 

(ii) यह एक सार्थक विद्यालयी अधिगम है। 

(iii) यह अधिगम के सिद्धान्तों पर आधारित होती हैं। 

(iv) यह केवल ज्ञानात्मक पक्षों को विकसित करती है, भावानात्मक और क्रियात्मक पक्षों को नहीं।


अनुदेशन तकनीकी के सोपान ( Steps of Instructional Technology )


अनुदेशन तकनीकी के सोपान निम्न हैं 

(i) अनुदेशक सामग्री का चयन करना। 

(ii) विभिन्न विधियों, प्रविधियों, युक्तियों तथा दृश्य श्रव्य का प्रयोग कर विषय को प्रस्तुत करना। 

(iii) आदर्श शिक्षण-प्रशिक्षण। 

(iv) सुधार के सुझाव। 

(v) मूल्यांकन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top